100TOPNEWS

November 26, 2024

Swiggy Update
TECH

Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा है बड़े ऑफर में,शेयर बाजार में हुई हलचल

Swiggy Update: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों की बाजार में इस समय मांग हैं. वही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. वही दलाल स्टीम में इस बात की चर्चा है कि आगे इस कंपनी के शेयरों का स्टॉक 500 रुपये से ऊपर हो सकता है.   विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने कुछ समय पहले स्विगी(Swiggy) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, निवेशकों को भारी मात्रा में कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी जा रही है. UBS के अनुसार, स्विगी का स्टॉक जोमैटो(Zomato) के शेयर की तुलना में 35-40 प्रतिशत सस्ते मूल्य पर ट्रेड कर रहा है. UBS की कवरेज रिपोर्ट में स्विगी के स्टॉक के बारे में कहा जा रहा है कि, स्विगी का स्टॉक आने वाले समय में एक साल के बाद 500 रुपये के स्तर को पार कर सकता है और ये 515 रुपये तक जा सकता है. इसका मतलब है कि स्विगी के वर्तमान लेवल से स्टॉक में लगभग 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है. तेजी से विकास का भरपूर फायदा UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौमेटो के मुकाबले स्विगी के स्टॉक लोअर स्केल को बेहतर तरीके से एडजस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद हमारा मानना है कि स्विगी के शेयर जौमेटो के शेयर की अपेक्षा 35-40 प्रतिशत डिस्काउंट पर आ रहे हैं लेकिन शेयर मार्केट में स्थिरता आने के बाद स्विगी के शेयरों का वैल्यूएशन डिस्काउंट कम भी हो सकता है. यही कारण है कि यूबीएस ने निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस के अनुसार, आने वाले समय में स्विगी के स्टॉक में भारी तेजी आ सकती है।भारत में फूड डिलीवरी तथा क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी मार्केट में तेजी से हो रहे विकास का भरपूर फायदा स्विगी के शेयर को हो सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज(Motilal Oswal Financial Services) ने भी स्विगी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस कंपनी ने स्विगी के शेयर के लिए 475 रुपये का लक्ष्य तय किया है। इसका रुख स्विगी के शेयरों को लेकर स्थिर हो सकता है. वही ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि स्विगी ने स्विगी इंस्टामार्ट के द्वारा से क्विक कॉमर्स में पहला कदम रखा है, लेकिन इस क्षेत्र में पहले से उपलब्ध कंपनियां जैसे की ब्लिकिंट और जेप्टो स्विगी से कहीं ज्यादा आगे निकल चुकी है.

Abu Dhabi T10 League
SPORTS

Abu Dhabi T10 League: क्या श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी ने की फिक्सिंग? 3 गेंदों पर दिए 30 रन, मच गया हड़कंप

Abu Dhabi T10 League: अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) पर सवाल उठ रहे हैं. बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) की ओर से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक ही ओवर में कई नो बॉल फेंकी और शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन दे दिए. उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर स्पॉट फिक्सिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं. 3 गेंदों4h पर 30 रन: कैसे हुआ सबकुछ दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में शनाका 9वां ओवर फेंकने आए। ओवर की शुरुआत से ही उन्होंने खराब गेंदबाजी की. पहली लीगल गेंद पर चौका पड़ा, इसके बाद लगातार दो नो बॉल पर दो चौके जड़े गए. अगली लीगल गेंद पर एक चौका और फिर एक छक्का लगा. इसके बाद शनाका ने दो और नो बॉल फेंकी, जिस पर एक और चौका पड़ा. हालांकि, ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर उन्होंने बेहतर वापसी करते हुए केवल तीन रन दिए, लेकिन उनकी शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन खर्च होना दर्शकों और सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के सवाल खड़े कर गया. पहले भी विवादों में आ चुकी है टी10 लीग अबू धाबी टी10 लीग में पहले भी फिक्सिंग को लेकर विवाद हो चुका है। हाल ही में सैम्प आर्मी (Samp Army) और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के बीच खेले गए मैच में यूएई के गेंदबाज हजरत बिलाल (Hazrat Bilal) ने एक बड़ी फ्रंट-फुट नो बॉल फेंकी. यह नो बॉल इतनी ज्यादा थी कि खिलाड़ियों और दर्शकों को यकीन करना मुश्किल हो गया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस घटना पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “अबू धाबी लीग, क्या यह सच में फ्री हिट था?” फिक्सिंग पर फैंस की प्रतिक्रिया दासुन शनाका की गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस घटना को लेकर निराशा जाहिर की. कई लोगों ने इसे स्पॉट फिक्सिंग से जोड़ते हुए सवाल किए हैं. हालांकि, लीग और खिलाड़ी की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप पहले भी लगते रहे हैं, और यह घटना एक बार फिर इस टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रही है.

