100TOPNEWS

July 2, 2024

Best places to visit in monsoon
INDIA, MORE

Best Places to Visit in Monsoon to Make Your Eyes Bliss

Hey! Dear travellers out there , Monsoon has arrived and it is the best time to vacate your holidays and get a lifetime experience in India. It will surely leave you stunned. The mountains and the hill stations are fully covered with the lush greenery, the lakes are overflowing with the sparkling water inside it and the heavenly waterfall sceneries can surely make you fall in love with the beauty and the heritage of India. so what are waiting for -pack your bag now and set out to enjoy this from the front . Don’t wait to visit the best destination in india with your family,this monsoon. Best places to visit in monsoon in India If you are confused about where to start exploring the beauty of India’s monsoon. Here are the lists of all the places that must be in your bucket list: 1) Darjeeling , West Bengal Do you want to see the Himalayas closely during your trip? If yes then Darjeeling can be the best option for you . Darjeeling is known as “The Queen of Himalayas “. It is the best place to be during monsoon. It’s tea garden and the insane view can melt your heart to be there for lifetime. The cool weather and mountain,and the greenery around there add cherry to the charm . It is kid’s favourite holiday destination. We’re sure your family going to love it, and enjoy their stay at the fullest. 2) Lonavala, Maharashtra Just 86 km far from Mumbai, lonavala is weekend destination for every mumbaikar. It can be yours too. The best time to visit is June to September, during monsoon season, when surroundings come alive in beautiful lush greenery, and the lakes get filled up to the brim with the rain. Lonavala is a romantic ecape from the chaotic noise of city life. The mesmerizing waterfall and famous khandala hills and monkey points attract the visitors here. 3) Goa , Goa Goa is not all about beaches .The bustling Party Capital of India, Goa is one destination that all of us surely dream of visiting at least once in our lifetime. The church , fort beside beaches and amidst greenery are main attraction here. You can explore the Dudhsagar falls discover the charm of Aguada fort. Parra road ,baga beach ,lavish resorts are worth to visit once and again. 4) Mount Abu , Rajasthan If you want to experience the seren music of rain then mount Abu can be the place for you to have the best monsoon memories .Serving as a source of comfort from the sultry dessert climate of Rajasthan, Mount Abu, the state’s only hill station stands at a height of 1722 metres above sea level, and is embraced by lush green hills of the Aravalli range. Places to visit in Mount Abu include waterfalls, lakes, forests, temples and scenic spots for sightseeing. Standing at 1722 m above the sea, Mount Abu is the only hill station in Rajasthan. 5) Wayanad, Kerala Wayanad is known as ‘God’s own country’,Kerala. Wayanad hosts a three day monsoon festival known as splash. If you are looking lush tea garden or intrested in trekking in Wayanad during rainy season, then we are sure you will not be disappointed at all. There is no doubt that Wayanad is one of the best hill stations and a picture-perfect place to visit during monsoons in South India. 6) Laddakh, Jammu and Kashmir Ladakh is famous for its snow-glaciers, high-altitude trekking routes, magnificent mountain peaks, stunning lakes, and scenic beauty. The region is also rich in Buddhist culture and history. In Ladakh, you can see many ancient and rich Buddhist monasteries. Ladakh Festival takes place from 17th to 27th September every . It’s a spectacle of a show and a must visit! This cold desert of India is sure on the list of many travelers and it truly lives up to its expectations. With its numerous mountain passes, sparkling lakes with crystal clear water surrounded by snow-covered mighty mountains, it is simply magical. This place is a must visit in summers and post-monsoons as the roads are clear for travel unlike in winters. This is one of the best places to visit in monsoon in India for couples. Attractions: Ladakh Festival Tour, Stroll around the Pangong lake which rightly means long, narrow, enchanted lake in Tibetan, play with snow at Changla pass, and seek blessings at the Thiksey monastery. Plan your bike trip as soon as possible to enjoy the beauty of Laddakh this monsoon.  

