100TOPNEWS

July 10, 2024

Redmi 13 5G
TECH, INDIA

Realme,Oppo तथा Vivo के नाक में दम करने आ गया Redmi 13 5G! जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi कंपनी ने अपना बहु प्रेक्षित फोन रेडमी 13 5G भारत में लांच कर दिया है lजिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था ।फोन की लॉन्चिंग मंगलवार की दोपहर 12 बजे हुई है। Redmi 13 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का डिस्प्ले होगा. ये HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसका रेजोलूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है।इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटक्शन मिलती है।शाओमी रेडमी 13 5G में रियर पैनल पर एक शानदार ग्लास कवर भी मिल रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो, Redmi 13 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के है, ये वही चिपसेट है जिसका इस्तेमाल Redmi 12 5G में इस्तेमाल किया गया है। नया मॉडल Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS के साथ शुरू होगा,जो एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने का काम करता है। कैमरे के तौर पर Redmi 13 5G में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप होगा।इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल सेंसर होगा,जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर का है।सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया जाएगा। इस फोन में दमदार 5,030mAh की बैटरी दी है।जिसके साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है ।ये कहा जा सकता है कि आने वाला रेडमी फोन बाजार में पहले से मौजूद रियलमी, ओप्पो, वीवो ब्रांड के बजट फोन को कड़ी टक्कर देगा।ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंपनियों के कई फोन 15,000 रुपये वाले सेगमेंट में आते हैं। भंडारण और कनेक्टिविटी Redmi 13 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.4, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए चार्जिंग और डेटा ट्रांसफ़र की सुविधा दी गई है। अतिरिक्त सुविधाएं डिवाइस में कई तरह के सेंसर शामिल हैं: एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर। एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर फोन को घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Redmi 13 5G का माप 168.6×76.28×8.3 मिमी और वजन 205 ग्राम है। रेडमी 13 5G का लॉन्च Xiaomi के स्मार्टफोन लाइनअप में एक महत्वपूर्ण उन्नति का संकेत देता है, जो कि किफायती मूल्य के साथ शक्तिशाली हार्डवेयर का संयोजन करता है। Redmi 13 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें 6GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।वहीं 8GB + 128GB वेरिेंट की कीमत 15,499 रुपये है।इस मोबाइल फोन की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी।इसे Amazon India, Mi.com और शाओमी रिटेल से खरीदा जा सकेगा Redmi 13 5G पर मिल रहा है ये लॉन्च ऑफर Redmi 13 5G को लॉन्च ऑफर के तहत सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।यहां 1 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।यह ऑफर दोनों वेरिएंट पर लागू होगा।

BJP vs Congress
MORE, INDIA

BJP vs Congress : डीएमके की सरकार में तमिलनाडु राज्य में दलित सुरक्षित नहीं हैं – केंद्रीय मंत्री

BJP vs Congress : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने तमिलनाडु राज्य की डीएमके सरकार पर आरोप लगाया कि दलितों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहे हैं और अब तो इस शासन में राज्य में राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। मुरुगन ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में कहा कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वी पी दुरईसामी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शाम को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिलेगा और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करेगा।उस समय दुरईसामी सहित भाजपा की तमिलनाडु इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा,मई 2021 में जब से डीएमके की सरकार आई है तब से राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचारों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। एक सर्वे के अनुसार, राज्य में हर साल दलितों के खिलाफ अत्याचार के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने 2022 से दलितों के खिलाफ कथित अत्याचार की घटनाओं और राज्य में भाजपा नेताओं पर हमले और हत्या के मामले बताते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सरकार पूरी तरह से दोषी हैं। उन्होंने हाल ही में दलित नेता और बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई।केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार के शासन में राज्य में आम आदमी तो दूर राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं।डीएमके की सरकार में अनुसूचित जाति के नेताओं और लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है। द्रमुक सरकार में उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीएमके दावा करती है कि वह सामाजिक न्याय की अग्रणी है,लेकिन पार्टी इस विचार का पालन नहीं कर रही है। राज्य में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं के कारण सीएम स्टालिन को सामाजिक न्याय के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस पर भी निशाना साधा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उरुगन ने डीएमके की सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधते कहा कि जहरीली शराब त्रासदी पर पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठते हैं।जिसमें राज्य में कई लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा,कल्लाकुरिची की इस घटना की वजह से लगभग 70 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें से 40 प्रतिशत से अधिक लोग अनुसूचित जाति के थे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी वहां नहीं गए। वही प्रदेश उपाध्यक्ष दुरईसामी ने आरोप लगाया कि इसके अलावा इस वर्ग के साथ जातिगत भेदभाव,शारीरिक उत्पीड़न की भी घटनाएं हो रही हैं। 2022 में आई एक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के 22 पंचायत अध्यक्षों को उनके कार्यालयों में कुर्सी तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