RBI Governor Health Update
TECH

RBI Governor Health Update: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास अस्पताल में भर्ती, चेन्नई में कराया गया एडमिट

RBI Governor Health Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को स्वास्थ्य समस्या के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. RBI ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है. गवर्नर को मामूली स्वास्थ्य समस्या (Acidity) की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. RBI ने जारी किया बयान भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में बताया कि गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. RBI के अनुसार, यह मामूली स्वास्थ्य समस्या है, और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। दास की स्थिति सामान्य है और उनकी रिकवरी पर निगरानी रखी जा रही है. सेवा विस्तार पर हो सकता है फैसला शक्तिकांत दास की तबीयत खराब होने की खबर ऐसे समय में आई है जब उनके कार्यकाल के दूसरे विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. यदि यह विस्तार मिलता है, तो शक्तिकांत दास 1960 के दशक के बाद सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले RBI गवर्नर बन जाएंगे. दास को दिसंबर 2018 में गवर्नर नियुक्त किया गया था और वह पहले ही अपने पांच-वर्षीय कार्यकाल को पार कर चुके हैं. चुनौतियों का सामना और उपलब्धियां शक्तिकांत दास के कार्यकाल के दौरान RBI ने कई गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है, जिनमें मुद्रास्फीति का दबाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं, और व्यापार युद्ध जैसे मुद्दे शामिल हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दास ने कहा था कि भारत वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अस्थिरता से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है. RBI गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास ने न केवल भारत की मौद्रिक नीति को दिशा दी है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की वित्तीय स्थिरता की छवि को भी मजबूत किया है.

Rapper Badshah Baar Blast
ENTERTAINMENT

Rapper Badshah Baar Blast: बादशाह के बार और नाइट क्लब में हुए धमाके, जानिए पूरा मामला

Rapper Badshah Baar Blast : बॉलीवुड के रैपर को लेकर इस समय बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि, बादशाह के बार और दो नाइट क्लब पर सुबह-सुबह करीब 4:00 बजे दो बड़े धमाके हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह धमाके देसी बमों के जरिए किए जाने की खबर (Chandigarh Blast) सामने आई है इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. अब पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि जिन नाइट क्लब में धमाके हुए हैं वह रैपर बादशाह के हैं. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम अभी तक हुई जांच पड़ताल में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, दो बाइक सवार बदमाश सुबह चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंक गए थे. (Chandigarh Police) की फोरेंसिक टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के बारे में जांच पड़ताल में लगी हुई है. इस पूरी घटना में किसी के जान से जाने या फिर घायल होने की जानकारी नहीं आई है. विस्फोटक की वजह से खिड़कियों और शीशे पूरी तरह से टूट चुके हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात आरोपियों ने कम तीव्रता वाले विस्फोटक से यह काम किया है. सामने आया रंगदारी का मामला चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक यह मामला रंगदारी का है. पटाखों के साथ पोटास का भी इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान कुछ जुट की रस्सियां भी मिली है इनमें से तेज आवाज भी निकली थी. (Bollywood Rapper Badshah) के क्लब का काफी नुकसान हुआ है. धमाके के पीछे यह माना जा रहा है कि यह सिर्फ दहशत फैलाने की मंशा से किया गया. शुरुआती जांच के मुताबिक धमाके के पीछे नाइट क्लब के मालिक में दहशत फैलाने का एंगल सामने आया है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top