100TOPNEWS

July 8, 2024

Heavy Rain In Mumbai
INDIA, MORE

Heavy Rain In Mumbai : मुंबई में भारी बारिश के चलते 50 से ज्यादा उड़ाने हुई रद्द, ट्रेन भी हुई ठप

Heavy Rain In Mumbai : भारत की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर मुंबई में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. जिससे कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई है. कई ट्रेन सेवाओं को आगामी निर्देश तक के लिए रोक दिया गया है. ट्रेन ही नहीं हवाई उड़ाने भी रोक दी गईं हैं. भारी बारिश ने तेजी से दौड़ती मुंबई को पूरी तरह से ठप कर दिया है. सोमवार को सुबह 1 बजे से 7 बजे के बीच 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही अभी भी मौसम विभाग की ओर से मुंबई, ठाणे पालघर और कोंकण एरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के MCMCR में 24 घंटे में सबसे अधिक 315 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 50 से ज्यादा हवाई उड़ाने हुई कैंसिल भारी बारिश और मौसम ख़राब होने के चलते कई एयरलाइन्स कम्पनियों ने अपनी उड़ाने रोक दी हैं. साथ ही एयरलाइनों के द्वारा अपने यात्रियों को सूचित करने के लिए एक्स पर पोस्ट साझा की गई. जिसमें उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि हवाई अड्डे के लिए अपने घरों से रवाना होंने से पहले अपनी जहाजों की उड़ानों की स्थिति को जांच लें. पिछले घंटों में इतना ज्यादा बारिश हो गई है कि सड़कों पर लम्बी दूरी तक जाम लग गये हैं. ट्रेन की पटरियां पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं. आकड़ों के मुताबिक मुंबई में प्रतिदिन लगभग 30 लाख लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. रेलवे अधिकारी के मुताबिक बारिश के रुक जाने के दो घंटे के बाद ही पुनः कोई फैसला लिया जा सकता है. लेकिन मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त किया है. भारी बारिश के चलते पूरे शहर के अन्दर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. बचाव टीमों को नागरिकों की सुरक्षा के अलर्ट कर दिया है.

Pakistan news
MORE, WORLD

Pakistan news : पाकिस्तान में पिता ने अपनी बेटी को जिन्दा दफनाया, वजह जानकर हो जायेंगें हैरान

Pakistan news : पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रान्त से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक एक पिता ने अपनी मात्र 15 दिन की बेटी को जिन्दा दफना दिया है. जिस बेटी को दुनिया में आये हुए महज 15 दिन ही हुए थे आखिरकार उसने कौन सा ऐसा जुर्म कर दिया कि उसको अपने ही पिता के हाथों सजाएं मौत मिल गई. आरोपी पिता को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. बेटी की मौत के पीछे अपराधी पिता ने आर्थिक तंगी को वजह बताया है. उसने कहा है कि वह नवजात का आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करा पा रहा था. आरोपी का नाम तैयय्ब है. तैयय्ब के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने बताया है कि सबसे पहले उसने नवजात शिशु को एक बोरी में रखा था जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में उसने कब्र खोद कर उसे मिट्टी के नीचे दफना दिया. पाकिस्तान में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही अब बच्ची का पोस्टमार्टम किया जायेगा जिसके लिए उसे कब्र से खोदना पड़ेगा. इस प्रक्रिया में अदालत की मंजूरी ली जाएगी. उधर पाकिस्तान में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है, जिससे पाकिस्तान में अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पाकिस्तान की बहुत बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है. इसी वजह से अपराध का जन्म हो रहा है. पति पत्नी ने मिलकर 13 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुर्व्यवहार पाकिस्तान के लाहौर से एक 13 वर्षीय घरेलु कामगार बच्ची के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर डिफेन्स बी क्षेत्र में एक पति – पत्नी मिलकर उनके घर में काम करने वाली 13 वर्षीय बच्ची के कपड़े उतरवाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी उसकी पत्नी की खोज जारी है . पीड़ित की माँ ने बाताया है कि उसके बेटी के ऊपर पहले चोरी का आरोप लगाते फिर उसे निर्वस्त्र कर देते थे.

Kamala Harris vs Donald Trump
WORLD, MORE

Kamala Harris vs Donald Trump : क्या कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में हरा सकती हैं, सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

Kamala Harris vs Donald Trump : इस साल नवम्बर महीने में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इस चुनाव में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जबरजस्त मुकाबला होने के अनुमान लगायें जा रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के प्रमुख्य उम्मीदवार जो बाइडेन हैं और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप हैं. डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कहा जा रहा है, वह इस चुनाव को जीतने में बाइडेन से मजबूत स्थति में हैं. लेकिन इस बीच कमला हैरिस के नाम ने रिपब्लिकन पार्टी की चिंताओं में इजाफा करना शुरू कर दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता बाइडेन के कमजोर होने के चलते, हैरिस को समर्थन देने की बात कह रहे हैं. बाइडेन राष्ट्रपति बनने की दौड़ में बने हुए शीर्ष डेमोक्रेट्स नेता का कहना है कि यदि बाइडेन को बढ़ते दबाव के चलते पीछे हटना पड़ता है तो 2024 के चुनाव में मौजूदा उपप्रधानमंत्री कमला हैरिस मुख्य उम्मीदवार के रूप में ट्रंप के सामने चुनावी मैदान में उतरेंगी. लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि बाइडेन राष्ट्रपति बनने की दौड़ में बने हुए हैं. इस बीच बाइडेन भी स्वीकार कर चुके हैं कि पिछले हफ्ते हुई ट्रंप के सामने डिबेट में कमजोर हो गये थे. इस बार होने वाले चुनाव में अगर कमला हैरिस प्रमुख उम्मीदवार के रूप आती हैं और चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगीं. हैरिस को लेकर क्या कहतें हैं सर्वेक्षण हाल ही में हुए सर्वेक्षणों के मुताबिक हैरिस ट्रम्प के सामने बिडेन से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.इसी महीने 2 जुलाई को CNN की पोल में बताया गया कि ट्रम्प बाइडेन से 6 प्रतिशत ज्यादा वोट अर्जित कर सकते हैं. ट्रंप को 49 % और बिडेन को 43 % वोट मिलने के अनुमान है. वहीं हैरिस और ट्रंप के बीच यह वोटों का मार्जिन केवल 2% का बताया जा रहा है. हैरिस को 45% और ट्रंप को 47% वोट मिलने का अनुमान है. बाइडेन की पार्टी के नेता बाइडेन के पीछे हटने की परिस्थिति में उनकी जगह पार्टी के अन्दर कमला हैरिस को सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं.

Jagannath Puri Rath Yatra 2024
INDIA, ASTRO

Jagannath Puri Rath Yatra 2024 : क्या है इस मंदिर का राज वैज्ञानिक भी देखकर हैरान

