100TOPNEWS

December 5, 2024

New Honda Amaze Launch
AUTO

New Honda Amaze Launch: सस्ते में खरीद सकते हैं होंडा की सबसे अच्छी कार, मिलेगा ADAS फीचर

New Honda Amaze Launch: अगर आप लंबे समय से गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। ऑटोमोबाइल की कंपनी भारतीय यूनिट होंडा कार इंडिया ने नया मॉडल लॉन्च किया है। होंडा(Honda) कंपनी न्यू होंडा इमेज भारत में (New Honda Amaze Launch) लॉन्च कर चुकी है। अगर आप इसे शोरूम से खरीद रहे हैं तो इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लीजिए। होंडा की ये न्यू कार आपको ADAS फीचर के साथ मिल रही है। यह स्विफ्ट डिजायर को टक्कर देने के लिए काफी है। जबरदस्त है गाड़ी का लुक होंडा कंपनी ने गाड़ी को लॉन्च करते हुए ADAS ही नहीं बल्कि क्रूस कंट्रोल ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग लेने की बस स्टैंड जैसी सुपरहिट सेफ्टी सर्विस भी दी है। अगर इन चीजों को ध्यान में रखकर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह परफेक्ट है। इसके अलावा एसयूवी एलीवेट डिजाइन मिल जाएगा यह होंडा सिटी से इंस्पायर है। नई अमेज में आपको 172 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 15 इंच के ऑयल व्हील्स भी मिल रहे हैं। क्या है नए वेरिएंट की कीमत अगर आप इसे शोरूम से खरीद रहे हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है। गाड़ी में 1200 सीसी और 4 सिलेंडर वाले इंजन दिए गए हैं जो 6000 आरपीएम 89 आरपीएम पावर के साथ टॉर्क जनरेट करता है। होंडा अमेज वी कार शोरूम प्राइस जानना है तो यह 7,99,900 की हैं। गाड़ी का कलर और इंटीरियर आपको होंडा इमेज गाड़ी में ब्लू प्लैटिनम रेड मैटेलिक व्हाइट पर्ल गोल्डन ब्राउन ग्रे मैटेलिक सिल्वर कलर मिल जाता है। इसके डायमेंशन के बारे में बात करें तो यह 3995 एमएम लंबा और 1733 एमएम चौड़ा 1500 एमएम ऊंचा है। इसका सेगमेंट सबसे बड़ा है। गाड़ी का इंटीरियर भी आपको बहुत पसंद आएगा कर का बोर्ड लुक काफी शानदार है।

India vs Pakistan men's junior Asia Cup
SPORTS

India vs Pakistan men’s junior Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराकर पांचवां खिताब जीता, जूनियर एशिया कप के फाइनल में 5-3 से रौंदा

India vs Pakistan men’s junior Asia Cup: ओमान देश की राजधानी मस्कट में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 5-3 से हरा कर जूनियर एशिया कप 2024( junior Asia Cup 2024) का खिताब जीत लिया. जूनियर एशिया कप 2024 का मस्कट में 26 नवंबर से शुरू हुआ था जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया था. पूल ए में भारत ने टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि पाकिस्तान ने पूल बी में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जापान को 4-2 से रौंदते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया. भारतीय टीम ने मलेशियाई टीम को 3-1 से हराते हुए खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की थी. फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन अंत में भारतीय हॉकी टीम ने 5-3 से जीत कर टूनामेंट अपने नाम कर लिया. भारतीय हॉकी टीम ने मस्कट में खेले गए जूनियर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक बना लिया।इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांचवां खिताब जीत लिया है. भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल(Arijit Singh Hundal) ने दमदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच में चार गोल दागे, जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल किया. पाकिस्तान की ओर से सुफयान खान ने दो और हन्नान शाहिद ने एक गोल किया. यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत ने पांच खिताब जीते है. इससे पहले भारत ने 2004,2008,2015 और 2023 में यह खिताब जीता था. भारतीय टीम की जीत के हीरो अराईजीत सिंह हुंडल रहे।उन्होंने भारत को 47 वें मिनट में 4-3 से आगे कर जीत के दरवाजे में कील ठोक दिया. अराईजीत सिंह इतने ही संतुष्ट नहीं हुए और 54 वें मिनट में एक और गोलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।अराईजीत सिंह हुंडल ने तीन गोल पेनल्टी कॉर्नर से किए. 47 वें मिनट में उन्होंने मैदानी गोल दागा. पाकिस्तान की फाइनल में लगातार चौथी हार जूनियर एशिया कप के फाइनल मैच में भारत के लिए 20 साल के अरायजीत सिंह हुंदल ने 4 गोल दागे जबकि एक गोल दिलराज की स्टिक से आया. पाकिस्तान की तरफ से सूफयान खान ने दो गोल तथा हनान शाहिद ने एक गोल दागा. साल 2012 से पाकिस्तान टीम फाइनल में हारती चली आ रही है.

Pushpa 2 Controversy
ENTERTAINMENT

Pushpa 2 Controversy: Pushpa 2 की रिलीज पर हंगामा, फैंस की दीवानगी बनी बवाल, भगदड़ में महिला की हुई मौत

Pushpa 2 Controversy: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की सबसे खास और नामी फिल्म पुष्पा 2(Pushpa 2: The Rule) ने रिलीज  के पहले दिन ही जबरदस्त हलचल मचा दी. इस फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज इतना ज्यादा था कि कई जगह सिनेमाघरों में हालात बेकाबू हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को कई सिनेमाघरों में तय समय से पहले दिखाया गया, जिससे नाराज दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बेंगलुरु जिला कमिश्नर ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि नियम 41 के तहत सुबह 6:30 बजे से पहले और रात 10:30 बजे के बाद फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. हालांकि, बुक माय शो जैसे Platform पर इस नियम का उल्लंघन होते देखा गया है. पत्र में दोषी सिनेमाघरों की सूची भी शामिल की गई है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. #WATCH | Telangana: Fans of actor Allu Arjun thronged the Sandhya theatre in Hyderabad ahead of the premiere show of his film ‘Pushpa 2: The Rule’ tonight. Police resorted to mild lathicharge to control the crowd. pic.twitter.com/jhRvfB7D3m — ANI (@ANI) December 4, 2024 हैदराबाद में हंगामा और महिला की मौत हैदराबाद(Hyderabad) के एक सिनेमाघर में स्थिति और भी बिगड़ गई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि अल्लू अर्जुन थिएटर में फिल्म देखने आने वाले हैं. इस खबर से सिनेमाघर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अफरा-तफरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल, महिला की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना ने फिल्म की रिलीज को विवादों में घेर लिया है. फैंस की नाराजगी और मांग फैंस ने इस पूरी घटना को लेकर नाराजगी जताई और प्रशासन से बेहतर इंतजाम करने की मांग की. इस बवाल के बावजूद फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई. पुष्पा 2 की लोकप्रियता ने इसे एक बड़ा इवेंट बना दिया, लेकिन ऐसे विवादों ने माहौल खराब कर दिया. यह घटना दर्शाती है कि बड़ी फिल्मों के लिए बेहतर प्लानिंग और कानूनों का सख्ती से पालन जरूरी है. प्रशासन को चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सिनेमाघरों और भीड़ प्रबंधन को लेकर कड़े कदम उठाए. पुष्पा 2 की रिलीज एक बड़ी सफलता बन सकती थी, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने इसका जश्न फीका कर दिया है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आगे ऐसा बवाल न हो.

Gujarat Government Gratuity
NATIONAL

Gujarat Government Gratuity: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, रिटायरमेंट के बाद इतनी मिलेगी ग्रेजुएटी

Gujarat Government Gratuity: गुजरात सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला सामने आया है. बता दें कि, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद कितनी ग्रैजुएटी(Gratuity) दी जाएगी इस बात का फैसला किया गया है. इस तरह से सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए तोहफे का ऐलान किया है. गुजरात की भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) सरकार कर्मचारी के हित में फैसला ले रही है और रिटायरमेंट को सुरक्षित कर रही है. सरकार के इस फैसले से गुजरात के कर्मचारी को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा गुजरात सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी के बराबर ग्रेजुएटी (Gujarat Government Gratuity) देने का फैसला ले चुकी है. राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की ग्रेजुएटी को बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुकी है हर साल इसपर 53.13 करोड़ खर्च किया जाता है. 1 जनवरी 2024 के बाद से ही कर्मचारियों को यह फायदा मिलना शुरू हो चुका है. जो लोग इस तारीख से पहले रिटायर हो चुके हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा. महंगाई भत्ते में भी इजाफा गुजरात सरकार ने एक दूसरा फैसला भी लिया है जिसमें कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया गया है. गुजरात सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 53% महंगाई भत्ता दे रही है. 1 जुलाई 2024 से दी जाने वाली सैलरी पर डीए बढ़ा कर दिया जाएगा. पेंशनर्स की बात करें तो 2025 में इसका भुगतान किया जाएगा. एक तरह से देखा जाए तो कर्मचारियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. कर्मचारियों को मिलेगा लाभ गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है. रिटायरमेंट से लेकर डेथ ग्रेजुएटी की सीमा में वृद्धि की गई है. यह गुजरात सरकार का एक अहम फैसला है जो कर्मचारी के हित में है. इस फैसले के तहत कर्मचारी अधिकतम 20 लाख रुपए के रिटायरमेंट और डेथ ग्रेजुएटी के हकदार होंगे. इस सीमा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 25% बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद यह 25 लाख हो जाएगा.

ISRO Launch PROBA 3
NATIONAL

ISRO Launch PROBA 3: आज ISRO का एक और मिशन होगा कामयाब, लॉन्च किया जा रहा है प्रोबा 3

ISRO Launch PROBA 3: इसरो एक और नई कामयाबी की तरफ बढ़ चला है दुनिया का पहला प्रेसिशन प्रोफेशन फ्लाइंग सैटेलाइट आज लॉन्च किया जा रहा है. सैटेलाइट लॉन्च(ISRO Launch PROBA 3) होते ही दोनों अलग हो जाएंगे इसे बाद में सोलर कोरोनाग्राफ(Solar Coronagraph) बनाने के लिए पोजीशन में लाया जाएगा. अंतरिक्ष में अपनी कामयाबी लहराने वाला इसरो यूरोपीय स्पेस एजेंसी के प्रभात 3 सोलर मिशन को आज लॉन्च कर रहा है. इस बुधवार की शाम को ही लॉन्च किया जाना था लेकिन स्पेस में किसी तरह की खामी की वजह से डेट को टाल दी गई थी. आज 4:15 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस से इसे लॉन्च किया जाएगा. पृथ्वी पर आएगी सूर्य की जानकारी इस ईशान की बात करें तो स्पेस में दो सैटेलाइट शामिल है जो एक साथ जुड़े होंगे और दोनों ही साथ में उड़ान भरेंगे. इस सेटेलाइट के माध्यम से सूर्य के बाहरी वातावरण की जानकारी ली जाएगी यह सारी जानकारी पृथ्वी पर आएगी. 🚀 Liftoff Day is Here! PSLV-C59, showcasing the proven expertise of ISRO, is ready to deliver ESA’s PROBA-3 satellites into orbit. This mission, powered by NSIL with ISRO’s engineering excellence, reflects the strength of international collaboration. 🌌 A proud milestone in… pic.twitter.com/KUTe5zeyIb — ISRO (@isro) December 4, 2024 प्रोब मिशन 3 क्या है 1. रूप मिशन के बारे में जाने तो यह यूरोपीय स्पेस एजेंसी का तीसरा मिशन है जिसे प्रोबा 3 नाम से जाना जाता है.2. प्रोबा के पहली सीरीज को भी इसरो ने साल 2001 में लॉन्च किया था.3. तीसरी मिशन के लिए कई देशों ने साथ मिलकर काम किया है जिसमें बेल्जियम स्पेन पोलैंड इटली और स्विट्जरलैंड शामिल है.4. इसे बनाने में 20 करोड़ यूरो यानी की 1778 करोड़ की लागत लगी है.5. यह स्पेस सूर्य के इनर कोरोना और आउटर कोरोना की स्टडी को बताया.6. इसे दो सेटेलाइट से लांच किया जा रहा है जो 150 मीटर की दूरी पर रहेंगे. क्या है मिशन की खासियत मिशन की खासियत के बारे में जाने तो यह पहला प्रशिक्षण प्रमोशन फ्लाइंग सेटेलाइट है जो एक नहीं बल्कि दो सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है. इसमें कोरोना ग्राफ स्पेसक्राफ्ट और ऑपरेटर स्पेसक्राफ्ट है. इन दोनों को ही एक साथ पोजीशन किया जा सकता है और सूरज की डिटेल पृथ्वी तक लाई जा सकती है.

Scroll to Top