Sambhal violence Accused Poster
NATIONAL

Sambhal violence Accused Poster: सैकड़ा से अधिक उपद्रवियों की हुई पहचान, सभी के जारी होगे पोस्टर, घोषित हो सकता हैं इनाम

Sambhal violence Accused Poster: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार 24 नवंबर को भड़की हिंसा मामले में योगी सरकार सख्त हो गई है. संभल हिंसा को लेकर अब तक 8 एफआईआर दर्ज की गई. संभल हिंसा की FIR की कॉपी से एक खुलासा हुआ है.FIR के अनुसार SP सांसद ने जुम्मे के दिन लोगों को भड़काया था.इसमें SP विधायक का बेटा भी लोगों को भड़काने में शामिल था. संभल हिंसा के सबूतों को जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में अब तक दर्ज 8 एफआईआर में 800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है. इनके पोस्टर लगाए जाने की तैयारी है. पुलिस-प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे. क्या कहते हैं अधिकारी?मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार संह ने कहा कि संभल बवाल में नामजदों के फोटोयुक्त पोस्टर जारी किए जाएंगे. इसके लिए संभल के एसपी ने तैयारी कर ली है. दोबारा इस प्रकार के बवाल नहीं हों, इसके लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं. उपद्रव करने वाले शेष लोगों की पहचान की जा रही है. सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. वहीं, पुलिस के स्तर पर लगातार माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. एफआईआर से बड़ा खुलासासंभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि दंगाइयों ने पुलिस के हथियार लूटे थे. दंगाई बोल रहे थे कि पुलिस के हथियार छीन लो. एसआई की पिस्टल जीने की कोशिश की गई. दंगाई बोल रहे थे, मस्जिद में सर्वे नहीं होने देंगे. 29 स्मोक बम लूट लिया गया. 12 बोर के 15 कारतूस लूट लिए गए.CCTV तोड़ा गया. पुलिस ने हिंसा के आरोपियों की पहचान शुरू कर दी. उसकी खोज भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक पत्थरबाजों की पहचान की है.CCTV फुटेज और ड्रोन कैमरों से आरोपियों की पहचान की गई है. इस मामले में अब तक 27 तक आरोपियों को गिरफ्तार भी हो चुकी है. इस मामले में आठ एफआईआर दर्ज की गई. इसमें कहा गया कि दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूट लिए. पुलिस का कहना है कि जो बवाली पहचाने जा चुके हैं, उनकी तलाश में सोमवार की देर रात पुलिस ने तलाश की. बुधवार को भी तनावशाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान रविवार को संभल शहर में जमकर बवाल हुआ था. इस मामले के बाद बुधवार को भी तनाव बढ़ा हुआ है. इस मामले को लेकर संभल में इंटरनेट सेवा को बंद किया जा चुका है. पुलिस ने C फुटेज और वीडियो के आधार पर 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. इनके पोस्टर जारी होंगे. पुलिस ने तेज किया एक्शनआरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है. वहीं, संभल में माहौल अब सामान्य होने लगा है. शहर में मंगलवार को स्कूल खोले गए. हालांकि, बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखने को मिली. मंगलवार की शाम को इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई थी .प्रशासन ने एहतियातन प्रतिबंध के चलते 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों को छोड़कर शहर के बाजार पूरी तरह से खुले, लेकिन बाजार में लोग काफी कम आए. शांति बहाली के लिए पुलिस की गश्ती लगातार जारी है. दरअसल, शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे की याचिका पर कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर सर्वे का आदेश दिया है. दूसरी बार सर्वे में बवालकोर्ट के द्वारा रमेश राघव को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है. रमेश राघव कमिटी जांच के लिए दूसरी बार शाही जामा मस्जिद रविवार को पहुंची थी.इस वजह से बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों की भीड़क ने पथराव, फायरिंग और आगजनी कर दी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जन भर पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए.