100TOPNEWS

December 11, 2024

Free Fire Game Redeem
TECH

Free Fire Game Redeem: मुफ्त में Free Fire में मिलेगी ये चीजें, रिडीम कोड का करें इस्तेमाल

Free Fire Game Redeem: अगर आपको भी गेम्स खेलना पसंद है तो साल 2024 खत्म होने के साथ ही गेम एप्लीकेशंस में कई नई चीज ऐड हो गई है. फ्री फायर(Free Fire)की बात करें तो यह गेम हर किसी का पसंदीदा गेम है. अब इस गेम में कई तरह के नए रिडीम आ गए हैं. इसके तहत आपको गन स्किन, डायमंड जैसी चीज मिलती है. आपको इस रिडीम(Free Fire Game Redeem) कोड से यह सारी चीज आसानी से मिल जाती है. फ्री फायर गेम को खेलने अब काफी दिलचस्प हो गया है. इन सभी चीजों को खरीदने के लिए प्लेयर्स इंतजार करते हैं जो अब फ्री में मिल रहा है. Free Fire के रिडीम कोड का करें इस्तेमाल(Free Fire Game Redeem) 1. XMAS2024FF2. FFSUMMER20243. FREEFIREMAX20244. FFMAX0123ABCD5. FFGEMS20246. WINTERFEST20247. CHARMEXMAS8. BOOSTERFFMAX9. MAXGG202410. FFDIAMONDS2024 कैसे कर सकते हैं क्लेम इन सभी को क्लेम करने से पहले आपको फ्री फायर मैक्स के रिडेंप्शन वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद प्लेयर्स को अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी. एक बॉक्स आएगा जिसमें आपको यह कोड डालना है और कन्फर्म बटन दबा देना है. नोटिफिकेशन आएगा जब आपका कोड वैलिड हो जाएगा तो सक्सेसफुली रिडीम होने के बाद नोटिफिकेशन आएगा. इस तरह से 24 घंटे के अंदर गेमिंग अकाउंट में आपका रिवॉर्ड क्षेत्र को अपडेट कर दिया जाएगा. इनवेलिड भी हो सकता है इस तरह से क्लेम करने के बाद आप गेम खेलने के दौरान इन सभी चीजों को अप्लाई कर सकते हैं. जब आपका रिडीम वैलिड नहीं होता है तो स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा और लिखा रहेगा कि आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिला है.

Most Things Search In Google
NATIONAL

Most Things Search In Google: साल 2024 में लोगों ने गूगल से पूछे यह सवाल, जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान

Most Things Search In Google: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है इसके जाने के साथ ही गूगल(Google) ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट को देखने के बाद यह पता चलता है कि लोगों ने गूगल पर किन सवालों को सबसे ज्यादा सर्च(Most Things Search In Google) किया है. साल 2024 में पूरे साल किन-किन चीजों को सर्च किया गया है जिन कीवर्ड के इस्तेमाल किए गए हैं वह काफी चर्चा में है. साल 2024 में कई नई चीज सुर्खियों में रही है जैसे कि क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे का नाम, हीरा मंडी फिल्म रिलीज होने के साथ ही लोगों ने तवायफ का मतलब जानना शुरू कर दिया. मोए मोए ऐसे फनी जोक्स को भी लोगों ने खूब समझने की कोशिश की. गूगल ने ऐसी ही चीजों की एक लिस्ट तैयार की है. गूगल पर सर्च की गई सबसे ज्यादा चीज(Most Things Search In Google) 1. ऑल आइज राफाह का मतलब2. अकाय का मतलब3. सर्वाइकल कैंसर तवायफ का मतलब4. डिम्यूर का मतलब5. मोए मोए का इस्तेमाल6. स्टंप्ड का मतलब7. गुड फ्राइडे का मतलब घूमने के लिए सबसे ज्यादा सर्च की गई जगह सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है इस मौसम में लोग ज्यादातर कहीं बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं. इस साल गूगल पर कई घूमने की जगह को सर्च किया गया है. इसमें बेस्ट बेकरी, कैफे मंदिर एयर क्वालिटी इंडेक्स, शिव मंदिर आदि जैसी जगहों को सर्च किया गया है. नियर मी वाले सवाल 1. एयर क्वालिटी इंडेक्स2. पोलियो दवा3. शिव मंदिर4. बेस्ट कॉफी5. हनुमान मंदिर6. बेस्ट बेकरी7. स्पोर्ट्स बर8. राम मंदिर साल 2024 में इन लोगों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च साल 2024 में कई बड़ी पर्सनालिटी को सर्च किया गया है. इस साल यह सभी नाम खूब चर्चा में भी रहे हैं. इन नाम में चिराग पासवान, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार, विनेश फोगाट, पवन कल्याण, शशांक सिंह, पूनम पांडे, राधिका मरचेंट, अभिषेक शर्मा, लक्ष्य सेन शामिल है.

