100TOPNEWS

July 15, 2024

Israel Attack Gaza
WORLD, MORE

Israel Attack Gaza : गाजा में नए सिरे से हमलें शुरू, इजराइल के ताजा हमलें में 17 लोगों की हुई मौत

Israel Attack Gaza : इजराइल की ओर से गाजा (Israel Hamas War) पर हमलों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. रविवार की सुबह इजराइल ने गाजा पर एक घातक हमला किया है. जिसमें 17 फिलिस्तीनी मारे गए, साथ ही लगभग 50 लोग के घायल होने की पुष्टि की गई है. इजराइल पहले ही लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने के आदेश दिया था. शनिवार को हुए एक अन्य हमलें में लगभग 90 फिलिस्तीनियों ने अपनी जाने गवां दी थी. मौतों के लिहाज से यह हमला पिछले कुछ हफ़्तों का सबसे बड़ा हमला था. इस हमले के जरिये इजराइल हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को टारगेट किया था. इजराइल को इस हमलें में सफलता मिली की नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. प्रधानमंत्री नेतान्याहू के मुताबिक हमास के खात्में तक इजराइल की ओर से हमला जारी रहेगा. इजराइल की ओर से हुए अबतक के हमलों में फिलिस्तीन में 38000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकीं हैं. इजराइल नए सिरे से कर रहा है हमलें हवाई रास्तों के जरिये पर्चे गिराकर गाजा सिटी को खाली करने के आदेश के बाद से इजराइल गाजा में नए सिरे से हमला करना शुरू कर दिया है. गाजा सिटी एक खतरनाक युद्ध स्थल बन गया है. इन हमलों को लेकर हमास के अधिकारियों का कहना है कि इजराइल योजना बध्य तरीके से नरसंहार कर रहा है. इजराइल विस्थापितों को भी नहीं छोड़ रहा है. उनके ऊपर भी हमलें कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका ने हमलों को लेकर जताया दुःख संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका ने गाजा में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, यह युद्ध विनाशकारी घटनाओं में शामिल हो गया है. संघर्ष में हो रही आम नागरिको की मौत पर दुजरिका ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने आगे कहा कि हमास और इजराइल के बीच का संघर्ष विनाशकारी घटना बन चुकी है. गाजा में बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो रहा है.

North Korea vs South Korea
WORLD, MORE

North Korea vs South Korea : दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार से उड़ाने की दी धमकी

North Korea vs South Korea : उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (North Korea vs South Korea) के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार से उड़ाने की धमकी दी है. पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर तनाव चल रहा है. उत्तर कोरिया के द्वारा कई बार परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी जा चुकी है. इसी के जवाब में दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया के ऊपर परमाणु हथियार से हमला हुआ तो उत्तर कोरिया को जड़ से मिटा देंगे. उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर कहा गया है कि परमाणु हमला करने के बाद, ऐसी कोई भी संभावना नहीं होगी जिससे उत्तर कोरिया का शासन बच सकेगा. परमाणु खतरे को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वाशिंगटन में गुरूवार को कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु प्रतिरोध और परमाणु संचालन के लिए नये दिशा निर्देशों को अपनाने को लेकर मंजूरी बनी थी. उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, अमेरिका और उत्तर कोरिया को चुकानी होगी भारी कीमत अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर अपनाये गये नए दिशा निर्देश को लेकर उत्तर कोरिया ने अपनी नाराजगी जाहिर किया है. उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की इस गतिविधि की निंदा करते हुए भारी कीमत चुकाने की चेतवानी दिया है. जानकारी के लिए बता दें, दुनिया के 9 देशों के पास मौजूदा समय में परमाणु हथियार मौजूद है. उत्तर कोरिया के पास लगभग 50 परमाणु हथियार हैं. पिछले 3 साल में उत्तर कोरिया ने 20 नए परमाणु हथियार तैयार किये हैं. गुब्बारे में भरकर हवाई रास्ते से भेजे जा रहे हैं कचरें उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच गुब्बारे में कचरे को भरकर भेजने की घटना बहुत तेजी से बढ़ रही है. रविवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की बहन ने गुब्बारे में कचरा भेजने के सिलसिला को जारी रखने की बात कही है. मई के महीने से उत्तर कोरिया के तरफ से कई कचरे से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया में भेजे जा चुकें हैं.

