100TOPNEWS

November 23, 2024

Election 2024
POLITICS

Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में रुझानों के बीच भाजपा मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी

Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली मुख्यालय में जश्न की तैयारी के तहत जलेबियां छानी जा रही हैं.  महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए हुए इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को हुआ था, जबकि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ.   किनके बीच है मुकाबला? महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ‘महायुति’ (Mahayuti) और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) व एनसीपी (Sharad Pawar faction) की महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के बीच है. महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इसके अलावा, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) सहित अन्य दल भी चुनावी मैदान में हैं. झारखंड में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, आजसू और अन्य दलों के एनडीए (NDA) गठबंधन और जेएमएम, कांग्रेस व राजद के महागठबंधन (Grand Alliance) के बीच है. रुझानों का हाल सुबह 9:30 बजे तक के रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी पीछे चल रही है. भाजपा ने महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, झारखंड में महागठबंधन रुझानों में बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है. दोनों राज्यों के इन रुझानों ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं, और भाजपा मुख्यालय में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं.

Badshah Dating Rumours
ENTERTAINMENT

Badshah Dating Rumours: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते पर बोले बादशाह, रैपर ने कहा, लोग वही सोचते हैं जो…..

Badshah Dating Rumours : बॉलीवुड इंडस्ट्री के रैपर और सिंगर बादशाह(Badshah) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर (Hania Aamir) के साथ डेटिंग रयूमर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं.  सोशल मीडिया पर देखा जाए तो आए दिन तस्वीर और वीडियो वायरल होते रहते हैं. दुबई में बादशाह के एक कॉन्सर्ट के बाद से ही हानिया के साथ उनकी डेटिंग (Badshah Dating Rumours) की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. इसके अलावा कई बार मुलाकात की झलकियां भी फैंस के बीच में नजर आ चुकी है. अब बादशाह ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अपने रिश्ते का खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि वह किस तरह की बॉन्डिंग शेयर करते हैं. क्या डेट कर रहे हैं बादशाह ? आज तक के इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. सिंगर ने कहा, ‘हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. हम जब भी मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और यही सबसे बड़ी बात है. वह अपनी जिंदगी में खुश है और मैं अपनी जिंदगी में। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, लेकिन लोग अक्सर इसका गलत मतलब निकाल लेते हैं और वही देखते हैं जो उन्हें यकीन दिलाना होता है। लोग वहीं सोचते हैं जो वह देखना चाहते हैं. क्या है हानिया आमिर की पहचान भाषा और हानिया अमीर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अक्सर देखी गई है जिसके बाद यह अफवाहें शुरू हुई. हनिया ने एक क्लिप शेयर किया था जिसमें देखा गया कि बादशाह और वह एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हैं. इसके बाद वह बादशाह को जोर से रैपर कहकर आवाज लगाती हैं. इसके बाद बादशाह उन्हें गले लगाते हुए नजर आते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और एक बेहतरीन रॉकस्टार… हीरो है @badboyshah।’ हानिया अमीर की बात करें तो वह उर्दू भाषा के शो और फिल्मों में नजर आती हैं. उन्हें साल 2016 की कॉमेडी फिल्म ‘जनान’ में देखा गया था यह उनकी पहली एंटरटेनमेंट फिल्म थी. एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है नाम बादशाह के असली नाम की बात करें तो आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. साल 2012 में उन्होंने जैस्मिन मसीह से शादी की थी लेकिन साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के पहले मृणाल ठाकुर के साथ भी बादशाह का नाम जोड़ चुका है.