Egg Prices Rise Due to Demand
BUSINESS

Egg Prices Rise Due to Demand: अब अंडे की डिमांड से लोगों कि जेब पर पड़ेगा असर, 25 फीसदी बढ़ीं कीमत

Egg Prices Rise Due to Demand: देश में महंगाई कि मार से आम जनता परेशान है, और इसका असर अब खाने-पीने कि चीजों पर भी दिखने लगा है. तेल, सब्जियों, और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. अब पॉल्ट्री फार्म उत्पादों की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण अंडे और मांस जैसे आम खाद्य पदार्थ लोगों कि थाली से धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं. इन वस्तुओं की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी(Egg Prices Rise Due to Demand) हो गई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए इन्हें खरीदना और भी मुश्किल हो गया है. अंडे की कीमत बढ़ने कि वजहें(Egg Prices Rise Due to Demand) अंडों की कीमतों(Egg Price) में बढ़ोतरी कि कई वजहें हैं। पोल्ट्री इंडस्ट्री का मानना है कि बांग्लादेश में निर्यात को इसका मुख्य कारण नहीं माना जा सकता, क्योंकि बांग्लादेश भारत के पारंपरिक निर्यात बाजारों में से नहीं है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन का कहना है कि सर्दियों में अंडों की मांग बढ़ने, पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि, और बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को किए जा रहे निर्यात की वजह से अंडे कि कीमतों में इजाफा हुआ है. ये दोनों देश निर्यात के लिहाज से भारत के लिए नए बाजार बने हैं, जिससे घरेलू कीमतों पर असर पड़ा है. आपको बता दे कि एक फुटकर व्यापारी, का कहना है कि गर्मी के मौसम में अंडे की बिक्री काफी कम हो जाती है, लेकिन जैसे ही सर्दी शुरू होती है, अंडों कि मांग अचानक बढ़ जाती है. इस बढ़ी हुई मांग के कारण अंडों की कीमतें भी आसमान छूने लगती हैं. गर्मी में जहां अंडे की खपत कम होती है. वहीं सर्दियों में यह बढ़ जाती है, जिससे व्यापारी मजबूर होकर अंडे की कीमतों में वृद्धि कर देते हैं. इस समय, हीरा लाल जैसे व्यापारी उबले हुए अंडे दस रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं, जो कीमतों में बढ़ोतरी को दर्शाता है. नवंबर और दिसंबर में बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को करीब 5 करोड़ अंडे भेजे जाने का ऑर्डर था, जिससे अंडे की कीमतों में वृद्धि हुई है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन मैती ने बताया कि अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि पूरे देश में हुई है. उन्होंने कहा कि इसका कारण पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि है. मक्के कि कीमतों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 2021 में 14 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 28 रुपये प्रति किलो हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अंडों की कोई कमी नहीं है और उनकी खुदरा कीमत 7.5 रुपये प्रति पीस से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Mokshada Ekadashi 2024
INDIA

Mokshada Ekadashi 2024: आज है दिसंबर की पहली मोक्षदा एकादशी, भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ेगा बुरा प्रभाव

Mokshada Ekadashi 2024: आज है मोक्षदा एकादशी(Mokshada Ekadashi) जो दिसंबर महीने कि पहली एकादशी है. यह दिन विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होता है और इसे विशेष रूप से आत्मिक उन्नति, पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति के पाप कर्मों का नाश होता है. इस दिन का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि महाभारत की रणभूमि में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, जो आज भी हर व्यक्ति के जीवन के लिए एक अमूल्य धरोहर है. इस एकादशी को गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जो गीता के महत्व को दर्शाता है. मोक्षदा एकादशी सभी एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है और इसके व्रत को विशेष पुण्य प्रदान करने वाला माना जाता है. मोक्षदा एकादशी का महत्व और व्रत कथा मोक्षदा एकादशी का सनातन धर्म में अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह न केवल घर-परिवार के उद्धार के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के पाप समाप्त होते हैं और उसे मृत्यु के बाद स्वर्ग लोक में स्थान प्राप्त होता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत परिवार की सुख-समृद्धि और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है. आपको बता दे कि पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार राजा वैखानस को सपना आया कि उनके पिता नरक में यातनाएं झेल रहे हैं. राजा ने पर्वत महात्मा से अपने पिता की मुक्ति का उपाय पूछा. महात्मा ने उन्हें मोक्षदा एकादशी(Mokshada Ekadashi) का व्रत करने की सलाह दी. राजा ने विधिपूर्वक व्रत किया और इसके प्रभाव से उनके पिता को मोक्ष प्राप्त हुआ। इसके साथ ही राजा को भी आशीर्वाद मिला और उनका जीवन सुखमय हो गया. Mokshada Ekadashi 2024 के दिन करें ये काम मोक्षदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें. पूजा स्थल की सफाई करें और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी कि प्रतिमा स्थापित करें. भगवान को पीले फूल, अक्षत, और चंदन अर्पित करें. व्रत कथा का पाठ करें और साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को दान करना बेहद शुभ माना जाता है. Mokshada Ekadashi 2024 के दिन भूलकर भी न करें ये काम मोक्षदा एकादशी के दिन तामसिक आहार जैसे प्याज, लहसुन, मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें. चावल और चावल से बनी चीजें खाना भी वर्जित होता है. इस दिन किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें और अपशब्दों का प्रयोग न करें.  इसके अलावा, साधु महात्माओं को अपने घर से खाली हाथ न जाने दें, उन्हें दान देने का विशेष महत्व है. इस दिन किये गए अच्छे कर्मों से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है

WPL 2025 Auction
SPORTS

WPL 2025 Auction: WPL की नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग(WPL) में नीलामी के लिए सभी महिला खिलाड़ियों के नाम 7 दिसंबर को आ चुके हैं. इस आगामी ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 120 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है।जिसमे से 91 भारत की हैं तथा 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 3 सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी शामिल हुए है. यह नीलामी 15 दिसंबर को होनी है।अब जानते हैं कि इस नीलामी में वे कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो सबसे महंगे बिक सकते हैं. 1. हीथर नाइट(WPL 2025 Auction) इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट(Heather Knight) भी महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. हीथर नाइट ने पिछले साल की नीलामी को छोड़ दिया था लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नीलामी में डाला हुआ है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. WPL में वो आरसीबी के तरफ से खेल चुकी है. उन्होंने अब तक कुल 8 मैचों में 135 रन के साथ साथ 4 विकेट भी हासिल किया हैं. इसके अलावा उन्होंने कप्तानी का अनुभव भी नीलामी में बहुत बड़ी कीमत दिलावा सकता है. 2. स्नेह राणा(WPL 2025 Auction) भारतीय टीम की सबसे अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक स्नेह राणा(Sneh Rana) महिला प्रीमियर लीग के पहले दो शत्र में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रही थीं. उनके लिए अब तक WPL का सफर कतई अच्छा नहीं रहा है क्योंकि 12 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाई हैं.उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये होगा।खैर नीलामी से पहले चाहे गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया हो।स्नेह राणा ने इंडिया की तरफ से खेलते हुए 56 मैचों में 76 विकेट लेने के साथ साथ 402 रन भी बना चुकी हैं. 3. डिएंड्रा डॉटिन(WPL 2025 Auction) वेस्टइंडीज टीम की दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन(Deandra Dottin) पहली बार महिला प्रीमियर लीग खेलने जा रही है. उन्होंने पहली बार की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये किया हुआ है. उन्होंने अभी तक अपने 132 T20 इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2,817 रन बनाने के साथ साथ 67 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं.

Bangladesh Hindus Numbers
WORLD

Bangladesh Hindus Numbers: विभाजन से पहले बांग्लादेश में कितनी थी हिंदुओं की संख्या

Bangladesh Hindus Numbers: बीते दिनों बांग्लादेश(Bangladesh) में जमकर हंगामा हुआ था इसके बाद पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी. इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस विरोध प्रदर्शन के बाद से ही बांग्लादेश की स्थिति खराब होने लगी. कूटनीति को बढ़ावा मिलने लगा. बता दें कि, बांग्लादेश में हिंदुओं के  खिलाफ बयान बाजी और तनाव की वजह से बातें आगे बढ़ने लगी थी. अब हम आज जानेंगे कि आखिर बांग्लादेश में विभाजन से पहले हिंदुओं की कितनी संख्या है. बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या(Bangladesh Hindus Numbers) पहले के मुताबिक अगर देखा जाए तो बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या में काफी गिरावट आई है.अगर साल 1947 की बात की जाए तो पाकिस्तान में उसे समय 25 फ़ीसदी हिंदू थे. वहीं, अगर अब इस संख्या को देखा जाए तो सिर्फ 8 से 9 फ़ीसदी ही यह जनसंख्या रह गई है. इसके पीछे अब सवाल यह आता है कि आखिर यह जनसंख्या कहां गई ? कहीं उनका धर्म परिवर्तन तो नहीं हुआ ? या फिर वह भाग कर भारत चले गए ? हो सकता है हत्या कर दी गई हो ? इस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा ने इस तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. कृष्ण दास की गिरफ्तारी से बड़ी थी टेंशन बांग्लादेश में इस्कॉन चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट कर लिया गया था। ऐसा माना गया था कि वह देशद्रोह के आरोपी हैं। इस तरह से देश में तनाव बढ़ता ही चला गया। इसके बाद त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में कई इमारतें को तोड़फोड़ किया गया उधम मचाया गया। ऐसा करने के बाद बांग्लादेशियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। बाद में भारत ने इस मामले में खेद किया था।

Scroll to Top