100TOPNEWS

November 21, 2024

Gold Silver Price
WORLD

Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों पर दिखा रूस यूक्रेन युद्ध का असर, जानिए दाम

Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. वहीं, आज गुरुवार की बात करें तो कीमतों में तेजी देखने को मिली है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर सोने चांदी के भाव बढ़ते हुए ट्रेंड कर रहे हैं. सोना 166 रुपए की बढ़त के साथ 76200 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली के सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में बुधवार को यह 150 रुपए की गिरावट के साथ 77900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच बिगड़ने माहौल की वजह से सोने में बढ़ोतरी देखी गई है. अगर आप भी सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको दाम को देख लेना चाहिए. आप रोजाना के सोने चांदी के रेट को एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. हालांकि, आज के दिन की बात करें तो सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. रोजाना सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. चांदी के भी बढ़े भाव   सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार की सुबह चांदी 0.42 फीसदी से 382 रुपए की बढ़त से 90,471 रुपए प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली (Gold Silver Price) के सराफा बाजार की बात करें तो बुधवार को यहां चांदी 500 रुपए की गिरावट के साथ 93,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंचा था. क्या है सोने की वैश्विक कीमतें   सोने की बात करें तो गुरुवार को तेजी देखने को मिली है. सोने का वैश्विक भाव 0.18 फीसदी 4.80 डॉलर की बढ़त से 2656.50 डॉलर की औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसके अलावा गोल्ड स्पॉट 0.17 फीसदी 4.38 डॉलर की भारत के साथ ही 2654.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ दिखा.

Pawan Singh Song
ENTERTAINMENT

Pawan Singh Song: रिलीज होते ही सुपरहिट हुआ पवन सिंह का गाना, व्यूज की लगी भरमार

Pawan Singh Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. लोगों के बीच पवन सिंह के गानों का इतना क्रेज है की व्यूज भी झटपट बढ़ जाते हैं. शादियों में भी इन गानों को बहुत सुना जाता है. यूट्यूब पर भोजपुरी के कई गाने सुनने को मिलते हैं, लेकिन पवन सिंह के गाने तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले पवन सिंह का नया गाना भी इसी तरह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस नए गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस (Shivani Singh) भी हैं और गाने का नाम ‘काहे रुसेलू’ है. खूब पसंद आ रहा है गाना   पवन सिंह के इस गाने को रिलीज हुए अभी 4 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. (Pawan Singh) के फैंस और अन्य लोग भी इस गाने को बार-बार देख रहे हैं. एक्टर का यह ऐसा गाना है जिसे लोग खूब मजे से सुन रहे हैं. व्यूज की बात करें तो चार दिनों के अंदर 21 लाख तक व्यूज मिल गई हैं. इस गाने में पवन सिंह और शिवानी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अभी तक गाने को डेढ़ लाख लाइक भी मिल चुके हैं. गाने को लेकर खास बात यह है कि इसमें पवन सिंह का आईकॉनिक स्टाइल नजर आ रहा है. वह सतरंगी शर्ट में नीली साड़ी पहनी हुई शिवानी के साथ रोमांटिक सीन करते दिख रहे हैं. भोजपुरी में पवन सिंह का है जलवा   इस गाने में पवन सिंह और शिवानी सिंह दोनों ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को शुभम सिग्रीवाल ने लिखा है और (DRS Music) के बैनर तले बनाया गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की बात कर तो इस इंडस्ट्री में पवन सिंह का एक बड़ा नाम है उनके गाने आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. पवन सिंह ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी अपनी आवाज दी है.

Pushpa 2 Trailer Event
ENTERTAINMENT

Pushpa 2 Trailer Event: पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च पर भोजपुरी सेलेब्स का जमावड़ा, अक्षरा सिंह और रश्मिका के खास मोमेंट्स

Pushpa 2 Trailer Event: तमिल स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है यह फाइनल अनाउंसमेंट है. फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है. बता दें कि, हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में (Pushpa 2 Trailer Launch) किया गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सैकड़ो लोग हिस्सा बने. ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और भोजपुरी सितारों का जमावड़ा लगा रहा. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं और रश्मिका मंदाना के साथ फोटो खिंचवाई. अक्षरा सिंह ने शेयर किया फोटो   भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने रश्मिका मंदाना के साथ एक फोटो शेयर की है. इवेंट में पहुंचने के बाद (Akshara Singh) ने फिल्म की स्टार कास्ट से मुलाकात की. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक खूबसूरत दिल बहुत ही अच्छा समय बिताया.’ इस खास मौके पर रश्मिका और अक्षरा सिंह ने कई पोज दिए. ट्रेलर इवेंट में छा गई फिल्म   अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 दिसंबर के महीने में लोगों के बीच आ जाएगी. इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि, का पहला पाठ भी सुपरहिट रहा था. इसके अलावा फिल्म ने साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म का एक गाना भी है जिसे भोजपुरी में एक कलाकार द्वारा बनाया गया था जो सुपरहिट रहा. बिहार में पुष्पा 2 का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है यही वजह है कि Trailer Launch Event भी यही रखा गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षरा सिंह के अलावा कहीं और भोजपुरी सितारे शामिल हुए थे.

Chrome for Sale
WORLD, INDIA

Chrome for Sale: क्या अब बिक जाएगा क्रोम, मुसीबत में है गूगल?

Chrome for Sale: अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से गूगल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बात ये है कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet)को अपना ब्राउजर क्रोम का आदेश मिल सकता है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने अगस्त में आए अपने फैसले में ये कहा कि गूगल ने अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाया है और भी कड़े कदम उठा सकता है कानून   इन सभी मामलों के खिलाफ अब खबर आ रही है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए अब अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट कभी भी कोई महत्वपूर्ण फैसले की तरफ बढ़ सकता है. गूगल के खिलाफ फैसला देते हुए अगस्त में कोर्ट ने कंपनी को एंटी ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी करार दिया था साथ ही यह भी कहा था कि गूगल सर्च व एडवरटाइजमेंट मार्केट में अपनी मजबूती का दुरूपयोग कर रहा अब अलग करना होगा Android OS   रिपोर्ट की मानें तो गूगल पर मुसीबतों के बादल छटते नजर नहीं आ रहे अभी कंपनी को एक और अहम फैसला का सामना करना पड़ सकता है जिसमें उसे Android OS को अपनी दूसरी सर्विस से अलग करना होगा . अगर हम बाजार पर नजर डाले तो अभी लगभग 21 फीसदी शेयर एप्पल सफारी के है वहीं 65 फीसदी पर गूगल है जो उसे टेक्नोलॉजी बाजार में अव्वल बनाए हुए है. क्या असर होगा आपके मोबाइल पर?   अभी जब आप कोई भी स्मार्ट फोन खरीदते है तो उसमें सारी सर्विसेज प्री इंस्टॉल्ड होती हैं. मगर भविष्य में ये सुविधा बदल सकती है. गूगल आपको सर्च इंजन से मेल जोड़ सकता है हालांकि इस पर अभी फैसला आना बाकी है . जज अमन मेहता(Aman Mehta ) सुना सकते है फैसला   मौजूदा जानकारी के हिसाब से अगस्त 2025 तक उसपे फैसला सुनाया जा सकता है जिसके बाद कंपनी इसके विरुद्ध अपील करने के लिए स्वतंत्र है व इसका फैसला जज अमन मेहता सुना सकते है. डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) का सत्ता में आना भी इसपर कुछ असर डाल सकता है. क्योंकि इसपर फैसला बाइडेन (Biden)के कार्यकाल में आया मगर यह ट्रायल डोनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी शुरू हो गया था.

Pakistan Crime News
WORLD

Pakistan Crime News: 10 साल की हिंदू बच्ची का हुआ जबरन धर्म परिवर्तन, मुस्लिम व्यक्ति से हुआ निकाह

Pakistan Crime News: पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. ऐसा कोई भी सप्ताह नहीं गया जिसमे पाकिस्तानी हिंदू(Pakistani Hindu) को लेकर कोई खबर न आई हो. हर बार की तरह इस बार भी एक मासूम हिंदू बच्ची को जबरन उठा कर उससे इस्लाम कुबूल करवाया गया और एक शख्स से उसकी शादी करवा दी गयी.   दरअसल यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है. जहां 10 वर्षीय हिन्दू बच्ची को अगवा कर उसका धर्मपरिवर्तन कर निकाह करा दिया गया हैं. बताया जा रहा है कि वहां कट्टरपंथी खुलेआम हिंदू लड़कियों को अगवा कर लेते है. और वहां की पुलिस प्रशासन सिर्फ तमाशा देखती है. ख़बरों के मुताबिक, सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू समुदाय के लिए यह समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हिन्दू समुदाय का कहना है कि नाबालिग हिन्दू लड़की और किशोर हिंदू लड़कियों को अपहरण किया जाता है, फिर उनका धर्म बदल किसी मुश्लमानी व्यक्ति से निकाह करा दिया जाता है. हालांकि 10 वर्षीय इस बच्ची को अधिकारीयों द्वारा बचा लिया गया है. बता दें इससे पहले एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमे 15 वर्षीय हिन्दू बच्ची का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. उसके बाद उस नाबालिग बच्ची का 50 वर्षीय बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करवा दिया गया. इस बच्ची को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. एक अधिकारी के मुताबिक कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मियों ने अपनी मिलीभगत के कारण परिजनों की अर्जी को गलत साबित करते हुए केस बंद करवा दिया गया.

Pm Modi Award
POLITICS, WORLD

Pm Modi Award: भारत के लिए गौरवपूर्ण पल, पीएम मोदी को मिला तीन देशों में सर्वोच्च सम्मान

Pm Modi Award: भारत विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी(irfan ali solanki) ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस(the order of excellence) से सम्मानित किया. इस मौके पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली का शुक्रिया अदा किया. इसकी जानकारी एक्स पर साझा करते हुए मोदी जी ने ये सम्मान देश के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया.   पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट पर गयाना का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित होने के लिए राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी को धन्यवाद किया. जिसके बाद उन्होंने इसे देश के 140 करोड़ नागरिकों की पहचान बताया. जयशंकर ने भी दी बधाई   सर्वोच्च सम्मान मिलने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई दी और लिखा जो सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है वह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सम्मानित   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व ग्लोबल साउथ के अधिकारों के पक्ष में रहने के लिए व भारत की विकास शीलता को भारत में दर्शाने के लिए मिला डोमिनिकन व बारबाडोस ने भी किया सम्मानित   गुयाना के बाद अब डोमिनिका सर्वोच्च सम्मान डोमिनिक और बारबाडोस में भी मोदी जी का सम्मान हुआ है . पीएम मोदी ब्राजील में जी-20 समिट की बैठक के बाद 3 कैरेबियन देशों की यात्रा पर थे डोमिनिका रिपब्लिक के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से पीएम मोदी को सम्मानित किया. ये भारत के लिए दूसरा मौका है जब 56 साल बाद कोई प्रधानमंत्री गुयाना की यात्रा पर हो इससे पहले 1968 में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के रूप में गुयाना के दौरे पर है थी.

Hindu Jodo Yatra
NATIONAL

Hindu Jodo Yatra: बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज से की पदयात्रा की शुरुआत, जानिए इसका उद्देश्य

Hindu Jodo Yatra: आज देश में एक नई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह यात्रा हिन्दुओं के हक़ के लिए किया जा रहा है. इस यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Krishna Shastri) आज यानी 21 नवंबर से शुरू करने वाले है. यात्रा का सीधा उद्देश्य की राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं बल्कि हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए की जा रही है.   दरअसल आज 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा(Hindu Jodo Yatra) में खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठकर एकता का संदेश देते हुए नजर आएँगे. बता दें यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों भक्त इकठ्ठा हुए है. इस पदयात्रा को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए तमाम जानकारी दी है. छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं: बाबा बागेश्वर   उन्होंने मीडिया से बताया कि ये जो हजारों की भीड़ में फ्लैशलाइट लिए खड़े है यह बता रही है कि बागेश्वर में यह जगे हुए भारत के 2024 के जगे हुए हिंदू हैं. अब पहले जैसे वह हिन्दू नहीं बचे है जिसे आप थप्पड़ मरोगे और वह भाग जाएंगे. यह वो हिन्दू है जिन्हे आप छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि यह हिन्दू हिंसा वादी नहीं अहिंसा वादी है. क्योंकि उनके हाथ में तलवार नहीं है, विचार की तलवार है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस पदयात्रा के जरिये हिन्दुओं को सच्चाई की किताब के साथ साथ रामायण और गीता देना चाहते हैं. इस पदयात्रा के जरिये हिन्दुओं को जागरूक करना चाहते है ताकि वह अपने हक़ के लिए लड़ें और हिन्दू की बात के साथ साथ सविंधान की बात बोले. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते पूरी रामायण के बारें में चर्चा की साथ ही देश के ऊपर सवाल भी उठायें. उन्होंने कहा कि, ”अब इससे बड़ा संकट क्या हो सकता है कि हमारे ही देश में रहकर हमारे ही मंदिरों पर कब्जा हो. राम के राज्य में राम का खाते हैं फिर भी राम के होने का सबूत मांगते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि देश बहुत सारे हिन्दू है फिर भी मंदिरों पर कब्ज़ा हो रहा है. इस लिए पदयात्रा के दौरान हिन्दुओं को जागरूक करेंगे कि अगर आपको कोई छेड़ता है तो आप उसको छोड़ों नहीं. जानकारी के लिए बता दें, आप भी इस पदयात्रा का हिस्सा बन सकते है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top