IPO Stock market today
BUSINESS, INDIA, MORE

Stock market today : सुनहरा मौका,स्टील वायर निर्माता बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO खुला,745 करोड़ रुपए के नए शेयर खुलेंगे

Stock market today : : स्टील वायर निर्माता बंसल वायर इंडस्ट्रीज अपनी पहली आईपीओ खोलने जा रही हैं।बंसल ग्रुप की तरफ से जारी हुए शेयर में कोई भी पुराने IPO शामिल नही होगा,745 करोड़ रुपए की कीमत के सभी नए शेयर जारी होगे।इन शेयरों की कीमत 243 रुपये से 256 रुपये के बीच होगी।वही न्यूनतम लॉट साइज 58 रुपए प्रति शेयर होगा।गैर-पेशेवर बाजार प्रतिभागी को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा। IPO को 3 जुलाई से 5 जुलाई तक के लिए खोला जाएगा। जिसमें आधारशिला निवेशक 2 जुलाई को बोली लगाएंगे।8 जुलाई को कंपनी अपने आईपीओ के आवेदकों को शेयर वितरित करेगी तथा कंपनी 10 जुलाई 2024 को सूचीबद्ध होगी। कंपनी इस धनराशि का उपयोग कर्ज चुकाने,कंपनी के दिन-प्रतिदिन के खर्चों को पूरा करने तथा अन्य व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए करेंगे। बंसल ग्रुप अपना नया प्लांट लगा रहा श्री लक्ष्मण बंसल के द्वारा बनाया गया बंसल ग्रुप्स एक पारिवारिक व्यवसाय है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टेनलेस स्टील और स्टील के वायर बनाने वाली कंपनी है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज,बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड के द्वारा 3,000 से अधिक SKU की पेशकश की गई थी। इसमें करीब 2,000 स्टॉक कीपिंग यूनिट खुद बंसल वायर ऑफ़र करती है और उनकी सहायक कंपनी 1,500 SKU ऑफ़र करती है। कंपनी मुख्यतया हाई कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (लो कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर बनाती है।ये कंपनी दादरी में भी अपना एक नया प्लांट लगा रही है। क्या है फ्लोर प्राइस बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयरों का फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 48.60 गुना और कैप प्राइस 51.20 गुना है। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 58 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 58 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। किनके लिए कितने शेयर रिजर्व बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% शेयर आरक्षित किए हैं। इसमें गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व हैं। बंसल ग्रुप के नाम दर्ज है देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन का प्रबंधन वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2021 के 1,480.41 करोड़ रुपये से 28% बढ़कर 2,422.56 करोड़ रुपये हो गई,जबकि कंपनी की प्रोफिट आफ्टर tax (पीएटी) वित्त वर्ष 2021 के 40.46 करोड़ रुपये से 21.7% बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 59.93 करोड़ रुपये हो गया है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन,जो अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से प्रसिद्ध है, भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन है।इस स्टेशन का प्रबंधन बंसल ग्रुप के द्वारा किया जाता है ।

United Nations
WORLD, MORE

United Nations : दोहा में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होकर तालिबान को क्या हासिल हुआ

United Nations : तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर पूरी तरह से काबिज हो गया है. लेकिन उसके बावजूद भी दुनिया के किसी भी देश ने तालिबान सरकार को मान्यता नही दी है. अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर कई बार संयुक्त राष्ट्र बैठकें कर चुका है. लेकिन अभी तक तालिबान की ओर से इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया गया था. इस बीच UN ने कतर की राजधानी दोहा में 25 देशों के साथ एक बैठक की. जिसमें इस बार तालिबान की सरकार के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. संयुक्त राष्ट्र की इस मीटिंग में शामिल होने से पहले ही तालिबान ने शर्त रखी थी कि अफगान महिलाओं के प्रतिनिधियों को इस बैठक से बाहर रखा जाएगा. नतीजन संयुक्त राष्ट्र को तालिबान की बातों को मानना पड़ा. इसके बाद ही तालिबान ने अपने प्रतिनिधि को दोहा में हुई इस बैठक में जाने की अनुमति दी. किस विषय पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने बुलाई बैठक इस बैठक के आयोजन से पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने स्पष्ट कर दिया था कि यह बैठक तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए नहीं की जा रही है. अफगानिस्तान की धरती पर तालिबान के वापसी के बाद पश्चिमी देशों के साथ महिलाओं के अधिकारों पर नजर रखने वाले विश्व के कई संगठनों ने तालिबान सरकार का विरोध किया है. उधर तालिबान ने पहले ही अपनी शर्त रखी थी कि इस बैठक में महिला अधिकारों पर बात नहीं होगी. दोहा में हुई इस बैठक के दौरान अफगानिस्तान में मानवीय संकट, ड्रग तस्करी समेत और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई है. अफ़गानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान के सामने क्या मांग की संयुक्त राष्ट्र की बैठक में तालिबान से महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में शामिल करने का अनुरोध किया गया है. दोहा में हुई इस बैठक की अध्यक्ष रोजमेरी डिकार्लो ने मंगलवार को बताया कि तालिबान अधिकारियों को सूचित किया गया कि महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए.

budget 2024
INDIA, BUSINESS

BUDGET 2024 : बजट में F&O ट्रेडिंग में बढ़ सकता है 30% तक टैक्स,निवेशकों पर बढेगा का बोझ

BUDGET 2024 :  बजट के आने के बाद कयास लगाई जा सकती हैं, कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में पेश होने वाले बजट में F&O पर टैक्स बढ़ सकता है।इससे रिटेल इन्वेस्टर्स के एफएंडओ सेगमेंट के प्रति झुकाव पर अंकुश लगेगा, जो रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब बनने का लेकर ट्रेडिंग करते हैं और अपना नुकसान करा बैठते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो वित्त मंत्रालय आगामी केंद्रीय बजट में वायदा और विकल्प (F&O) लेनदेन पर अधिक कर लगाने की योजना बना रहा है। प्रस्तावित परिवर्तनों में इन लेनदेन को ‘गैर-सट्टा व्यवसाय आय’ से ‘सट्टा आय’ के रूप में पुनर्वर्गीकृत करना और उन पर संभावित रूप से TDS लगाना शामिल है।। F&O से होने वाले मुनाफे पर अब लॉटरी जीतने या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से होने वाली कमाई जैसा ही 30% का फ्लैट टैक्स लग सकता है। सरकार एफएंडओ ऑप्शंस से हुई इनकम को लॉटरी या क्रिप्टोकरेंसी से हुई कमाई मान सकती है।सरकार ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कारोबार में तेजी से बढ़ते घाटे को लेकर चिंता जताई थी। कई लोग एफएंडओ में पैसा लगा रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार अब एफएंड से होने वाली कमाई को व्यापारिक आय की जगह सट्टेबाजी आय की केटेगरी में लाने पर विचार कर रही है। इसका मतलब है कि F&O से होने वाले मुनाफे पर अब लॉटरी जीतने या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से होने वाली कमाई जैसा ही 30% का फ्लैट टैक्स लग सकता है। विकल्पों पर एसटीटी एक अप्रैल से पहले ही बढ़ चुका फ्यूचर्स और ऑप्शंस के कॉन्ट्रैक्ट्स की खरीद-बिक्री पर एसटीटी लगता है। अभी हाल ही में इसमें बढ़ोतरी हुई थी। 1 अप्रैल से ऑप्शंस पर एसटीटी को 0.05 फीसदी से बढ़ाकर 0.0625 फीसदी कर दिया। अभी इक्विटी डिलीवरी पर बाय और सेल, दोनों साइट एसटीटी 0.1 फीसदी लगती है। इक्विटी इंट्रा-डे में सेल साइड पर यह 0.025 फीसदी, इक्विटी फ्यूचर्स पर यह 0.0125 प्रतिशत, इक्विटी ऑप्शंस पर 0.0625 प्रतिशत और एक्सरसाइज पर 0.125 प्रतिशत है। 20 साल पहले लाया गया था एसटीटी बाजार नियामक सेबी लगातार रिमांड दिलाता रहता है कि 10 में से 9 ट्रेडर्स को F&O में घाटा होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि एसटीटी में बढ़ोतरी की जाती है तो इससे कुछ कमी आएगा। एसटीटी आज से 20 साल पहले वर्ष 2004 में आया था। स्टॉक मार्केट से जुड़े जो भी आदान प्रदान होता हैं,उसमे यह लगाया जाता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 में इसे 27625 करोड़ रुपये की एसटीटी मिल सकती है।

India Pakistan relations
INDIA, MORE, WORLD

India-Pak News : पाकिस्तान से आई जंग के दौरान लापता हुए सैनिकों की लिस्ट, रिहाई की कर रहा है मांग

India-Pak news : पाकिस्तान ने सोमवार को 1965 और 1971 जंग के दौरान लापता हुए अपने सैनिकों की लिस्ट सौंपी है. इस लिस्ट में 38 सैनिकों के बारे में जानकारी दी गई है. पाकिस्तान का मानना है कि युद्ध के दौरान ये सभी पाकिस्तानी सैनिक भारत के हिरासत में पहुच गए हैं. इसके आलावा दोनों देशों की जेलों में बंद नागरिकों की लिस्ट भी एक दूसरे से साझा की गई है. इस लिस्ट में अधिकतर मछूआरे शामिल हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को लिस्ट के माध्यम से बताया गया है कि यहां 452 पाकिस्तानी कैदी मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक वहां भारत के 254 भारतीय कैदी जेल में बंद हैं. भारत और पाकिस्तान (India Pak news) के बीच कैदियों की जानकारी साझा करने का प्रचालन 2008 से जारी है. प्रत्येक साल जनवरी और जुलाई की 1 तारीख को दोनों देशों के द्वारा कैदियों की लिस्ट जारी की जाती है. पाकिस्तान कैदियों की रिहाई की कर रहा है मांग भारत में सजा काट रहे पाकिस्तानी कैदियों की पाकिस्तान का विदेश कार्यालय रिहाई की मांग रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि जो पाकिस्तानी शारीरिक रूप और मानसिक रूप से कमजोर हो गये हैं, उनकों अब रिहा कर देना चाहिए. पिछले साल 2023 में भारत ने 62 और इस साल अब तक 4 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर चुका है. भारत की सीमा को पार करना चाहता था पाक नागरिक फायरिंग में हुई मौत बीती रात एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सरहद को पार करने की कोशिश कर रहा है था. भारत के बीएसएफ जवानों ने उसे अलर्ट किया और रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. जिससे मजबूरन भारतीय जवानों को फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें उसकी मौत हो गई. तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन कुछ सिगरेट मिलें हैं. इसके पहले 26 जून को भारतीय जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Modi 3.0
WORLD, INDIA

Modi 3.0 : आतंकवाद का एक-एक देश करेगा निंदा.. भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर अमेरिका ने दी टिप्पणी

Modi 3.0 : 5 अगस्त 2019 को भारतीय संसद द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में गिरावट देखी गई है. इस बीच अब भारत-पाकिस्तान के संबंधों को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल की ओर से एक टिप्पणी आई है. उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के देश आतंकवाद की निंदा जरूर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी देश का अपने पड़ोसी के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का स्वागत करते हैं. वहीं भारत का उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगातार संबंध तो खराब हो रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में पहले ही कह चुके हैं कि वह पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. पीएम मोदी के इसी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध वाले बयान का जवाब देते हुए अमेरिका के प्रधान उप प्रवक्ता पटेल ने कहा की दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद का विरोध जरूर करेगा. पटेल से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह भी पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बीच अमेरिका अपने आप को कहा देखता है. जिसको लेकर पटेल ने स्पष्ट किया कि वार्ता दायरा और चरित्र दोनों पड़ोसियों को मिलकर तय करना है. भारत और अमेरिका के बीच गहरे हो रहे हैं संबंध वेदांत पटेल ने भारत अमेरिका के संबंधों के बारे में भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि भारत के साथ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अमेरिका अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है. पटेल का मानना है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों और सुरक्षा सहयोग में संबंध काफी गहरे हुए हैं. भारत अमेरिका के बीच संबंधों को मिलेगी गति – अमेरिकी रक्षा मंत्री अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत और अमेरिका के बीच गहरे होते संबंध की सराहना किया है. उनका कहना है कि यह रिश्ता समान दृष्टिकोण और समान मूल्यों पर आधारित है और संबंधों को मजबूत करने में न केवल गति मिलेगी बल्कि इसमें और तेजी भी आएगी.