US Election 2024
WORLD, MORE

US Election 2024 : अपनी ही पार्टी पर भड़के बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा

US Election 2024 : अमेरिका में इसी साल नवम्बर के महीने में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. सर्वे के मुताबिक जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जबरजस्त मुकाबला होने की उमींद जताई जा रही है. सर्वे की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया जा रहा है कि ट्रंप के सामने बाइडेन चुनाव में कमजोर नजर आ रहे हैं. लेकिन बाइडेन का दावा है कि होने वाले चुनाव में वह ट्रंप को हरा देगें. चुनाव से पहले राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच एक डिबेट भी हो चुकी है. इस डिबेट में ट्रंप का दबदबा देखने को मिला था. बाइडेन डिबेट में हार गए थें. कमजोर होते 81 वर्षीय बाइडेन को उनकी ही पार्टी के डेमोक्रेटिक सांसद पीछे हटने की सलाह दें रहे हैं. ट्रंप के सामने कमला हैरिस को ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है. अब बाइडेन इसी को लेकर अपनी पार्टी के सांसदों पर भड़क गए हैं और अपने गुस्से को जमकर जाहिर कर रहे हैं. बाइडेन एक स्टेटमेंट देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने वाला नहीं हूँ. सोशल मीडिया मंच एक्स पर बाइडेन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, हमारी टीम पहले कभी इतनी उत्साहित नहीं थी, यकीनन तौर पर हम ट्रंप को चुनाव में हराने वाले हैं. बाइडेन का एक विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल राष्ट्रपति बाइडेन से जुड़ा एक विडियो का कुछ अंश काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस विडियो में अपने स्टेटमेंट में एक छोटी सी गलती कर दी थी. बाइडेन ने आने वाले चुनाव 2024 की जगह 2020 बोल दिया था. उन्होंने कहा कि आने वाले 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगे. हालांकि उनकों फ़ौरन अंदाजा हो गया कि उन्होंने गलत बोल दिया और उन्होंने अपने वाक्य को सही करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में ट्रंप को हराएंगे. उनका यह विडियो अब तक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुकें हैं.

US News
WORLD, MORE

US News : USA में मानव तस्करी के मामलें के 4 भारतवंशी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 15 महिलाओं को किया था कैद