Pakistan news
WORLD, MORE

Pakistan news : इमरान खान की पार्टी PTI की बढ़ी मुसीबत, फिर से होगी जांच, ECP ने दिया 20 दिन का समय

Pakistan news : पाकिस्तान (Pakistan) में पर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के लिए मुश्किलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पार्टी अंतर पार्टी चुनाव कराये जाने की वजह से संकट में है. 9 जून 2022 को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने अपने अंतर पार्टी चुनाव का आयोजन किया था लेकिन नवंबर 2023 में इस चुनाव को पाकिस्तान चुनाव आयोग निरस्त करके अमान्य घोषित कर दिया था. 23 जुलाई को दोबारा से पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) इसकी जांच करने की घोषणा किया है. इसी साल मई से दो बार यह मामला स्थागित किया जा चुका है. इस पूरे मामले की जांच करके फैसले करने की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को सौंपी गई है. सिकंदर सुल्तान की पांच सदस्यीय टीम इस मामले का फैसला करेगी. जून 2022 से शुरू हुआ है यह पूरा विवाद पाकिस्तानी न्यूज़ एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के आन्तरिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर यह विवाद 9 जून 2022 को प्रारंभ हुआ था. इसी समय पीटीआई के अन्दर अंतर -पार्टी चुनाव का आयोजन हुआ था. लेकिन नवम्बर 2023 में पाकिस्तान चुनाव आयोग के द्वारा इस चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था. इमरान खान की पार्टी का चुनाव चिन्ह भी संकट में है. चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बहुत ही महत्व रखता है. पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का चुनावी चिन्ह क्रिकेट बैट है. इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रह चुकें हैं, उनके कार्यकाल के दौरान उनकी खूब सराहना हुई थी. अपने शानदार खेल की वजह से पुरी दुनिया में प्रसिद्ध थें. अब पीटीआई के चुनाव चिन्ह बैट को भी वापस लेने की बात कही जा रही है. पाकिस्तान चुनाव आयुक्त ने पीटीआई को निर्देश दिया है कि यदि पार्टी अपने चुनाव चिन्ह को बरकरार रखना चाहती है तो 20 दिनों के अन्दर ही निश्चित रूप से नए चुनाव का आयोजन किया जाना चाहिए.

NCERT
INDIA, MORE

NCERT: जुलाई महीने में ही प्रकाशित होंगी छठी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें, भ्रामक खबरों को NCERT ने किया खारिज

NCERT :  कक्षा 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन को लेकर चल रही भ्रामक खबरों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा खारिज किया गया है। NCERT के अनुसार, कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें “जुलाई 2024 के भीतर” उपलब्ध हो जाएंगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने दिया आश्वासन • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा कक्षा 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। • संशोधित पाठ्यक्रम के बारे में “तथ्यात्मक रूप से गलत एवं भ्रामक” ख़बरों पर भी एडवाजरी जारी की गई है। • यह आश्वासन दिया गया है कि NCERT कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें “जुलाई 2024 के भीतर” उपलब्ध हो जाएंगी। भ्रामक खबरों की रिपोर्ट • भ्रामक खबरों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि NCERT की कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें छात्रों तक पहुंचने में 2 महीने और लगेंगे। • रिपोर्ट में किए गए दावों में यह भी कहा गया है, “CBSE ने यह ठीक से स्पष्ट नहीं किया कि क्या केवल कक्षा 3 एवं 6 को ही संशोधित पाठ्यपुस्तकें मिलेंगी ?” • इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि क्या कक्षा 9 और 11 के लिए भी संशोधित पाठ्यपुस्तकें शामिल की जाएंगी? पुराने से नए पाठ्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के लिए सहज संक्रमण • NCERT ने कहा है, “जुलाई 2024 के भीतर NCERT द्वारा ग्रेड 6 की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएगी। 2 महीने की बताई जा रही समय-सीमा गलत है। • शिक्षकों और छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षण दृष्टिकोण के अंतर्गत व्यावहारिक अनुभव के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने एवं पुराने से नए पाठ्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के लिए सहज संक्रमण सुनिश्चित करने पर NCERT ने ध्यान दिया है • इस क्रम में NCERT द्वारा ग्रेड 6 के लिए सभी 10 विषय क्षेत्रों में एक महीने का ब्रिज प्रोग्राम पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका उपयोग वर्तमान समय में शिक्षण के लिए किया जा रहा है। 22 मार्च का CBSE परिपत्र CBSE परिपत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 3 एवं 6 के अलावा अन्य सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं है। भ्रामक ख़बरों को देखते हुए, CBSE ने एक बार फिर स्कूलों को सुझाव दिया है कि वे इन कक्षाओं के लिए पिछले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के अनुरूप ही समान पाठ्यपुस्तकों का उपयोग जारी रखें।

Scroll to Top