100TOPNEWS

November 23, 2024

Diksha Nagpal Wedding
ENTERTAINMENT

Diksha Nagpal Wedding: दीक्षा नागपाल और किन्शुक वैद्य शादी के बंधन में बंधे

Diksha Nagpal Wedding: भूल भुलैया 3(Bhool Bhulaiyaa 3) की कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल(Diksha Nagpal) ने पसंदीदा शख्स के साथ फेरे ले लिये हैं. माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और विद्या बालन( Vidya Balan) के सुपरहिट गाने आमी जे तोमार सुधु जे तोमार गाने को कोरियोग्राफ करने वाली दीक्षा अब अपनी शादी को ले कर काफी सुर्खियों में है. गणेश आचार्य के साथ कर चुकी है काम दीक्षा पहले ही गणेश आचार्य (Ganesh acharya) जैसे मशहूर कोरियोग्राफर के साथ काम कर के अपनी पहचान बना चुकी है. भूल भुलैया 3 ने लगभग 21 दिनों के भीतर 240 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. और साथ ही साथ आगे भी दीक्षा को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुडते हुए देखा जा सकता है. दीक्षा नागपाल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली है मगर वो है कौन सबसे दिलचस्प बात यह है। शायद ही ऐसा कोई बड़ा हो चुका बच्चा हो जिसने शाका लाका बूम बूम न देखा हो.  हमारी दीक्षा नागपाल शाका लाका बूम बूम के संजू मतलब किंशुक वैद्य (kinshuk vaidya)से 22 नवम्बर को शादी कर चुकी है उनके संगीत और मेहंदी की काफी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है.  ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये जश्न अलीबाग में मनाया जा रहा है. वेडिंग पर अलीबाग पहुंचे कई बड़े स्टार्स इस नवविवाहित जोड़े को सोशल मीडिया पर फैंस व कई बड़े स्टार्स बधाई दे रहे है।साथ ही कपल को आशीर्वाद देने सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शहीर शेख समेत कई बड़े स्टार्स पहुंचे । जहां तक बात करें दोनों के वेडिंग ड्रेसेस की तो दोनों ही पारंपरिक मराठी शादी पोशाक में देखे। जहां एक तरह किन्शुक ने कुर्ता पैजामा व पगड़ी पहन रखी थी। वहीं दीक्षा ने नौवारी सारी पहन रखी थी । बता दें, दीक्षा नागपाल और किन्शुक वैद्य काफी समय से एक दूसरे के साथ थे। और कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की जानकारी दी.

Pension update
INDIA

Pension update: अगर नहीं करेंगे ये काम तो बंद हो जाएगी पेंशन आना

Pension update: सरकार ने पेंशनधारकों(Pensioners) के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य कर दिया है. उन्हें भविष्य तक लागतार इसका लाभ लेने के लिए उन्हें ये जमा करना जरूरी है साथ ही इसको जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है.   सिर्फ नौ दिन का है समय अगर अपने इसे अभी तक इसे जमा नहीं कराया तो जल्दी करने क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 9 दिन बाद मतलब 1 नवम्बर 2024 ही है. इसे जमा न करने पर आपको मिलने वाला पेंशन योजना का लाभ बंद हो सकता है. 80 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटिजन इसे 30 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे. नवम्बर है बेहद खास नवम्बर का महीना पेंशनधारकों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस महीने में डॉक्यूमेंटेशन पूरे होने से वह 1 साल तक बिना किसी परेशानी के इसका लाभ उठा सकते है. यह सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड होता है। इसीलिए ये अनिवार्य है कि इसे समय पर जमा कराया जाए. उम्र के लिए है अलग अलग अंतिम तिथि सुपर सीनियर सिटिजन इसे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच कभी भी जमा कर सकते है वहीं 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन इसे 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा कर सकेंगे. क्या होगा नुकसान ? इसे जमा न करने पर दिसंबर के महीने से सीनियर सिटिजन को पेंशन मिलना बंद हो जाएगी. हालांकि अगर बाद में सर्टिफिकेट जमा करते है तो सिस्टम में अपडेट होने के बाद उसके अगले महीने पेंशन मिलना शुरू हो सकती है. मगर तीन साल या उससे ज्यादा अपडेट न होने पर CPAO की सक्षम ऑथोरिटी की मंजूरी के बाद ही पेंशन मिल सकेगी.

Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries
POLITICS

Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries: नरेंद्र मोदी के सुशासन पर लिखी गई पुस्तक के प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कर रही प्रचार

Smriti Irani Book Promotion In 4 Countries: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) डॉ.अश्विन फर्नांडिस के द्वारा लिखी गई पुस्तक मोड़ायलॉग – कंवर्सेशन फॉर ए विकसित भारत के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर निकल गई हैं. उनकी यह यात्रा 20 नवंबर से शुरू हुई हैं जिसका मुख्य उद्देश्य मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ना है.   पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया X में लिखा है कि एक बार फिर से यात्रा पर चार देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल रही हूं. जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने,भारत की असीम क्षमता का जश्न मनाने के साथ साथ सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।यह यात्रा सिर्फ एक किताब के बारे में नहीं है,यह कहानी,विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती है. Kuwait’s love and energy made the launch of #MODIalogue4Kuwait truly special! The vibrant Indian diaspora here embodies the spirit of India—strong, united, and global. 🇮🇳 pic.twitter.com/aSaszZP3OA — Smriti Z Irani (@smritiirani) November 22, 2024 उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ बने रहिए क्योंकि मैं इस अविश्वसनीय रोमांचक यात्रा की झलकियां सभी के साथ साझा करूंगी। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दर्शन पर प्रकाश डालती हैं तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यात्रा पहले कुवैत,दुबई, ओमान तथा अंत में ब्रिटेन जाएगी।

error: Content is protected !!
Scroll to Top