First Women Scored 3000 runs in T20I: ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी ने छुआ 3 हजार रन का आंकड़ा
First Women Scored 3000 runs in T20I:T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. कई बार खिलाड़ी ऐसे कीर्तिमान रच देते हैं जो खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए काफी मायने रखता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला 27 नवंबर को खेले गए एक T20I मुकाबलें में. इस मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टक्कर हुई जिसमें एक खिलाड़ी ने एक कीर्तिमान रच दिया जो आज से पहले उस टीम की ओर से कई नहीं कर सका था. दरअसल, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया. दूसरा मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डैनियल व्याट-हॉज और नैट साइवर-ब्रंट ने कमाल की पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. इस दौरान डैनियल व्याट-हॉज ने महज 45 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत डैनी व्याट ने T20I क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर नया इतिहास रच दिया. डैनी व्याट इंग्लैंड की ओर से T20I क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले महज दूसरी खिलाड़ी बन गईं. यही नहीं, वह इंग्लैंड की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रन बनाने का बड़ा कारनामा किया है. डैनी व्याट खास लिस्ट में शुमार गौरतलब है कि डैनी व्याट महिला और पुरुष दोनों कैटेगिरी में दुनिया की 19वीं क्रिकेटर हैं जिनके नाम T20I में 3000 रन दर्ज हो गए हैं. वह ऐसा करने वाली दुनिया की 10वीं महिला क्रिकेटर हैं. T20I क्रिकेट में अब 3000 रन बनाने के मामलें में महिला क्रिकेटर मेन्स क्रिकेटरों से आगे निकल गईं हैं. T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है जबकि महिलाओं में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स पहले स्थान पर हैं. इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा इस मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड के 204 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने 36 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा.