Bajaj Freedom 125 Price Cut:10 हजार रुपए तक सस्ती हुई बजाज की बाइक, जानिए कितना है सच
Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल बनने वाली कंपनी बजाज ने अपनी फ्रीडम 125 को जब लॉन्च किया था तब ये बाइक मार्किट में छा गई थी. इस समय इस बाइक के तीन वेरिएंट बाजार में है. अभी हाल में ही एक खबर सामने आई थी कि बजाज कंपनी ने अपनी फ्रीडम 125 और पल्सर के दामों में कमी हुई है. जब इसकी सच्चाई जानी गई तो ऑटोमेकर्स ने इस खबर के बारे में बताया कि यह मिस लीडिंग है. एक ब्रोकरेज फर्म के द्वारा यह जानकारी दी गई है।जो कि गलत है. बजाज ऑटो कंपनी ने नहीं घटाई है अपनी कीमत बजाज ऑटो के द्वारा जानकारी दी गई कि बाइक की कीमत कम करने की बात जो कि जा रही है वह सही नहीं है. कंपनी ने माह अक्टूबर में लॉन्च की गई देश दुनिया की पहली सीएनजी बाइक या अपनी किसी भी बाइक की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. फ्रीडम 125 बाइक के मॉडलों की कीमत बजाज ऑटो ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख दस हजार रुपए है सीएनजी बाइक की कीमत।वही बताया गया कि मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस वेरिएंट की सेल सीएनजी बाइक की सेल का 72 फीसदी है।बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट की भी 13 फीसदी की सेल हुई है. बजाज कंपनी ने एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में अक्टूबर 2024 में कुछ परिवर्तन किया था. पहले इस मॉडल की कीमत 95 रुपये थी परिवर्तन के बाद 90 हजार रुपये हो गई थी. इस वेरिएंट की कीमत में कटौती की वजह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने की थी. देश की पहली सीएनजी बाइक के मिड वेरिएंट की सेल 15 फीसदी तक हुई है. इस समय मार्केट में इस वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये है. बजाज फ्रीडम 125 के बारे में जाने देश दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 में 4-स्ट्रोक,एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है. मोटरसकिल में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. यह मोटरसाईकिल एक बार में 2 किलोग्राम तक सीएनजी भरवाई जा सकती है. जिससे ये मोटरसाइकिल एक बार में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा करती है बजाज की इस बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में दो लीटर तक पेट्रोल भरवाने की कैपेसिटी है। ये बाइक पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर तक जा सकती है। बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू है।