US News : टेक्सास के प्रिंसटन के कोलिन काउंटी से मानव श्रम तस्करी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 15 महिलाओं को कई महीने से बंधक बनाकर घर के अन्दर जबरन काम करने पर मजबूर किया जा रहा था. इस पूरे मामले में एक महिला समेत चार पुरुष शामिल थे. इन भारतवंशी पुरुषों में 24 वर्षीय चंदन दासिरेड्डी, 31 वर्षीय द्वारका गुंडा, 31 वर्षीय संतोष कटकूरी और 37 वर्षीय अनिल शामिल थे. पुलिस को जानकरी मिलने पर छापेमारी के दौरान 15 महिलाएं मौके पर मिलीं हैं. जिसके बाद पुलिस ने चार पुरषों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले से जुडी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस खबर की पुष्टि अमेरिका की न्यूज एजेंसी फॉक्स4 न्यूज डॉट काम के माध्यम से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामलें में संलिप्त 4 पुरुषों को मार्च में गिरफ्तार कर लिया था. अब जाँच के बाद उनके ऊपर मानव तस्करी का आरोप लगाया गया है. किस हालत में दिन काट रही थीं महिलायें छापेमारी के दौरान महिलाओं से जुडी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. इस मामलें में दोषी पाए गये आरोपियों ने महिलाओं को अपने मनमाने तरीके से काम करने पर मजबूर करते थे. इन महिलाओं से दबाव में संतोष कटकूरी और उसकी पत्नी द्वारका गुंडा के स्वामित्व वाली कई प्रोग्रामिंग शेल कम्पनियों के लिए कार्य कराया जाता था. सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या हुआ बरामद तलाशी के दौरान मौके पर घर के अन्दर कुछ फर्नीचर और कम्बल मिलें हैं. महिलाओं को फर्श पर सोने पर मजबूर किया जाता था. घर में छापेमारी की दौरान कई लैपटॉप. मोबाइल फोन, प्रिंटर और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गयें हैं. जाँच में पता चला है कि पीड़ित महिलाओं को फ़ोर्स करके जबरन मजदूरी कराई जा रही थी. अभी पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जड़ों तक अभी नहीं पहुंच पायें हैं. इसमें लगभग 100 से ज्यादा पीड़ित होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं, जिनसे जबरन काम कराया जा रहा था.

American Mountaineer
WORLD, TRAVEL

American Mountaineer : 22 साल पहले लापता हुए शख़्स की मिली जानकारी, चौंका देने वाली बात आई सामने

American Mountaineer : अमेरिका महाद्वीप के देश पेरू में एक पहाड़ से 2002 में लापता हुए शख्स को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पेरू में विलियम स्टैम्पफल नाम का एक आदमी पहाड़ की चढ़ाई कर रहा था तभी हिमस्खलन में उसका पैर फस गया और वह गायब हो गया. उसको खोजने की पूरी कोशिश की गई.लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना को 22 साल गुजर जाने के बाद विलियम स्टैम्पफल के शव को खोज लिया गया है. पेरू पुलिस ने कैसी की खोज तापमान बढ़ने की वजह से पहाड़ की बर्फ पिघलना शुरू हुई और गायब हुए विलियम स्टैम्पफल ( American Mountaineer) का सबसे पहले पासपोर्ट मिला. जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि इसी के आसपास उसका शव बर्फ में दबा होगा. पुलिस को मिले पासपोर्ट से शव की भी पहचान करने में मदद मिली. पेरू पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है कि शव एंडीज के कॉर्डिलेरा ब्लैंका के क्षेत्र में बर्फ पिघलने से प्राप्त हुआ है. जब बर्फ पिघलनी शुरु हुई तब उसमें दबी चीज़े सामने दिखने लगीं. पेरू पुलिस ने जानकारी दी है कि विलियम स्टैम्पफल के कपडें और जूतें भी मौके से बरामद हुए हैं. कितनी ऊंचाई पर हुई थी घटना जून 2002 में यह घटना जब घटी थी तब विलियम स्टैम्पफल की उम्र 59 वर्ष थी. 6700 मीटर की ऊंचाई पर हुस्करन पर्वत पर अचानक हिमस्खलन हुआ और स्टैम्पफल उसी में दब गए थे. पुलिस ने उनकी खोज कई दिनों तक किया. लेकिन स्टैम्पफल की कोई शिनाख्त नहीं मिल सकी थी. क्यों इस पहाड़ पर घूमने जाते हैं हजारों यात्री पहाड़ों की खूबसूरती इतनी मनमोहक होती है कि हर कोई इसको पास से देखने की चाहत रखता है. पेरू स्थित हुस्करन की पहाड़ियां भी बर्फों से ढकी रहती हैं जिससे इसकी प्राक्रतिक सुन्दरता दुनिया भर के पर्वतारोहियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. दुनिया के अलग अलग हिस्सों से हर साल लोग इस पर्वत पर चढ़ाई के लिए आते जाते रहते हैं.

