100TOPNEWS

August 4, 2024

Developed India
INDIA, BUSINESS

Developed India : अगर भारत को बनाना है विकसित देश, तो इन चुनौतियों का करना होगा सामना

Developed India : हमारे भारत को अगर 2047 तक एक विकसित देश की श्रेणी में लाना है तो कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। विश्व बैंक का मानना है कि विकसित देश बनने की राह कठिन है क्योंकि भारत जैसे विकासशील देशों के लिए पिछले 2-3 दशकों में हुई प्रगति की रफ्तार को बनाए रखना मुश्किल होगा। विकास की रफ्तार बनाए रखना चुनौतीपूर्ण पिछले 50 वर्षों के दौरान दुनिया के हर देश की विकास यात्रा का आकलन करने के बाद, विश्व बैंक की नई वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2024 कहती है कि वैश्विक माहौल इस तरह का बना है कि विकासशील देशों के मध्य आय वर्ग वाले जाल में फंसने की संभावना है। मध्य आय वर्ग में फंसे देशों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, कई देश लगातार विकास करते हुए एक बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां उनकी प्रति व्यक्ति GDP अमेरिका के 10% के करीब है, जो फिलहाल लगभग 8,000 डॉलर है। विश्व बैंक इसे मध्य आय वर्ग की श्रेणी में रखता है। सिर्फ 34 देश ही मध्यम आय वर्ग से ऊपर उठकर उच्च आय वर्ग में शामिल हुए हैं। इनमें से अधिकांश देशों को यह सफलता यूरोपीय संघ में शामिल होने या कच्चे तेल के भंडार से कमाई करने के कारण मिली है। उच्च आय वर्ग में पहुंचने की कठिनाई विश्व बैंक के मुताबिक, 1,136 डॉलर से 13,885 डॉलर प्रति व्यक्ति GDP को मध्यम आय वर्ग वाले देशों में रखा जाता है। वर्ष 1990 के बाद से अभी तक सिर्फ 34 देश ऐसे हैं जिन्होंने मध्यम आय वर्ग से ऊपर उठकर उच्च आय वर्ग में स्थान प्राप्त किया है। लेकिन इन 34 देशों में से अधिकांश ने यूरोपीय संघ में शामिल होकर या कच्चे तेल के भंडार से कमाई करके यह सफलता हासिल की है। विकासशील देशों की समस्याएं इन देशों में अब कई तरह की समस्याएं हैं जैसे जनसंख्या में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या, विकसित देशों की बदलती आर्थिक नीतियां और संरक्षणवाद का बढ़ावा। इसके अलावा, ऊर्जा के उपभोग के तरीकों में बदलाव भी इन देशों पर दबाव बना रहे हैं। पहले के मुकाबले आज विकासशील देशों के लिए विकसित देश बनना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। गरीबी दूर करने के प्रयास – विश्व बैंक का मानना है कि दुनिया से गरीबी दूर करने का लक्ष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि इन मध्य आय वर्ग वाले देशों में कितनी प्रगति होती है। ये देश अभी भी विकास की पुरानी अवधारणा पर निर्भर हैं। इनमें से ज्यादातर देशों ने निवेश बढ़ाकर विकास करने की राह चुनी है जबकि कुछ देशों ने समय से पहले ही प्रौद्योगिकी पर बहुत ज्यादा ध्यान और निवेश किया है। – अब इन देशों को नई सोच अपनाने की जरूरत है। पहले इन्हें निवेश करना और बढ़ाना होगा और इसके बाद प्रौद्योगिकी को अपनाना होगा। खास तौर पर बाहर से प्रौद्योगिकी और निवेश लाने पर ध्यान देना होगा। इसके बाद, तीसरे चरण में इन देशों को निवेश, प्रौद्योगिकी और अन्वेषण के बीच सामंजस्य बनाना होगा। – इन देशों के पास गलती करने की गुंजाइश नहीं है। इन्हें अपने विकास के स्तर के आधार पर उपरोक्त सुझावों को अपनाना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, निदेशक सोमिक वी लाल का कहना है कि जो देश सुधार करने और उदारवादी रवैया अपनाने में अपनी जनता को थोड़ी कठिनाई से बचाना चाहेंगे, वे भावी विकास यात्रा से अलग रह जाएंगे।

Bangladesh News
WORLD, INDIA

Bangladesh News : बांग्लादेश में एक बार फिर से छात्रों तथा पुलिस के बीच झड़प में 2 की मौत तथा 100 से अधिक हुए घायल