Election Results 2024
POLITICS

Election Results 2024: भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव के रिजल्ट का करेंगे संबोधन

Election Results 2024: राजनीतिक गलियारों में महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था. आज वह दिन आ चुका है शनिवार के दिन वोटिंग के नतीजे आ गए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे. आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं.बता दें कि, महाराष्ट्र (Maharashtra Election) में भाजपा शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन जीत की तरफ ले जा रहा है. राज्य में 288 में से 200 विधानसभा (Election Results 2024) सीटों से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं झारखंड की बात करें तो हेमंत सोरेन की पार्टी को गठबंधन के साथ जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है. विभिन्न राज्यों की बात करें तो विधानसभा सीटों (Vidhansabha Election) पर उपचुनाव में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब भाजपा की इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं. आज का दिन राजनेताओं के लिए बेहद खास रहने वाला है. संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार के दिन शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचेंगे. महाराष्ट्र में भाजपा की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे. पीएम मोदी हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र में मिला प्रचंड बहुमत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चारों खाने चित करती हुई नजर आ रही है. बता दें कि, भाजपा शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन 220 से ज्यादा सीटों पर बढ़त अपनी बनाए हुए हैं. इस तरह से यह साफ हो चुका है कि राज्य में महायुति की सरकार बन जाएगी. ऐसा होता भी नजर आ रहा है कि देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) एक बार फिर से राज्य के सीएम बनेंगे.

Sana Khan Announce Second Pregnancy
ENTERTAINMENT

Sana Khan Announce Second Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली है सना खान, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

Sana Khan Announce Second Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस सईद(Mufti Anas Saeed) के साथ शादी की है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद सन अपनी शादी शुदा जिंदगी में अक्सर नजर आती है. एक्ट्रेस ने अपनी (Sana Khan Second Pregnancy) दूसरी प्रेगनेंसी को फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने 22 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो के साथ खुशखबरी दी है. सना ने साल 2020 में शादी की थी इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गई थी. अब एक्ट्रेस दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रही हैं.   मां बनने जा रही है सना   सना खाने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाला वीडियो क्लिप शेयर किया है. एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी बताते हुए लिखा, ‘अल्लाह की कृपा से हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है. हमारे घर एक छोटा सा आशीर्वाद दस्तक देने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं! प्यारे अल्लाह, हम अपने नए आशीर्वाद का स्वागत करने और उसे खूब लाड़-दुलार करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हमें अपनी दुआओं में शामिल रखें। अल्लाह हमारे लिए यह आसान और सुखद बनाए.’ सना ने वीडियो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह… अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे. सच में आपने हमारी दुआ सुन ली है… हमें एक ऐसा परिवार बनाए जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो. अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम सभी के लिए सब अच्छा करें। मेहरबानी करना अल्लाह ताला. इस पोस्ट को देखते ही एक्ट्रेस के फैंस और दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. शादी के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया से हुई गायब   सना खान इंडस्ट्री की अभिनेत्री रह चुकी है उन्होंने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग से कैरियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं वह 50 से भी अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी है.  शादी के बाद एक्ट्रेस ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. 5 जुलाई 2023 को उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. ऐक्ट्रेस अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर काफी खुश हैं.

Anupama Director Reveal Crew Death Reality
ENTERTAINMENT

Anupama Director Reveal Crew Death Reality: राजन शाही ने बताया क्रू मेंबर की मौत की सच्चाई, हुआ बड़ा खुलासा