russia ukraine war
INDIA, WORLD

Ripples of War : यूक्रेन युद्ध कैसे दुनिया में नई विश्व व्यवस्था को आकार दे रहा है, 3 साल बाद क्या है रूस की स्थिति

Ripples of War :  रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है. फरवरी 2022 में जब रूस ने पहली बार यूक्रेन पर हमला किया तो माना जा रहा था कि रूस जैसा शक्तिशाली देश 2 लाख से भी कम सैनिक वाले देश यूक्रेन पर शीघ्र विजय हासिल कर लेगा. रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उम्मीद थी कि जैसे उन्होंने 2008 में जॉर्जिया और 2014 में क्रीमिया में किया था वैसी ही जीत यूक्रेन पर भी हासिल कर लेंगे. यूक्रेन की मदद के लिए पश्चिमी देशों की ओर से सैन्य सहायता, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय भाड़े के सैनिक भेजे गए, जिसका परिणाम रहा की रूस को भी अपने मित्रवत देशों की ओर मदद के लिए झुकना पड़ा. अमेरिका के दुश्मन देशों से रूस बढ़ा रहा है दोस्ती युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने पहले चीन से अपने रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दिया तो वहीं 24 साल में पहली बार पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे पर गए. जहां उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की. यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के पश्चात रूस उन देशों के आगे अपने दोस्ती के हाथ फैला रहा है जिन देशों का अमेरिका के साथ तनाव चल रहा है. रूस यूक्रेन के बीच शुरू हुआ युद्ध अब केवल दो देशों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इस युद्ध की वजह से दुनिया तीन धड़ों में बटनी शुरू हो गई है. कई देश यूक्रेन के पक्ष में है तो कई देश रूस के सहयोग में. भारत जैसे कई देश अभी भी निष्पक्ष बने हुए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध में पश्चिम की रणनीति क्या है रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को टिके रहने के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ सैन्य सहायता भी पश्चिमी देशों की ओर से पहुंचाई जा रही है. इसी वर्ष 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. जिसमें एक बार पुनः बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होने वाला है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव का असर यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता पर भी देखने को मिल सकता है. प्रतिबंधों का रूस पर प्रभाव रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए यूक्रेन युद्ध के बाद कई तरीके के प्रतिबंध लगाए गए. यूरोप के देशों ने रूस से आने वाली ऊर्जा की खरीदारी में कटौती की. लेकिन रूस ने इन देशों को छोड़कर भारत चीन और ब्राजील जैसी बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को भारी छूट पर कच्चे तेल की सप्लाई शुरू कर दिया. इतना ही नहीं इन कच्चे तेलों की सप्लाई के लिए रूस ने खुद की शिपिंग जहाज का एक बेड़ा भी इकट्ठा कर लिया. रूस डॉलर की जगह अन्य मुद्राओं की ओर रुख करने लगा. मुख्य रूप से रूस ने चीनी मुद्रा युआन को अपनाया. रूस यूक्रेन युद्ध का विश्व पर प्रभाव युद्ध शुरू होने के बाद रूस के दो पड़ोसी देश स्वीडन और फिनलैंड अपनी सुरक्षाओं को मजबूती देने के लिए नाटो में शामिल हो गए. रूस कई वर्षों से यूरोप के देशों के साथ अपने आर्थिक संबंध मजबूत बनाने की कोशिश में लगा था जो इस युद्ध की वजह से अब टूट चुका है. रूस का उसके पड़ोसी देशों पर पकड़ कमजोर हो रही है. इस युद्ध की वजह से रूस के कई पड़ोसी देश नाटो में शामिल होने की कतार में खड़े हैं.

Scroll to Top