100TOPNEWS

August 2, 2024

Kedarnath Flood
INDIA, MORE

Kedarnath Flood : केदारनाथ में बादल फटने से बह गए गाजियाबाद के 4 दोस्त, पांचवे के लिए ‘भगवान का हाथ’ बना खच्चर वाला

Kedarnath Flood : केदारनाथ में बादल फटने की घटना में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के चार युवक लापता है।ये चारों जनपद के खोड़ा कस्बे के रहने वाले हैं। इन चारों के साथ में गए पांचवें दोस्त ने घटना के बारे में जानकारी दी है।खुशकिस्मती से वह हादसे में बच गया।उसे खच्चर वाले द्वारा रेस्क्यू किया गया। वही लापता हुए युवकों के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, परिजन बेहद परेशान और मायूस हैं। बचे हुए युवक सचिन ने बताया कि वह अपने चार दोस्त सुमित शुक्ला,कृष्णा पटेल,मन्नू तथा चिराग के साथ में आया था,जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।लापता युवकों में एक सुमित के माता-पिता के अनुसार,उन्हें बेटे के साथ गए सचिन ने घटना की जानकारी दी है। केदारनाथ यात्रा रुकी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची है।टिहरी से लेकर केदारनाथ तक हर जगह तबाही ही तबाही देखने को मिलती है ।राज्य के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनों में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए, टिहरी के जिस नौताड़ इलाके और केदारनाथ में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। गाजियाबाद जनपद के खेड़ा कस्बे के रहने वाले 5 दोस्त पिछले दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए थे।सुमित शुक्ला,कृष्णा पटेल,मन्नू,चिराग और सचिन साथ-साथ केदारनाथ की चढ़ाई पैदल कर रहे थे।अब सचिन ने गाजियाबाद फोन किया है और उसने जो बताया है,उसने सभी को हिला कर रख दिया है।सचिन का कहना है कि अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे और फिर बादल फट गया।इसके बाद तेज सैलाब आया।इस सैलाब में सुमित,कृष्णा,मन्नु और चिराग बह गए।सचिन के मुताबिक,वह भी सैलाब की चपेट में आ गया था। मगर किसी तरह खच्चर वाले ने उसे बचा लिया और सुबह रेस्क्यू टीम ने उसको बचा लिया। मंदाकिनी नदी ओवरफ्लो हो गई राहत कार्य में जुटे ANDRF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनप्रयाग क्षेत्र में उनकी एक टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। बुधवार की रात मंदाकिनी नदी ओवरफ्लो हो गई थी और बहुत ज्यादा बारिश हुई। इससे यहां का एक मार्ग बंद हो गया। रात में हमने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और दूसरे रास्तों को भी तलाशा,जिससे यात्री सुरक्षित निकल सकें।अब तक 1079 यात्री निकाले जा चुके हैं। इनमें 34 महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं। बचाव कार्य सुचारू रूप से लगातार चलाया जा रहा है। लिनचोली में कई श्रद्धालु फंसे हुए केदारनाथ यात्रा मार्ग और लिनचोली में कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है। लिंचलोनि, गौरीकुंड पर सोनप्रयाग मे कुछ लोगो के बहने की सूचना है, हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोनप्रयाग पुल के समीप सड़क किनारे स्थित चार से पांच दुकानें बह गई हैं। गौरीकुंड में कई लोगों के फंसने की सूचना है। कुछ जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां से वाहनों को निकालने में मुश्किल हो रही है।भीमबली में 30 मीटर पैदल मार्ग नष्ट हो गया है। लगभग 4000 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया केदारनाथ में इस आपदा के बाद लगभग 4000 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 1000 के लगभग तीर्थयात्री अब भी यहां फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के लोग निरंतर लोगों की खोजबीन और रेस्क्यू में लगे हैं। पिछले 24 घंटे में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ पुलिस की टीम ने मिलकर लगभग 4000 यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है।  

BCCI
SPORTS, INDIA

BCCI : भारतीय क्रिकेटर तम्बाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार न करे, बीसीसीआई होगा नुकसान