Anupama Director Reveal Crew Death Reality: रूपाली गांगुली(Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना(Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा सीरियल आए दिन नए-नए विवादों में घिरा ही रहता है. शो का टीआरपी चार्ट (TRP Chart) तो टॉप पर रहता है, लेकिन पिछले दो हफ्ते से या दूसरे नंबर पर आ गया है. बता दें कि, शो को नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है. सीरियल के सेट से दुखद खबर सामने आई है जिसमें क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. अब इस मामले में वाद विवाद काफी बढ़ चुका है अब सीरियल के डायरेक्टर राजन शाही ने अपनी छुट्टी तोड़ी है.   निर्माताओं ने बताया सच   AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने खुले तौर पर यह बताया है कि प्रोडक्शन हाउस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. सुरेश गुप्ता ने यह भी दावा किया है कि यह कोई दुर्घटना नहीं है बल्कि निर्माताओं की लापरवाही है। इस मामले को लेकर ऑफिशियल नोट भी शेयर किया गया है. सीईओ ने कही ये बात   प्रोडक्शन हाउस के सीईओ रंजीत अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 18 सालों से (TV Industry) भारत और विदेशी दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. इनोवेशन शो जैसे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है, विदाई, अनुपमा और अन्य मनोरंजन के साधन है। क्रू मेंबर के काम करने के बाद हमें इतनी सफलता मिलती है हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. इस गलती की वजह से हुई मौत   प्रोडक्शन हाउस ने यह भी बताया कि यह दुर्घटना 14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी में (Anupamaa) की शूटिंग के दौरान हुई थी। जब कैमरा अटेंडेंट श्री अजीत कुमार को कैमरा और लाइट रॉड को एक साथ उठाया था. उन्होंने जूते भी नही पहने थे, इस वजह से बिजली का झटका लगा और मौत हो गई.  प्रोडक्शन ने हादसे के बाद तुरंत परिवार वालों को बताया. जारी किया गया बयान   ‘हम ऐसी परिस्थितियों में अपने टीम के सदस्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन्हें अपने परिवार का अभिन्न अंग मानते हैं. ईश्वर स्वर्गीय श्री अजीत कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करें जो अपने स्वर्गीय निवास चले गए. हमें विश्वास है कि एक जिम्मेदार प्रोडक्शन हाउस के रूप में हमारे द्वारा प्रदान किया गया बयान संतोषजनक है. हम कुछ निहित अफवाह फैलाने वालों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें. अन्यथा हम देश के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे.’

Cryptocurrency Updates
BUSINESS

Cryptocurrency Updates:: डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया ऐसा की मालामाल हुआ क्रिप्टो का बाज़ार

Cryptocurrency Updates: शुक्रवार को भी बिटकॉइन के भावों में वही तेजी देखने को मिली जो लगातार अमेरिकी चुनाव के बाद देखी जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत भरी उछाल के साथ 99,000 डॉलर पार कर गई. दोपहर को पार किए सभी आंकड़े बाजार खुलते के साथ ही जहां बिटकॉइन का प्राइस तेजी से ऊपर जा रहे थे वहीं दोपहर होते होते ये 99,502.92 पे पहुंच गया जो लाइफटाइम में सबसे ज्यादा था. वहीं बात करें क्रिप्टोकरेंसी(Crypto Currency)  के उछाल के प्रतिशत की तो ये 40 प्रतिशत ज्यादा गया. ऐसा सामने आया है कि ये एसटीएक्स के पतन के बाद 2 सालों में पहली बार इतनी तेजी से वापस आया है. ट्रंप के सपोर्ट का नतीजा एक्सपर्ट्स की मानें तो बिटकॉइन की कीमतों में तेजी इस वजह से आई क्योंकि लोग उम्मीद कर रहे है कि डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) प्रशासन डिजिटल करेंसी को रेगुलेट करने के लिए क्रिप्टो के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. ये भी देखा गया कि पहले ट्रंप इस मामले को ले कर थोड़े संशय में थे मगर चुनाव के पहले वह इसे लेकर पक्के तौर से सहमत हो गए और उन्होंने अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने की घोषणा की. चुनाव के दौरान क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टो करेंसी भी चंदे के रूप में स्वीकार की थी. और ऐसा करके उन्होंने क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया था। इससे क्रिप्टो इंडस्ट्री को ये भरोसा है कि ट्रंप जल्द ही विधायी और रेगुलेटरी बदलावों को करके उसके स्तर को बेहतर बनाएंगे. क्या है क्राइप्टीकरेंसी इनका फर्जी व दो बार इस्तेमाल करना लगभग असंभव है. वे ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर विकेंद्रीकृत नेटवर्क पर मौजूद हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जो क्रिप्टोग्राफी (कोड) द्वारा सुरक्षित वहीं बिटकॉइन सबसे अधिक प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी का नाम है, जिसके लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी बनाई गई थी. ब्लॉकचेन एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जिससे बिटकॉइन जैसी मुद्रा का संचालन होता है. क्रिप्टोकरेंसी का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है. इसकी आपूर्ति प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित होती है, केंद्रीय बैंक द्वारा नहीं.

