100TOPNEWS

July 16, 2024

Donald Trump
WORLD, MORE

Donald Trump : गोली चलते ही चीन में छा गये डोनाल्ड ट्रंप, हमले के तुरंत बाद प्रिंट कराकर ऑनलाइन बिक्री की जाने लगी ये खास T-Shirts

Donald Trump : अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर गोलियां चलाई गईं. ट्रम्प की जान बचाने के लिए उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सिक्योरिटी के जवान उन्हें तुरंत चारों तरफ से घेर लिया. हत्या के प्रयास से बचने के ठीक बाद के पल को कैद कर लिया गया. इसी तस्वीर को टी-शर्ट पर प्रिंट करके चीन में बेचने की शुरुआत हो गई. कुछ ही घंटों में इस तस्वीर के साथ 2000 से ज्यादा टी शर्ट बिक गईं. इस तस्वीर में ट्रंप के चेहरे पर खून लगा हुआ है, उनको बचाव में चारों तरफ से उनके गार्ड ने घेर रखा है और वह मुट्ठी भींचकर अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाते नजर आ रहे हैं. ट्रंप पर गोली चलाने वाले आरोपी को मौके पर ही काउंटर अटैक में मार दिया गया. ट्रंप पर हुए अटैक से बढ़ गई चीन में टी- शर्ट की सेल ट्रंप पर गोली चलने के मामले से चीन की अलीबाबा के स्वामित्व वाले ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ की सेल बढ़ गई. इस ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ट्रंप के हमले के दो घंटे में ही प्रिंटेड टी- शर्ट को बेचना शुरू कर दिया. ताओबाओ के एक कर्मचारी ने जानकरी देते हुए बताया है कि जैसे ही हमें ट्रंप पर गोली चलने की खबर मिली, हमने फ़ौरन ही ताओबाओ पर प्रिंटेड टी शर्ट को डाल दिया. लेकिन उस समय हमारे पास एक भी टी शर्ट मौजूद नहीं थी. देखते ही देखते 3 घंटे के अन्दर ही अमेरिका और चीन दोनों देशों से 2000 से अधिक आर्डर प्राप्त हो गए. डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ क्या लिखा है टी- शर्ट में चीन में धडाधड बिक रही टी-शर्ट में ट्रंप पर किये गये हमलें वाली तस्वीर प्रिंट है, जिसमें अंग्रेजी भाषा में “शूटिंग मेक्स मि स्ट्रांगर” लिखा है जिसके अर्थ है, हमला हमें और अधिक मजबूत बनाता है. गोलीबारी में बाल बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. पेंसिलवेनिया में शनिवार को ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के दौरान गोली की आवाज सुनकर ट्रंप नीचे बैठ गए और गोली उनको छूते हुए निकल गई.

Kenya Serial Killer
WORLD, MORE

Kenya Serial Killer : सनकी सीरियल किलर ने पत्नी समेत 42 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

Kenya Serial Killer : केन्या में 42 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2022 से 11 जुलाई 2024 तक अपनी पत्नी समेत कुल 42 महिलाओं की हत्या कर चुका है. इसके टारगेट में सिर्फ महिलाएं ही होती हैं. 33 वर्षीय संदिग्ध आरोपी की पहचान कोलिन्स जुमैसी खलुशा नाम से की गई है. आरोपी ने काबूल किया है कि वह हत्याएं करके शरीर के टुकड़ों को आसपास के ढेर में फेक देता था. आरोपी की गिरफ़्तारी सुबह 3 बजे हुई थी. वह नैरोबी में यूरो फुटबॉल फाइनल मैच देखने गया था. क़त्ल करना बन गई आदत आपराधिक जांच निदेशालय के प्रमुख मोहम्मद अमीन ने बताया है कि डंपिंग साइट पर तलाशी के दौरान 9 शव बरामद किये गयें है. सभी शव के कई टुकडें थे, जो सड़ चुके थें. कुछ शव को तो बोटी बोटी काटकर उसे बोरे में भरकर फेक दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसके बाद वह अकेला रह गया और अलग अलग महिलाओं को बहला फुसला कर घर लाता और उनकी हत्या कर देता. हत्या करने में उसे मजा आने लगा था और क़त्ल करना उसकी आदत बन गई थी. आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस को एक चाकू, 12 नॉयलॉन की बोर‍ियां, 2 रबर के दस्‍ताने, एक हार्ड ड्राइव और आठ स्‍मार्टफोन प्राप्त हुए हैं. क्यों करता था क़त्ल क्या थी वजह पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जब जोसफिन मुलोंगो ओविनो नाम की महिला की हत्या की तो उसका मोबाइल पुलिस को प्राप्त हो गया. मोबाइल के डेटा का विश्लेषण करने पर पता चला कि उसकी हत्या के पहले उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी ने इतनी हयाएं पैसे के लिए किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Scroll to Top