100TOPNEWS

November 19, 2024

SPORTS

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

कोहनी में चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा की जल्द ही क्रिकेट में वापसी हो रही हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से एक बार फिर मैदान पर नजर आएँगे. टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीकी टीम के मध्यक्रम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम में उनकी वापसी अगले साल लार्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऑलराउंडर मार्को जानसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी की भी टीम में वापसी हुई है।इस संबंध मे दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, “हमने प्रतिस्पर्धा में बने रहने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सबसे मजबूत संभावित टीम चुनी है. हमने चयन के दायरे में आने वाले खिलाड़ियों को अपनी-अपनी प्रांतीय टीमों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का अवसर देने के लिए सामान्य 15 के बजाय 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है. उन्होंने कहा कि हमने 15 के बजाय 14 खिलाड़ियों की टीम बनाई है, ताकि चयन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रांतीय टीमों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का अवसर मिल सके. टेम्बा बावुमा का ठीक होकर टीम का नेतृत्व करना बहुत अच्छा है. उनका नेतृत्व और कौशल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज की सारणी दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट: 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक डरबन में साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट: 5 से दिसंबर 9 दिसंबर तक सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार हैं : कप्तान धनंजय डी सिल्वा,एंजेलो मैथ्यूज,पथुम निसांका,दिनेश चंडीमल,दिमुथ करुणारत्ने,ओशादा फर्नांडो,कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस,सदीरा समरविक्रमा,प्रभात जयसूर्या,निशान पेइरिस,मिलान रत्नायके,लसिथ एम्बुलडेनिया,असिथा फर्नांडो,कसुन राजिथा,विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमार.टेम्बा बावुमा की टीम में वापसी इस टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टेम्बा बावुमा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है. वह बाएं कोहनी की चोट से उबर चुके हैं, जिसकी वजह से वह बांग्लादेश के हालिया टेस्ट दौरे के दौरान बाहर हो गए थे. ऑलराउंडर मार्को यानसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी पिछली गर्मियों में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं. श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी की टेस्ट टीम: कप्तान टेम्बा बावुमा,डेविड बेडिंघम, गेराल्ड कोएत्जी,कगिसो रबाडा, टोनी डी जोर्जी,मार्को यानसन, काइल वेरिन,केशव महाराज,एडेन मार्कराम,वियान मुल्डर,सेनुरन मुथुसामी,डेन पैटरसन,ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेल्टन।

UP Police Constable Bharti Result 2024
INDIA

UP Police Constable Bharti Result 2024: इस दिन यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आएगा परिणाम

UP Police Constable Bharti Result 2024:  उत्तर प्रदेश में जब से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable Bharti Result 2024) का परीक्षा संपन्न हुआ है, तभी से सभी की निगाहें इसके परिणाम पर है.अगर आप भी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल इस परीक्षा के परिणाम को लेकर एक तजा अपडेट सामने आया है. दरअसल यूपी पुलिस की परीक्षा यूपी के छात्रों के लिए बहुत ही एहम है. इससे पहले भी यह परीक्षा सभी छात्रों ने बड़ी ही मेहनत के साथ दिया था, हालांकि पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया. जिसके बाद सभी छात्रों ने दुबारा परीक्षा कराने की मांग की और उत्तर प्रदेश के मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस परीक्षा को एहमियत देते हुए जल्दी ही एक्शन लिया और दुबारा परीक्षा करवाई. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का दुबारा परीक्षा करवाया गया. जिसमे बहुत ही सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखा गया. परीक्षा संपन्न होने के बाद अब सभी परीक्षार्थियों की निगाहें परिणाम पर रुकी हुई हैं. बता दें इस परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते कभी भी जारी किया जा सकता है. ख़बरों के मुताबिक अभी किसी भी तारीख का एलान नहीं किया गया है. ऑनलाइन देख सकते है रिजल्ट यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का परिणाम आने के बाद आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते है. जानकारी के लिए बता दें, जो अभ्यर्थी रिजल्ट में पास हो जाएंगे, वे अगले साल तक होने वाले फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे. बता दें, परीक्षा फॉर्म आने के बाद करीबन 48 लाख नौजवानों ने आवेदन किया था लेकिन सिर्फ 34 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसका एग्जाम दिया था. लिखित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी ही अगले साल होने वाले फिजिकल टेस्ट में भाग ले सकते है. फिजिकल टेस्ट के लिए जनरल, OBC एवं SC कैटेगरी के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 84 सेंटीमीटर तक होना चाहिए. महिला परीक्षार्थियों को बता दें उन्हें 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. जितने भी परीक्षार्थी इन सभी टेस्ट को पूरा करते है. उनका मेडिकल टेस्ट होगा. अगर उनका मेडिकल सब सही रहता है तो उनका पूरा मेहनत और तैयारी सफल मानी जाएगी.

Rahul Gandhi VIP Treatment
POLITICS

Rahul Gandhi VIP Treatment: राहुल गांधी को स्वर्ण मंदिर में VIP ट्रीटमेंट मिलने से आखिर क्यों मचा हंगामा ?

Rahul Gandhi VIP Treatment: देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. अगले दिन 20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखण्ड में मतदान होने है. जिसको लेकर चुनाव चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर रहा है. इसके अलावा सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए है. इस बीच मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पंजाब के अमृतसर पहुंचे हुए है. वहां पर उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और साथ ही सेवा समारोह में भी भाग लिया. दरअसल राहुल गांधी का चुनाव से पहले गुरूद्वारे जाना और वहां माथा टेकना साथ ही सेवा करना एक लड़की को रास नहीं आया और वह वहीं पर गुरुद्वारे में चिल्लाना शुरू कर दी. जी हाँ राहुल गांधी जब वहां माथा टेकने पहुंचे तो उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया गया. लाइन में लगे लोगों को साइड करके सबसे पहले राहुल गांधी को आगे बढ़ाया गया और उन्हें अलग से दर्शन कराया गया. राहुल गांधी का यु पंजाब दौरा हंगामा बन गया है. गुरु के दरबार में सभी है बराबर दरअसल राहुल गांधी जिस मंदिर में पूजा अर्चना करने गए वहीं एक लड़की ने सबके सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि उस लड़की को राहुल गांधी को दी गई स्पेशल ट्रीटमेंट से दिक्कत थी. लड़की का कहना है कि गुरु के दरबार में सभी लोग बराबर है तो राहुल गांधी को स्पेशल तरीके से दर्शन क्यों कराया गया. लड़की ने सभी के सामने चिल्ला चिल्ला कर बोला कि राहुल गांधी का मंदिर के बाहर जोरदार स्वागत किया गया मुझे इससे दिक्कत नहीं है. दिक्कत इस बात से है कि राहुल गांधी को मंदिर के अंदर स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है. बता दें, राहुल गांधी ने मंदिर के अंदर माथा टेका और सेवा में भाग लेते हुए लोगो को पानी पिलाया साथ ही बर्तन भी धुला. इस मौके पर उनके साथ गुरजीत सिंह औजला और पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेता भी उपस्थित थे.

Scroll to Top