BCCI : आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेटर तम्बाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार करते दिखाई नहीं देंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर तुरंत रोक लगाने की अपील की है। वही सूत्रों की माने तो BCCI जल्द ही इस पर बड़ा फैसला ले सकता है। दरअसल, आईसीएमआर और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की स्टडी में पता चला है कि धुंआ रहित तंबाकू (SLT) ब्रांडों के सभी सरोगेट विज्ञापनों में से 41 प्रतिशत से अधिक अकेले 2023 के क्रिकेट वर्ल्डकप के 17 मैचों के दौरान दिखाए गए। यूथ ऐसे विज्ञापन देखकर तंबाकू और गुटखे की ओर अट्रैक्ट होते हैं। इसे देखने के बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DG Health) ने बीसीसीआई (BCCI) को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब का विज्ञापन करने से रोका जाए। साथ ही स्टेडियमों में तंबाकू का विज्ञापन बिल्कुल ना किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस बारे में पहले से विचार कर रहा है और जल्‍द इस पर आदेश भी जारी किया जा सकता है। भारत में क्रिकेट मैचों के दौरान, स्टेडियमों में अक्सर तंबाकू उत्पादों के लिए Surrogate Advertisements लगाए जाते हैं। ये विज्ञापन सीधे तंबाकू उत्पादों को नहीं दिखाते, बल्कि उनका प्रचार बाकी उत्पादों के जरिए से किया जाता है, जिनका तंबाकू उत्पादों से कनेक्शन जुड़ा होता है। तंबाकू-शराब एड पर रोक लगाने के लिए BCCI से सरकार का आग्रह दरअसल, डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय खिलाडी और क्रिकेट प्रेमियों को देखते हुए क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए नीतियां,रूपरेखा तथा दिशानिर्देश बनाने का काम सौंपा गया है और IPL जैसे क्रिकेट आयोजनों के दौरान कुछ जाने-माने क्रिकेटरों और मशहूर अभिनेताओं को तंबाकू या शराब से जुड़े विज्ञापन करते हुए देखना निराशाजनक हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तंबाकू या शराब से जुड़े एड को करने से रोक लगाने के लिए एक सकारात्मक कदम उठा सकता है। इसके अलावा उनसे अनुरोध किया जाता है कि बीसीसीआई के खेल आयोजनों जैसे आईपीएल में बाकी हस्तियों द्वारा इस तरह के छुपे विज्ञापनों की अनुमति न दी जाए। मुझे उम्मीद है कि आप इस बात की सराहना करेंगे कि इन एड में शामिल हस्तियों को न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में लाखों युवा रोल मॉडल के रूप में देखते हैं। BCCI को हो सकता है इससे करोड़ों का नुकसान बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।इसकी कमाई कई हजारों-करोड़ों में है।विश्व क्रिकेट की सबसे टी20 लीग,आईपीएल से बीसीसीआई तगड़ी कमाई करती है।वहीं टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण से, उसके लिए किट बनाने वाली डील से और अलग-अलग स्पॉन्सर्स के जरिए BCCI प्रत्येक वर्ष जमकर पैसा कमाती है। इसके अलावा ICC के रेवेन्यू पूल से भी BCCI को ही सबसे ज्यादा रकम मिलती है। यानी सिर्फ पैसा ही पैसा।लेकिन भारतीय बोर्ड की इस कमाई का एक हिस्सा उससे छिन सकता है और उसे करोड़ों का नुकसान हो सकता है यदि भारतीय क्रिकेटरों पर तंबाकू उत्पादों या शराब का प्रचार प्रसार करने पर रोक लगेगी तो।

Wayanad Weather
INDIA, MORE

Wayanad Weather : जब राहुल गांधी वायनाड के सांसद थे तब इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया,भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

Wayanad Weather : केरल राज्य के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों से 158 शव बरामद किए गए हैं। सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।इस घटना को लेकर संसद में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ।वायनाड में आए भारी भूस्खलन के बाद बुधवार को बीजेपी सांसद ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।जिसके बाद लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ।वायनाड में मंगलवार सुबह आई इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 158 शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोग लापता हैं।जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। तेजस्वी सूर्या ने सदन में क्या कहा सदन में नियम 197 के तहत प्राकृतिक आपदा पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए सूर्या ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केरल में कई प्राकृतिक आपदाएं खासकर भूस्खलन की कई घटनाएं हैं जिनमें बहुत से लोगों की जान गई है।भाजपा सांसद ने सवाल किया,केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। अवैध अतिक्रमण का किया जिक्र बीजेपी सांसद ने कहा कि राज्य के वन मंत्री ने केरल की विधानसभा में कहा था कि अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता,क्योंकि धार्मिक संगठनों का दबाव है।BJP सांसद ने यहां तक कह डाला कि वायनाड में गैरकानूनी अतिक्रमण का मुद्दा जब कांग्रेस के एक सांसद पिटी थामस ने उठाया तो उनका टिकट ही काट दिया गया। पांच साल में एक भी बार वायनाड के निवर्तमान सांसद ने प्राकृतिक आपदा जैसे किसी भी समस्या का मुद्दा नहीं उठाया सूर्या ने कहा कि वायनाड से पांच साल तक सांसद रहे राहुल गांधी ने वहां की प्राकृतिक आपदा को लेकर कभी आवाज तक नहीं उठाई।सूर्या ने कहा,राहुल गांधी के वायनाड से सांसद बनने के बाद से पिछले 1,800 दिनों में उन्होंने संसद में एक बार भी भूस्खलन और बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा के मुद्दे नही उठाए। उन्होंने ये भी कहा, ‘2020 में केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वायनाड में भूस्खलन वाले क्षेत्रों से 4,000 परिवारों को स्थानांतरित करने की सलाह दी थी।आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और वायनाड का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद ने आज तक इस मुद्दे को उठाया ही नहीं गृह मंत्रालय की चेतावनी की नजरअंदाज भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा,पिछले पांच सालों में 60% या उससे अधिक भूस्खलन केरल में हुए हैं।केरल में हर साल भूस्खलन होता है।पिछले कुछ समय से इस पर चर्चा हो रही है, लेकिन कोई दीर्घकालिक समाधान नहीं है।एक सप्ताह पहले गृह मंत्रालय ने भूस्खलन की चेतावनी देते हुए राज्य सरकार को इलाके को खाली करने को कहा था।कुछ भी नहीं किया गया। विपक्ष ने किया हंगामा बीजेपी सांसद के बयान के बाद विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।कार्यवाही फिर से आरंभ होने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तेजस्वी सूर्या को इस दुखद घटना पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्राकृतिक आपदाओं को लेकर कितनी बार आवाज उठाई है, इसका रिकॉर्ड देखा जा सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ने दिया ये आश्वासन कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना था,वायनाड,केरल और भारत के लोग राहुल गांधी को प्यार करते हैं।वह वायनाड से 3.6 लाख से अधिक मतों से जीते हैं।इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सूर्या के भाषण में जो बात इस सदन और घटना की मर्यादा के अनुसार नहीं होगी उसे कार्यवाही से हटा दिया जाएगा। यह आलोचना ऐसे समय में की गई है जब केरल एक विनाशकारी आपदा के बाद की स्थिति से जूझ रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई है और कई लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।

Scroll to Top