Delhi Election 2025: चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपना कैंपेन किया लॉन्च, महिलाओं को देंगे…
Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. इस दौरान आम आदमी पार्टी(AAP) के तरफ से एक चुनावी कैंपेन लॉन्च की गई है. इस कैंपेन का नाम ‘रेवड़ी पर चर्चा’ है जो की AAP राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के द्वारा की गई है. दरअसल आज अरविंद केजरीवाल अपने पार्टी के साथ दिल्ली में अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने बताया हर गली, हर मोहल्ले और सभी सोसायटी में कुल 65,000 बैठकें की जाएगी, जिसमे वह पर्चे बाटेंगे. इन पर्चों के जरिये AAP कार्यकर्ता लोगो के बीच जाकर बताएंगे कि वह दिल्ली में कितना काम किए है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि, ”हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल ‘आप’ ही इन्हें प्रदान कर सकती है”. उन्होंने दिल्ली में दिए जा रहे फ्री सेवाओं को गिनवाते हुए कहा कि, सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है. #WATCH | AAP national convener Arvind Kejriwal says, “Delhi elections are here. We are launching a new campaign across Delhi today. It is ‘Revari pe charcha’. A total of 65,000 meetings will be held in every lane, every mohalla, and every society…Pamphlets will be distributed.… https://t.co/5K0lczeDmH pic.twitter.com/nonrXru0NO — ANI (@ANI) November 22, 2024 बता दें, इस कैंपेन की तरफ से महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह देने की सहायता दिल्ली सरकार करने वाली हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए कहा, BJP चाहती है कि दिल्ली में सरकारी सेवाएं बंद कर दी जाए. इतना ही नही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पिछले एक दशक से हमारे पार्टी के कार्य को रोकने की कोशिश कर रही है.