100TOPNEWS

December 7, 2024

Car Price Hike
AUTO

Car Price Hike: गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं मन तो ना करें लेट, अगले महीने से ये कंपनियां बढ़ा रही है रेट

Car Price Hike: अगर आप लंबे समय से कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए. अगले महीने से कुछ कंपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ने जा रही है. अगर आप अगले महीने गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपका बजट हिल सकता है. अगले साल जनवरी के महीने से ही SUV के अलावा कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी (Car Price Hike) होने वाली है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी की बात करें तो गाड़ियों की कीमत बढ़ने से महंगाई और कमेटी की लागत भी बढ़ेगी. होने वाली इस बढ़ोतरी का एक हिस्सा ग्राहकों को भी भुगतान करना पड़ेगा. कामिनी की तरफ से यह कहा गया है की एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी. एमजी मोटर की हाई-फाई कीमत इंडिया में जनवरी के महीने से एमजी मोटर मॉडल की कीमत में 3% की बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी की तरफ से जो बयान सामने आया है उसके मुताबिक बढ़ती हुई लागत और दूसरे कारकों की वजह से कीमत बढ़ रही है. अधिकारी सतेंद्र सिंह बाजवा का कहना है कि, क्वालिटी और नई चीजों के लिए हमारा पूरा समर्पण है हम लगातार अपनी चीजों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. इन कारों की कीमत भी होगी महंगी मारुति सुजुकी के खर्चों को लेकर भी बातचीत हुई. लागत की वजह से इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. मारुति सुजुकी की बात करें तो उनके सभी मॉडल की कीमत जनवरी के महीने से चार फ़ीसदी तक बढ़ जाएगी. शेयर बाजार को दी गई सूचना में मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कच्चे माल की बढ़ती हुई लागत और खर्च को देखते हुए कीमत को बढ़ाने की योजना बनाई गई है. हुंडई कंपनी बढ़ा रही है कीमत कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि ग्राहक को पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए लागत और कीमत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं हुंडई मोटर इंडिया 20 जनवरी के महीने से महंगी होने जा रही है. हुंडई की मर्सिडीज बेंज बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियों की कीमत भी महंगी हो जाएगी.

Gaya Metro First Phase Proposal
NATIONAL

Gaya Metro First Phase Proposal: बिहार में चलेगी मेट्रो, 22 KM का पहला प्रस्ताव हुआ पास

Gaya Metro First Phase Proposal: बिहार(Bihar) राज्य के गया शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रथम स्टेज में 22.60 KM की दूरी में 18 स्टेशन बनाने का प्रपोजल है. इसमें IIM से बोधगया,गया जंक्शन से होते हुए सन सिटी तक मेट्रो लाइन बनेगी. दूसरी स्टेज में पहाड़पुर से विष्णुपद से लखनपुर तक 13.48 KM मेट्रो का कंस्ट्रक्शन शुरू होगा. इसमें 10 स्टेशन होंगे. गया में मेट्रो लाइन के कंस्ट्रक्शन पर 7633 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गया में मेट्रो का काम शुरू करने से पहले रिट्स को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई थी. बेलागंज तक मेट्रो बढ़ाने का ऑप्शन इस बैठक में बेलागंज विधानसभा की विधायक मनोरमा देवी ने बेलागंज काली मंदिर और कोटेश्वरनाथ तक मेट्रो को जोड़ने का ऑप्शन दिया हुआ है. बोधगया एमएलए कुमार सर्वजीत ने महाबोधि मंदिर के पास तक मेट्रो को पहुंचाने का ऑप्शन दिया. कॉरिडोर एक के तहत आईआईएम बोधगया,वास्तु विहार बोधि गया मंदिर,टेकुना मोड,एयरपोर्ट,गया कॉलेज,पहाड़पुर,बीआईटी एनवायरमेंटल पार्क,सिकरिया मोड़,केपी कॉलोनी,जय प्रकाश नगर,गांधी मैदान,गया जंक्शन,बागेश्वरी कॉलोनी,नवादा,कंडी और सनसिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।वहीं कॉरिडोर दो के 10 मेट्रो स्टेशन पहाड़पुर,बिपार्ड,ब्रह्म वण,नैली,श्री विष्णु पद मंदिर,अशोक विहार कॉलोनी,सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी,बहोर बीघा,लखनपुर,सुरहरी और रसलपुर होने वाला है. बैठक में ये बताया गया कि 2028 तक गया मेट्रो का काम पूरा कर लिया जाएगा. गया में मेट्रो सेवा के लिए दो मुख्य कॉरिडोर इस प्रकार हैं:- 1. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (कॉरिडोर पहला): यह कॉरिडोर गया शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित है. इसमें IIM गया, महाबोधि मंदिर,मगध विश्वविद्यालय,बस स्टैंड,गया हवाई अड्डा और गया रेलवे जंक्शन जैसे प्रमुख स्थान शामिल होंगे. इसकी लंबाई: 22.5 किमी, स्टेशनों की संख्या -18 और डिपो का स्थान- IIM गया के पास के जिंदापुर में 20 हेक्टेयर भूमि पर डिपो बनाने का प्रस्ताव है. 2. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर (कॉरिडोर-2): यह कॉरिडोर गया के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित हैं. इसकी लंबाई: 13.5 किमी, स्टेशनों की संख्या 10 और डिपो का स्थान: लखनपुर में 12 हेक्टेयर भूमि पर डिपो बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. यह रूट बीआईपीएआरडी (बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट) और विष्णुपद मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को कनेक्ट करेगा. संरेखण के लिए ध्यान में रखे गए बिंदु सड़क की चौड़ाई और मौजूदा बुनियादी ढांचा.फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज (ROB).मेट्रो डिपो और टर्मिनलों के लिए उपयुक्त स्थान.यातायात घनत्व और जनसंख्या का विश्लेषण.

