100TOPNEWS

July 30, 2024

Kerala News
INDIA, MORE

Kerala News : वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही,84 की मौत 116 के घायल होने की खबर,सेना – NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी

Kerala News : केरल के वायनाड जिले में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन ने भारी तबाही मचा रखी है। जिले के मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की भोर भूस्खलन हुआ। मुंदकई और चूरलमाला शहर में सैकड़ों घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए। इस हादसे में अब तक 84 लोगों की मौत हो गई और जबकि 116 घायल हुए हैं, वहीं सैकड़ों जानें मलबे में फंसी हुई है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई दलों को भेजा गया है। हालांकि भारी बारिश से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, ‘स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में 84 से अधिक शव पहुंच चुके हैं। लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इस पूरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कईयों ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। पीडितों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है। केरल के मुख्यमंत्री पनिरई विजयन से बात की और वहां के हालात को देखते हुए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। यहां तक कि पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हूं। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं। केरल सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 04936 204151 04936 223355 – 220296 04935 241111 – 240231 04936 256100 9562804151 8078409770 6238461385 9446637748 8590842965 9447097705

Paris Olympics 2024 Live
SPORTS, WORLD

Paris Olympics 2024 Live : पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत को कई पदक जीतने का मौका मिलेगा

Paris Olympics 2024 Live : पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मंगलवार (30 जुलाई) को भारत के पास शूटिंग में मेडल जीतने का मौका होगा। मनु भाकर अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मेडल जीतना चाहेंगी। ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोंड ईमान पर भी निगाहें होंगी। अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारत को आयरलैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। बैडमिंटन में एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। सात्विक-चिराग और अल्फियन-अर्डियांटो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं,लेकिन इस मैच का विजेता ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करेगा। भारत अब तक एक मेडल जीता है। शूटिंग में मनु भाकर ने दूसरे ही दिन ब्रॉन्ज दिलाया। इसके बाद से भारत को पदक का इंतजार है। बैडमिंटन के स्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी मैदान में उतरने वाली है। उसके साथ ही साथ हॉकी टीम आयरलैंड से भिड़ेगी।वही मुक्केबाजी में भी आज भारतीय खिलाड़ी हाथ आजमाएंगे। मनु भाकर और सरबजोत सिंह से देश को काफी उम्मीदें हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को पहला मेडल शूटिंग ये दोनों खिलाड़ी दिला सकते हैं।भारत के खाते में अब तक एक मेडल आ चुका है,जो मनु भाकर ने दिलाया है। अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर होगी। भारतीय महिला निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड में हाथ आजमाएंगी। वहीं पुरुष निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडाईमन पुरुषों के ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड के दूसरे दिन के मुकाबले में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। हॉकी में आयरलैंड से होगा मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच आज मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम के मुकाबले आयरलैंड की टीम कमजोर मानी जा रही है। लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक के पूल बी में भारतीय हॉकी टीम को इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा जिससे की वह टाप में रह सके।भारत और आयरलैंड के पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने 4 मैच जीते हैं,जबकि आयरलैंड 1 मुकाबला ड्रा कराने में सफल रहा है। ओलंपिक में खेले गए मैच में भारत और आयरलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों के बीच एक मात्र खेले गए मैच में भारत ने जीत हासिल की है। भारत इस समय मेडल श्रेणी ने किस स्थान पर हैं ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए तीसरा दिन कुछ खास नहीं रहा। इस दिन अगर ओलंपिक की पदक तालिका पर नजर डालें तो तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर जापान सर्वाधिक 12 मेडल जीतकर टॉप पर बना रहा। वहीं इस दौरान दूसरे स्थान पर मौजूद चीन ने 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 10 पदक जीते हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक केवल एक कांस्य पदक जीता है और भारत पदक तालिका में 26वें स्थान पर है। आइए जानते हैं चौथे दिन भारत का फुल शेड्यूल… 10 मीटर की एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडईमन का मुकाबला ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी का मुकाबला हॉकी में भारत बनाम आयरलैंड का मुकाबला तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा का मुकाबला बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का इंडोनेशिया के अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से मुकाबला बैडमिंटन में के एक और मैच में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो का ऑस्ट्रेलिया की सेतयाना मपासा और एंजेला यू से मुकाबला मुक्केबाजी में पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 में अमित पंघल का जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से मुकाबला महिलाओं की मुक्केबाजी में जैस्मीन लेम्बोरिया का फीलिपींस की नेस्टी पेटेसियो से मुकाबला मुक्केबाजी में महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 में भारत की प्रीति पवार का कोलंबिया की येनी मार्सेला एरियास से मुकाबला

Rule Change
INDIA, MORE

Rule Change : 1 August से होगे ये बड़े 5 बदलाव,आम आदमी के जेब में कितना पड़ेगा बोझ

Rule Change : जुलाई का महीना लगभग खत्म हो चूका है और अब August 2024 की शुरुआत होने वाली है। मगर क्या आपको पता है की आगामी 1 अगस्त से देश में कई बड़े और अहम बदलाव होने वाले है। एकदम सहीं पढ़ा आपने अगस्त से होने वाले बदलावों का सीधा असर आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक बहुत से मुद्दे शामिल हैं। तो आइए जान लेते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में पहला बदलाव LPG के दाम : तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को LPG Cylinder Price में बदलाव करती हैं,इसलिए 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं।बताते चलें कि बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।जुलाई के महीने में भी Commercial PLG Cylinder की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी।ऐसे में इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है। दूसरा बदलाव एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के रेट : देशभर में महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव के साथ ही तेल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं।1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं।इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी। तीसरा बदलाव HDFC Bank क्रेडिट कार्ड : देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए भी 1 अगस्त की तारीख बदलाव लेकर आ रही है।HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए Rent Payment,थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से किए जाएंगे,तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है।फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन- देन पर कोई चार्ज नहीं लेगा।15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% शुल्क लगेगा। चौथा बदलाव गुगल मैप के चार्ज : Google Map भी एक अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में कुछ परिवर्तन करना चाहता है।जो एक अगस्त से पूरे देश में लागू हो जायेगा।दरअसल,दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है।गुगल अपनी मैप सर्विस का भुगतान डॉलर के बदलने में Indian Rupee में लेगा। पांचवां बदलाव 13 दिन Bank Holiday : August महीने में यदि बैंक जाना पड़े,तो सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी Bank Holiday List को देखे फिर निकले।क्योंकि August Bank Holiday List के अनुसार, पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा।रक्षाबंधन,जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार तथा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।

Scroll to Top