Bangladesh News : बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया। नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2 की मौत भी हो गई। राजधानी ढाका के विभिन्न हिस्सों में दो हजार से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्र हुए, जिनमें से कुछ लोग ‘‘तानाशाह मुर्दाबाद” और पीड़ितों के लिए इंसाफ के नारे लगा रहे थे,जबकि पुलिस अधिकारी उनके चारों ओर घेरा बनाकर खड़े थे।छात्रों ने राष्ट्रव्यापी सविनय अवज्ञा का आह्वान किया है। ढाका के उत्तरा इलाके में पुलिस और दर्जनों छात्रों के बीच झड़प हुई,जबकि सुरक्षा अधिकारियों ने पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड दागे। प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार पिछले महीने से छात्रों के प्रदर्शनों का सामना कर रही है और फिलहाल इन प्रदर्शनों के मंद पड़ने का कोई संकेत नहीं है। विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी इस बार इसे रोकने के लिए शेख हसीना की सरकार ने विरोधियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।मात्र तीन दिन के ही अंदर 10 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।जिनमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के 9200 नेता और कार्यकर्ता हैं,बाकी छात्र हैं। जमात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विपक्ष का आरोप है सरकार सियासी मकसद पूरे करने के लिए विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है। दरअसल,आरक्षण व्यवस्था में सुधार की मांग पर 1 जुलाई से शुरू छात्र आंदोलन 18 जुलाई को हिंसक हो गया था। राजधानी ढाका समेत देशभर के शिक्षण संस्थानों में जमकर हिंसा हुई थी। हालात इतने बेकाबू हुए कि 18 जुलाई से देश के सभी शैक्षणिक संस्थान अब तक बंद हैं। शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी ने कहा,छात्रों की सुरक्षा के कारण हम अभी शिक्षण संस्थान खोलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालात संभालने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रतिबंध लगाया। बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शन दोबारा भड़कने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम,फेसबुक, टिक टॉक और यूट्यूब को बैन कर दिया है।सरकार यह मान रही है कि पिछली बार आंदोलन को भड़काने में इन सोशल साइट्स का भी योगदान था।आतंकी गतिविधियों में शामिल होने तथा पाकिस्तानी समर्थक होने के आरोप में जमात- और उसकी छात्र इकाई शिबिर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद जमात के नेता और भी विरोध में उतर आए हैं। बीएनपी ने भी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। राजधानी ढाका में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग की कि प्रदर्शन के दौरान हुई क्रूरता और हिंसा के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश से माफी मांगनी चाहिए। बीएनपी जमात आंदोलन भड़काने से इनकार करती रही है। हालांकि, आगजनी की सीसीटीवी फुटेज में बीएनपी-जमात के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मेजर जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान का भी नाम सामने आया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शनों में फिर हिंसा भड़की। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को किया था रद्द बता दें, बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया था। यहां की शीर्ष अदालत ने सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया था। बांग्लादेश की शीर्ष अदालत ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण को घटाते हुए 93 फीसदी पद मेरिट के आधार पर भरने का आदेश दिया था। जिसके बाद ये प्रदर्शन काफी हद तक कम हो गए थे।  

Paris Olympics 2024
WORLD, INDIA

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर गोल्ड के साथ ही लगाएंगी हैट्रिक,आज भारतीय टीम का ये रहेगा कार्यक्रम

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन भले ही भारत के खाते में कोई मेडल नहीं जुड़ा लेकिन इसके बावजूद ये दिन काफी खास जरूर रहा। अब तक इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु भाकर ने शूटिंग में एक और पदक जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। मनु ने महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में अपनी जगह को बना लिया है जिसमें उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम का आखिरी ग्रुप मुकाबले में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला जहां वह ऑस्ट्रेलिया की टीम को ओलंपिक में 52 साल के बाद किसी मुकाबले में मात देने में कामयाब हो सके। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने भी पुरुष बैडमिंटन के सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है। मनु भाकर गोल्ड से अपनी हैट्रिक पूरी करेगी भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन के कार्यक्रम को देखा जाए तो उसमें आज अधिक इवेंट्स में एथलीट हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके बावजूद सभी की नजरें महिला 25 मीटर पिस्टल के मेडल इवेंट पर टिकी रहने वालीं हैं जिसमें मनु भाकर एक्शन में दिखाई देंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वह पजदों की हैट्रिक करने में जरूर कामयाब होंगी। इस इवेंट के अलावा भारत के बॉक्सिंग खिलाड़ी निशांत देव आज पुरुष 71 किलोग्राम की कैटेगिरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन यानि 3 अगस्त का कार्यक्रम 1.पुरुष गोल्फ में स्ट्रोक प्ले का तीसरा राउंड – शुभंकर शर्मा तथा गगनजीत भुल्लर- भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे 2.पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – अनंत जीत सिंह नरूका – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे 3.महिला स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन – रायजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से 4.महिला वर्ग में 25 मीटर पिस्टल मेडल इवेंट – मनु भाकर – भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे 5.आर्चरी में महिला वर्ग (1/8 एलिमिनेशन) – दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:52 6.आर्चरी में महिला वर्ग (1/8 एलिमिनेशन) – भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया) – भारतीय समयानुसार दोपहर 2: 05 7.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 4) – नेत्रा कुमानन – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:35 से 8.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 5) – नेत्रा कुमानन – रेस नंबर 4 खत्म होने के बाद 9.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 6) – नेत्रा कुमानन – रेस नंबर 5 खत्म होने के बाद 10.नौकायान में पुरुष डिंगी (रेस 5) – विष्णु सरवनन – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:50 11.नौकायान में पुरुष डिंगी (रेस 6) – विष्णु सरवनन – रेस नंबर 5 खत्म होने के बाद 12.पुरुष बॉक्सिंग में 71 किलोग्राम कैटेगिरी का क्वार्टर फाइनल – निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज (मेक्सिको) – भारतीय समयानुसार रात 12:18 पर

Scroll to Top