IND vs AUS
SPORTS

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज भले ही पहले दिन फेल रहे हों, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए, जिसके जवाब में पहले दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 67 रन ही बना सका. भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे.   इस बीच, दूसरे टेस्ट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बड़ा फैसला किया है। यह टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide) में डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली (Nick Hockley) ने कहा कि ह्यूज की 10वीं बरसी पर उनके परिवार की भावनाओं का ध्यान रखते हुए उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान किया जाएगा. दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक मिनट का मौन रखा जाएगा, और शेफील्ड शील्ड मैचों में भी खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर और झंडे आधे झुका कर श्रद्धांजलि देंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

Shehnaaz Gill
ENTERTAINMENT

Shehnaaz Gill ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से साझा की खास तस्वीरें!

Shehnaaz Gill: पंजाबी और बॉलीवुड की चहेती अदाकारा शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। यह नई पंजाबी फिल्म न केवल उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उनकी तैराकी का एक और कदम है आपको बता दे की तस्वीरों में शहनाज सेट पर बेहद खुश नजर आ रही हैं, और उनका यह उत्साह उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।   शहनाज ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपने दिल की बात साझा करते हुए इसे अपनी सांस्कृतिक विरासत और पहचान के करीब बताया। उनकी इस नई फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, और हर कोई उनके इस सफर का हिस्सा बनने के लिए बेसब्र है। ये है शहनाज गिल की नई फिल्म   Shehnaaz Gill ने अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ की शूटिंग का शुभारंभ कर दिया है, जिसका निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन कर रहे हैं। इस खास मौके पर शहनाज ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका उत्साह और खुशी झलक रही है। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “आज एक नई यात्रा शुरू कर रही हूं और अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रही हूं।” तस्वीरों में शहनाज को क्लैपबोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिस पर फिल्म और टीम के प्रमुख सदस्यों का नाम लिखा है। एक अन्य तस्वीर में पूरी टीम शूटिंग शुरू करने से पहले आशीर्वाद मांगते हुए नजर आ रही है। सेट से साझा की गई झलकियों में शहनाज का आत्मविश्वास और फिल्म के प्रति उनकी समर्पण भावना साफ झलकती है। फैंस इस नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। Shehnaaz Gill ने अपनी खास पहचान रियलिटी शो बिग बॉस 13 के जरिए बनाई, जहां उनकी चुलबुली शख्सियत और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों की अनोखी बॉन्डिंग और प्यारी लवस्टोरी ने उन्हें देशभर में फेमस कर दिया। सिद्धार्थ के साथ उनका यह रिश्ता शहनाज की जिंदगी का अहम हिस्सा रहा, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं। इसके बाद शहनाज ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसने उनके फैंस का दायरा और बढ़ा दिया। उनकी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस ने साबित कर दिया कि वे न केवल पंजाबी सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Market Updates
BUSINESS

