Kerala News : वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही,84 की मौत 116 के घायल होने की खबर,सेना – NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी
Kerala News : केरल के वायनाड जिले में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन ने भारी तबाही मचा रखी है। जिले के मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की भोर भूस्खलन हुआ। मुंदकई और चूरलमाला शहर में सैकड़ों घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए। इस हादसे में अब तक 84 लोगों की मौत हो गई और जबकि 116 घायल हुए हैं, वहीं सैकड़ों जानें मलबे में फंसी हुई है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई दलों को भेजा गया है। हालांकि भारी बारिश से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, ‘स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में 84 से अधिक शव पहुंच चुके हैं। लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इस पूरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कईयों ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। पीडितों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है। केरल के मुख्यमंत्री पनिरई विजयन से बात की और वहां के हालात को देखते हुए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। यहां तक कि पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हूं। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं। केरल सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 04936 204151 04936 223355 – 220296 04935 241111 – 240231 04936 256100 9562804151 8078409770 6238461385 9446637748 8590842965 9447097705