Jagannath Puri Rath Yatra 2024 : ओडिशा के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है। माना जाता है कि यहां के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं के बिगड़े काम सवर जाते हैं। हर साल भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती है जिसका भक्तों को खास इंतजार रहता है और इनका पालन वे भाव के साथ करते हैं। इस साल इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ 7 जुलाई से हो रहा है। जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन 10 दिन तक चलता है। कहते हैं कि रथ यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिल जाता है। रथयात्रा को उन लोगो के लिए विशेषकर निकाली जाती है जो पूरे वर्षभर मंदिर में प्रवेश नहीं पा सके हैं, इसलिए उन्हें भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो। आइए जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ,जगन्नाथ पुरी सबसे पवित्र धामों में से एक है। यह धाम भगवान विष्णु के एक रूप श्री जगन्नाथ जी को समर्पित है। उनके साथ ही इस स्थान पर उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा भी वास करते हैं। जगन्नाथ धाम के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं कहते हैं कि पुरी वो जगह है जहां भगवान श्री कृष्ण का ह्रदय धड़कता है। मान्यता यह भी है की इस स्थान पर भक्तो की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है। इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्यों को जानना बेहद ज़रूरी है जो इस प्रकार हैं। आज भी धड़कता है श्री कृष्ण का ह्रदय पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहते हैं कि श्रीजी का ह्रदय आज भी जीवित है और वो यही जगन्नाथ धाम में वास करता है एव धड़कता है। यह भी कहा जाता है की श्री कृष्ण ने जब अपने शरीर को त्यागा था तब पांडवों ने उनका अंतिम संस्कार किया था। शरीर के जलने के बाद भी उनका हृदय जला नही इसलिए पांडवों ने उनके हृदय को पवित्र नदी में प्रवाहित कर दिया। ऐसा माना गया है जब हृदय को नदी में प्रवाहित किया गया तब वह लठ का रूप ले लिया। जिसकी जानकारी श्रीकृष्ण ने राजा इंद्रदयुम्न को सपने में दी, इसके बाद राजा ने लट्ठे से भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी की मूर्ति को बनाने का निर्माण कार्य विश्वकर्माजी जी को सौंपा। क्यूं अधूरी है जगन्नाथ धाम की तीनों मूर्तियां देखा गया है कि जगन्नाथ धाम की तीनों मूर्तिया अभी भी अधुरी हैं। अभी भी वे मूर्तियां बिना हाथ ,पैर, पंजे की ही हैं। ऐसा कहते हैं कि जब राजा ने विश्वकर्मा जी को मूर्ति बनाने का कार्य सौंपा तो उन्होंने राजा के सामने एक शर्त रखी कि जिस स्थान पर वें मूर्ति बनाएंगे उस स्थान पर कोई भी नही आएगा अगर कोई उस स्थान में प्रवेश करता है तो वहीं वह निर्माण कार्य रोक देंगे । राजा ने विश्वकर्मा जी की बात तुरंत मान ली क्योंकि वे उसे बनवाने के लिए बहुत उत्साहित और भावुक थे। इसके बाद विश्वकर्मा जी उन मूर्तियों को बनाने के कार्य में लग गए। उनके इस दिव्य कार्य की आवाज दरवाजे के बाहर तक आती , जिसे राजा रोजाना सुनकर संतुष्ट हो जाते थे, लेकिन एक दिन अचानक से आवाजें आना बंद हो गईं, जिस कारण राजा इंद्रदयुम्न सोच में पड़ गए और उन्हें ये लगा कि मूर्तियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस गलतफहमी में उन्होंने दरवाजा खोल दिया, शर्त के अनुसार दरवाजा खुलते ही विश्वकर्मा भगवान वहां से ओझल हो गए, जबकि प्रतिमाएं तैयार नहीं हुई थीं। लोगों का ऐसा मानना है कि तभी से ये मूर्तियां अधूरी हैं और इन तीनों मूर्तियों के हाथ पैर-पंजे नहीं होते हैं।

Israel-Hamas war
WORLD, MORE

Israel-Hamas war : अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रहेगी हमास से लड़ाई, गाजा युद्ध विराम समझौते को लेकर नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान

Israel-Hamas war : हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध (Israel-Hamas war) को नौ महीने बीत चुकें हैं, लेकिन अभी भी गाजा में बम धमाकों के शोर थमें नहीं हैं. इजराइल पर युद्ध विराम का दबाव बनाया जा रहा है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री का युद्ध रोकने को लेकर एक बड़ा बयान आया है. प्रधामंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा है कि गाजा में युद्ध विराम समझौते होने के बावजूद भी इजराइल को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति तक लड़ाई जारी रखने की अनुमति होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिकी योजनाओं पर फिर से बातचीत शुरू होने के उम्मीद है. मई के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने तीन चरणीय योजना को प्रस्तुत किया था, जिसमें इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क़तर और मिस्त्र के मध्यस्थता करने की बात कही गई थी. इस योजना का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करना और गाजा में बंधक बनाये गए 120 इजराइली सेना को मुक्त कराना है. उधर हमास इजराइल के सामने झुक गया है. हमास की पहले शर्त थी कि इजराइल स्थाई रूप युद्ध विराम पर सहमत हो. उसके बाद ही वह किसी बैठक में हिस्सा लेगा और किसी समझौते पर सहमत होगा. लेकिन अब हमास के एक सूत्र ने रॉयटर्स को उसकी पहचान ना उजागर करने की शर्त पर बताया है कि अब हमास बातचीत करके हल निकालने के लिए तैयार है. अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रहेगी लड़ाई (Israel-Hamas war)- इजराइली प्रधानमंत्री इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुलकर कहा है कि किसी भी समझौते में वह तभी सहमत होंगे, जब इजराइल को उसके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लड़ाई जारी रखने की छूट दी जाएगी. युद्ध की शुरुआत में इजराइल ने अपने लक्ष्यों को परिभाषित किया था. जिसके मुताबिक हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करना है. साथ ही बंधको को रिहा कराना शामिल है. नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि जिस योजना पर इजराइल सहमत हुआ है, उसके मुताबिक इजराइल को (Israel-Hamas war) युद्ध के अन्य उद्देश्यों की प्राप्ति में बिना किसी परिवर्तन के बंधकों की रिहाई होगी.

Robot suicide
WORLD, MORE

Robot suicide : दक्षिण कोरिया में रोबोट ने की आत्महत्या, दुनिया की यह है पहली घटना, शुरू हो गई इस पर बहस

Robot suicide : विज्ञान दुनिया में बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. जिस काम को करने के लिए पहले जहां कई लोगों की जरुरत होती थी, आज उस काम को रोबोट अकेले कर रहे हैं. रोबोट विज्ञान की एक अहम खोज है. रोबोट के अन्दर वैसी तकनीक विकिसित किये जाने पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं, जैसी मानव का माइंड सोच सकता है. क्या रोबोट को भी थकावट लग सकती है, क्या रोबोट भी अपनी जिन्दगी से परेशान होकर आत्महत्या (Robot suicide) कर सकता है तो इसी जुडी दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक एक रोबोट ने आत्महत्या की है. यह रोबोट एक सिविल सेवक के रूप में कार्य करता था. यह घटना पिछले गुरूवार की है. काउन्सिल बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के सीढ़ी के नीचे रोबोट का टूटा हुआ शरीर एक कूड़े के ढेर में मिला है. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि रोबोट सीढ़ी के नीचे अजीब तरीके का व्यवहार कर रहा था. एक जगह पर काफी देर तक चक्कर लगा रहा था. और अचानक से वह सीढ़ी से नीचे गिर गया. रोबोट को लेकर दुनिया छिड़ गई है बहस यह रोबोट गुमी सिटी काउन्सिल में अगस्त 2023 से अपनी सेवाएं दे रहा था. यह मैकेनिकल हेल्पर का कार्य करता था. यह रोबोट बिना थके सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करता था. दक्षिण कोरिया में रोबोट का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के मुताबिक हर दस दक्षिण कोरियाई कर्मचारियों के लिए एक रोबोट की व्यस्था की गई है. रोबोट की अचानक हुई मौत पर दुनिया में बहस शुरू हो गई है. प्रश्न उठने लगे हैं, क्या रोबोट थक गया था, क्या उसके ऊपर काम का ज्यादा बोझ हो गया था, जिससे उसने आत्म हत्या को चुन लिया. फिलहाल रोबोट के टूटे पार्ट्स को एकत्र करके उसका विश्लेषण किया जा रहा है. आखिर किस वजह से रोबोट की मौत (Robot suicide) हुई है, जानने की कोशिश की जा रही है.

Scroll to Top