Market Updates: IPO लाने की तैयारी में बेलराइज इंडस्ट्रीज

Market Updates: जल्दी ही ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली बेलराइज इंडस्ट्रीज IPO लाने की तैयारी कर रहे है. इसी क्रम में कंपनी ने प्रारंभिक दस्तावेज नियामक सेबी के पास जमा किए है. 2,150 करोड़ जुटाने की कोशिश में कंपनी ने योजना बनाई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक और ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के हिसाब से, IPO इक्विटी शेयरों का एक नया पड़ाव है.   आखिर क्यों है पैसे की जरूरत   रिपोर्ट के मुताबिक इस नए तरीके प्री IPO का तरीका अपनाकर 430 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में है जिससे उनका इश्यू साइज कम हो जाए. जो ड्राफ्ट कंपनी ने सेबी को दिया है उसके मुताबिक वो 1,618 करोड़ का उपयोग करना चाहती है. और उसके हिसाब से कंपनी पर जून माह तक 2,463 करोड़ रुपए का कर्ज है. ऑटोमोटिव कंपनी है बेलराइज   अगर हम इसके बारे में जाने तो बेलराईज एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है. जो चार पहिया, दो पहिया, तीनपहिया व व्यापार में उपयोग होने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा से जुड़े हुए रेंज प्रदान करती है. और अलग अलग तरीकों के इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को पेश करती है. अगर इसके बाजार पर नजर डाले तो जून 2024 तक इसने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजारों में अच्छी पकड़ हासिल की है. ऑस्ट्रिया, यूके,जापान तक अपने ऑपरेशंस किए है. साथ ही कंपनी के पास बजाज,हीरो मोटोकॉर्प,रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसे कई ग्राहक उपलब्ध है. ये भी गौर करने वाली बात है कि इसने 30 जून 2024 तक आठ राज्यों में अपनी 15 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज दी है. क्या है बुक रनिंग   30 जून, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए परिचालन से राजस्व 1,780.97 करोड़ रुपये और कर के बाद लाभ 71.58 करोड़ रुपये रहा।वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 24 में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 7,484.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 6,582.50 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024 में कर के बाद लाभ 310.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 313.66 करोड़ रुपये था।एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Panchayat Season 4 Update
ENTERTAINMENT

Panchayat Season 4 Update: जल्द ही रिलीज होने वाली है पंचायत की नई सीरीज, इंतज़ार हुआ खत्म

Panchayat Season 4 Update: पंचायत एक ऐसी वेब सीरीज रही है जिसने दर्शकों का मन मोह लिया था जहाँ वक्त था 2020 में सुष्मिता सेन की आर्य जैसी थ्रिलर और एक्शन वेब सीरीज आ रही थी. वहीं जा TVF पंचायत ले कर आया तो लोगों को हंसने का मौका मिला गया। कोरोना काल की त्रासदी झेल चुके लोगों ने मनोरंजन शुरू किया.   रघुबीर यादव(Raghubir yadav), जितेन्द्र सिंह(jeetendra Singh), नीना गुप्ता(Neena Gupta), संविका(sanvika), चंदन राय(chandan Rai), सुनीता रजवार (Sunita rajwar)जैसे दिग्गज कलाकारों से भरी इस वेब सीरीज को कम बजट में ही अच्छा खासा फायदा पहुंचाया. फिर 2023 में पंचायत 3 ने भरपूर मनोरंजन किया। अब TVF ने इसके नए सीजन की घोषणा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायत अब तक की सभी कॉमेडी ड्रामा सीरीज में सबसे ज्यादा पसंद की गई है. और अब फैंस को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है. अगर बात करे साउथ की तो इसका ओरिजिनल वर्जन ‘थलाइवेटियन पलायम’ भी काफी पसंद किया गया था. इसके लेखक बालाकुमारन है, जिसे 20 सितंबर को रिलीज किया गया था, न कि सिर्फ हिंदी में जबकि हर भाषा में उसने कमाल ही दिखाया है. मध्य प्रदेश में चल रहा शूट   कहानी की पटकथा वही है सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी के आस पास घूमती है. फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में चंदन राय ने बताया था कि शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आस पास शूट हो रही है. और अलग अलग लोकेशन देखी जा रही है. जो इस वेब सीरीज को और भी खास बनाएंगे. क्या रिंकी नजर आएंगी किसी और के साथ ?   जैसा कि वेब सीरीज में दिखाया फैंस के मन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी को ले कर काफी सवाल रहते है कि इतने सीजन निकलने के बाद भी सचिव जी अब तक रिंकी को अपने दिल की बात नहीं बता पाए है. अब दूसरी तरफ से ये खबर आ रही है कि पंचायत 4 में उनकी प्रेम कहानी अलग मोड़ लेती नजर आएगी. साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक कुमार मिश्रा(Deepak Kumar mishra)के निर्देशन में बनी ये वेब सीरीज में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते है. यह भी पढ़ें – Diksha Nagpal Wedding: दीक्षा नागपाल और किन्शुक वैद्य शादी के बंधन में बंधे

Scroll to Top