Kathua Terror Attack
WORLD, INDIA

Kathua Terror Attack : आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेगा देश

Kathua Terror Attack : जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमलों में सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं। इन जवानों की शहादत से देश भर में अब आतंकियों के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। अब इस हमले को लेकर सरकार की ओर से बड़ा बयान आया है। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने एक पोस्ट में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत का बदला लेने की बात कही है।भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हरा देगा। रक्षा सचिव ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया।कठुआ आतंकी हमले पर रक्षा सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर कहा, ‘मैं कठुआ के बदनोटा में हुए आतंकवादी हमले में पांच बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सैनिकों की शहादत गहरा दुख जताया। गौर हो, 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि,पांच घायल जवानों को पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वही हमले के बाद आतंकी भाग निकले। इसके बाद सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही देर में आतंकियों को घेर लिया और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। पहले से ही घात लगाए आतंकियों ने सैन्य वाहन पर किया हमला वहीं, देर रात जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी हमला कठुआ शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर बिलावर तहसील की बदनोता पंचायत में हुआ।लगभग साढ़े तीन बजे सेना के दो वाहन क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। सूत्रों के अनुसार, करीब चार आतंकी वहां जैंडा नाले के पास पहाड़ी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सैन्य वाहन वहां से निकला तो आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक JCO सहित चार जवान शहीद हुए तथा पांच जवान घायल हो गए। आतंकियों पर होगा प्रहार सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सेना कमांडर के साथ आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर चर्चा की है और आने वाले दिनों में शुरू की जाने वाली कई पहलों पर बात की। लॉन्च पैड पर आतंकियों को तबाह करने और खुफिया-आधारित ऑपरेशन को अंजाम देने सहित सभी विकल्प खुले रखे गए हैं।ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसा बड़ा एक्शन हो सकता है।जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तराखंड के शहीद सैनिकों नायब सूबेदार आनंद सिंह,हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी,नायक विनोद सिंह तथा राइफलमैन आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Rajasthan News
WORLD, TRAVEL

Rajasthan News : 17 जुलाई को उदयपुर में लगेगा विश्व का अनूठा मेला, महिलाओं को इसमें मिलता है विशेष अधिकार

Rajasthan News : उदयपुर अपने इतिहास, संस्कृति, पर्यटन और इमारतों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हरियाली अमावस्या के दिन लगने वाले मेले के लिए भी पूरी दुनिया में उदयपुर की एक विशेष पहचान है. विश्व में तो बहुत से मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन उदयपुर में लगने वाला यह दो दिवसीय मेला अपने दूसरे दिन के लिए बहुत लोकप्रिय हो चुका है. दूसरे दिन इस मेले में केवल महिलाओं को जाने के अनुमति होती है. इस दिन महिलाएं मेले का आनंद उठाती हैं. यही नियम इस मेले को बहुत खास बना देता है. इस बार का यह मेला 17 और 18 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. उदय का मेला पूरे भारत में अपने खास अंदाज के लिए है लोकप्रिय दशकों से हरियाली अमावस्या के दिन पूरे राजस्थान में दर्जनों मेलों का आयोजन किया जाता है. लेकिन महाराणा फतह सिंह के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए उदयपुर के मेले की बात ही निराली है. इस मेले का पहली बार आयोजन 1898 में किया गया था. इस मेले में महिलाओं को विशेष अधिकार फतह सिंह के द्वारा ही प्रदान किया था. उनकी बनाई गई यह परम्परा आज तक उदयपुर के मेले में चली आ रही है. फतह सिंह की पत्नी ने की थी मेले के आयोजन की मांग उदयपुर में एक देवाली तालाब है जो बहुत प्रसिद्ध है. पहली बार जब महाराणा फतह सिंह अपनी पत्नी और मेवाड़ की महारानी चावड़ी के साथ देवाली तालाब घूमने गयें, तो वहां की सुन्दरता ने उनकी पत्नी के मन को मोह लिया. महारानी को लगा कि इस सुन्दरता को सभी महिलाओं को देखना चाहिए. महारानी ने देवाली के पास में एक मेले के आयोजन की मांग की और फतह सिंह मान गये. तभी से इस मेले का आयोजन किया जाने लगा और मेले का दूसरा दिन केवल महिलाओं के आवागमन के लिए तय कर दिया गया. फ़तेह सिंह के बाद भी उदयपुर के राजा ने इस मुहीम को जारी रखा था. जो आजतक तह प्रचलन में है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top