100TOPNEWS

July 6, 2024

PM Modi
WORLD, MORE

PM Modi ने Starmer को दी बधाईं, Rishi Sunak को भी भेजा संदेश

PM Modi : ब्रिटेन की राजनीति में 14 साल के बाद बड़ा उलटफेर हुआ है. 5 जुलाई को चुनाव के परिणाम के कुछ घंटों बाद ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए हार की जिम्मेदारी ली है. 61 वर्षीय कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. स्टार्मर को एक तरफ जीत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश दिया है तो साथ ही पीएम मोदी ने भारतवंशी ऋषि सुनक को भी अपना पैगाम भेजा. ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय पीएम मोदी ने ट्वीट करके स्टार्मर को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की आशा करता हूं. ऋषि सुनक की पार्टी को 120 सीटें मिली पीएम मोदी ने ऋषि सुनक के कार्यकाल के बीच मजबूत हुए भारत और ब्रिटेन के संबंधों पर भी टिप्पणी करते हुए उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि ब्रिटेन के राजनीति में आपके लीडरशिप और कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे हुए संबंधों के लिए ऋषि सुनक आपको धन्यवाद. आपको और आपके परिवार को आगामी भविष्य के लिए मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं बीते कल चुनाव में लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को पराजित किया. लेबर पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए कुल 650 सीटों में से 412 सीट पर दर्ज की. वही ऋषि सुनक की पार्टी 120 सीटों पर ही विजय प्राप्त कर सकी. स्टार्मर ने भी की ऋषि सुनक की तारीफ बड़े अंतराल से जीत के बाद देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए अपने स्पीच में पूर्व पीएम ऋषि सुनक को लेकर स्टार्मर ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आपने बहुत मेहनत की, मैं आपकी मेहनत को सम्मान और सलाम करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अब काम करने का समय आ गया है. जिन्होंने हमें वोट दिया हो चाहे ना दिया हो हम सभी के लिए काम करेंगे. ब्रिटेन को मजबूत बनाने के लिए हम एक-एक ईंटों को फिर से जोड़कर तैयार करेंगे.    

airtel
TECH, MORE

क्या सच में हुआ Airtel का डेटा लीक? कंपनी ने दिया ये बड़ा बयान

अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो यह खबर आपको डरा सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक खबर सामने आई है जिसमें Airtel पर साइबर अटैक का मामला सामनें आया है। Airtel ने इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। Bharti Airtel ने बड़े पैमाने पर डेटा उल्लंघन के दावों का खंडन किया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 375 मिलियन भारतीय उपयोगकर्ताओं का डेटा डार्क वेब पर बिक्री के लिए था, यह कहते हुए कि “यह निहित स्वार्थों द्वारा Airtel की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के एक हताश प्रयास से कम नहीं है।” Airtel के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को IANS को बताया, “एक रिपोर्ट चल रही है जिसमें आरोप लगाया गया है कि Airtel ग्राहक डेटा से समझौता किया गया है। जिसको लेकर हमने पूरी जांच की है और पुष्टि की है कि Airtel सिस्टम से किसी भी तरह का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।” हैकर ग्रुप का नाम ‘xenZen’बताया जा रहा है। इसी ग्रुप के अकाउंट से डार्क वेब पर डाटा को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।जिसमें इस डाटा की कीमत 50,000 डॉलर यानि 41 लाख रुपये तक तय की गई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स के निजी हैंडल से पोस्ट करके दावा किया है चाइनीज हैकर्स ने Airtel के सर्वर में सेंध लगाई है और करीब 37 करोड़ यूजर्स का डेटा ले लिया है। जिनमें उनके फोन नंबर, ईमेल, पता, जन्म तिथि, पिता का नाम और आधार नंबर शामिल हैं, कथित तौर पर डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे।  

error: Content is protected !!
Scroll to Top