Room Rent Saving Tips
BUSINESS

Room Rent Saving Tips: किराए के घर का रेंट बचाने के तरीके, नहीं हिलेगा आपका बजट

Room Rent Saving Tips: अक्सर ऐसा होता है कि आम इंसान का बजट रोजाना के काम के मुताबिक ही होता है। रूम रेंट(Room Rent) की वजह से बजट थोड़ा इधर-उधर हो जाता है। अगर आप किराए के घर में रहते हैं और अच्छी खासी पैसे की बचत करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर लीजिए। एक आम आदमी के लिए रूम लाइट का अधिक किराया देना(Room Rent Saving Tips) उनकी जेब पर असर करता है। अगर आप अपने किराए में बचत करना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए। सस्ता इलाका जब आप एक सस्ते इलाके में घर की तलाश करते हैं तो यहां कीमत भी कम होती है। लोकेशन पर आपको जरूर की चीज देख लेनी चाहिए इसके हिसाब से रूम किराए पर लेना चाहिए। आपको थोड़ा बहुत डेवलप लोकेशन देखना चाहिए यहां पर आपको अच्छी डील में रूम रेंट मिल जाता है। मोलभाव जरूरी अगर आप मकान मालिक या फिर ब्रोकर के थ्रू किराए पर घर ले रहे हैं तो आपको मोल भाव जरूर करना चाहिए। रूम रेंट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए इस तरह से आपका बजट भी खराब नहीं होगा। मकान मालिक अच्छे लोगों को ही किराए पर रखना पसंद करते हैं आपको अपनी प्रोफाइल उनके साथ शेयर करनी चाहिए। दूसरे जगह की तुलना आप जिस लोकेशन पर अपना रूम रेंट ले रहे हैं उसे जगह की तरह आपको दूसरी जगह से भी करनी चाहिए। जहां आप अपना किराए का घर ले रहे हैं वहां पर स्कूल सब्जी मंडी कॉलेज इन सभी चीजों का होना जरूरी है। आपको एक से तीन किलोमीटर के दायरे में किराए का घर लेना चाहिए। रूममेट अपने किराए को बचाने के लिए आप रूममेट के साथ रह सकते हैं। अगर आप बैचलर है तो कमरे का ज्यादा किराया देना पैसे की बर्बादी होगी। बेहतर होगा कि आप रूम रेंट के साथ रूममेट को एडजस्ट कर लीजिए। इस तरह से आप दोनों का किराया बहुत कम लगेगा। मेंटेनेंस पर ध्यान दें अगर आप भी घर किराए पर ले रहे हैं तो आपको मेंटेनेंस पर ध्यान देना होगा। बिजली पानी और बाकी जरूरी चीजों पर भी ध्यान दीजिए। आपको किराए के घर में पंखा बल्ब या फिर कलर जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने मोबाइल ऐप से किराया बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो कैशबैक की सुविधा भी मिलती है।

Kagiso Rabada Bat Has Been Broken
SPORTS

Kagiso Rabada Bat Has Been Broken: श्रीलंका और अफ्रीका का जबरदस्त मैच, कगिसो रबाडा ने खेली ऐसी पारी की दो हिस्सों में बंटा बैट, देखें वीडियो

Kagiso Rabada Bat Has Been Broken: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका(SA vs SL) के बीच हैरान कर देने वाला मैच खेला गया है. क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. गेंदबाज ने इतनी तेज रफ्तार से बोलिंग कराई की बल्लेबाज का बैट टूट गया. मौके पर मौजूद टीम और बाकी लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए.  बता दें कि, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का यह मैच गकेबरहा के स्टेडियम में खेला जा रहा था। टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दूसरे ही दिन अद्भुत नजारा देखने को मिला. तेज गेंदबाजी देख हैरान रह गए लोग अफ्रीकन टीम के खिलाड़ी कगिसो रबाडा का बल्लेबाजी के समय बैट दो हिस्सों में बट गया था. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी और सबसे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा(Lahiru Kumara) की गेंदबाजी ने बल्लेबाज के होश उड़ा दिए. गेंदबाज की बाल को जैसे ही खिलाड़ी ने डिफेंस करने की कोशिश की उनका बंद टूटकर दो हिस्सों में गिर पड़ा. Kagiso Rabada breaks his bat as clean as you could ever imagine! 🤌 📺 Watch #SAvSL on Fox Cricket or stream via Kayo https://t.co/UW8CGmJSOZ📲 MATCH CENTRE https://t.co/lAWKvoqYj2 pic.twitter.com/edyr4GPrdi — Fox Cricket (@FoxCricket) December 6, 2024 खिलाड़ियों ने लिए इतने रन गकेबरहा स्टेडियम में खेला जाने वाले इस मैच की शुरुआत अफ्रीकन टीम ने की थी. टीम ने टॉस जीता था और मैच की शुरुआत की. पहली पारी में कुल 358 रन बनाए गए. इस रन को हासिल करने में कगिसो रबाडा के अलावा काईल वेरेनी ने भी अहम भूमिका निभाई है. दूसरे दिन का मैच खास रहा जो देखने में भी रोमांचक था. श्रीलंका ने की दमदार बल्लेबाजी श्रीलंका की टीम ने पहले ही पारी में 358 रनों का जबरदस्त स्कोर बनाया इसके अलावा तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यू की बात करें तो उन्होंने 40 रन बनाए. इसके अलावा खिलाड़ी कमेन्दु मेंडेस ने 30 रन बनाया. अफ्रीका की बात करें तो गेंदबाजी करने के बाद रबाडा और पेटसर्न ने अच्छा प्रदर्शन किया.

Scroll to Top