100TOPNEWS

December 16, 2024

Contaminated Water Side Effects
HEALTH, INDIA

Contaminated Water Side Effects: पीने का गंदा पानी ले रहा है लोगों की जान, बढ़ते जा रहे है आंकड़े

Contaminated Water Side Effects: आजकल साफ सुथरा पानी पीने के लिए लोग अपने घरों में RO की व्यवस्था रखते हैं. लेकिन गांव जैसे क्षेत्रों में देखा जाए तो यहां पर पानी के साफ न होने की वजह से कई तरह की समस्याएं होती है. बांदा पानी पीने की वजह से व्यक्ति के शरीर में कई तरह की बीमारियां लग जाती है. गंदा पानी पीने की वजह से हैजा, पेचिस, गले की बीमारी, टाइफाइड जैसी बीमारियां पैदा हो जाती है. भारत जैसे देश की बात करें तो यहां पर बड़ी संख्या में लोग गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं जिसका आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. गंदे पानी से प्रभावित हो रहे हैं लोग(Contaminated Water Side Effects)   भारत देश में गंदा पानी पीने की वजह से लोगों के बीमार पड़ने की संख्या बढ़ती जा रही है. जुलाई 2022 की बात करें तो इस दौरान आंकड़े बताते हैं की भारत में करीब 1.95 लाख बस्तियों में गंदा पानी पीने की वजह से बीमारी बढ़ी थी. साल 2019 की बात करें तो इस दौरान 23 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. भारत में हो रही है मौतें   भारत जैसे देश में कंपोजिट वॉटर मैनेजमेंट इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर देखा जाए तो गंदा पानी पीने की वजह से हर साल 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. साल 2030 तक की बात करें, तो 600 मिलियन लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ सकता है. गंदे पानी की समस्या सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर को प्रभावित कर रही है. क्या है गंदे पानी के साइड इफैक्ट्स   1. गंदे पानी में जो बैक्टीरिया मौजूद होते हैं वह हमारे पाचन तंत्र को इफेक्ट करते हैं। इस तरह से पेट में दर्द और उल्टी जैसी समस्या होती है.2. गंदे पानी से डायरिया और दस्त की बीमारी होती है.3. गंदे पानी से हेपिटाइटिस वायरस का खतरा बढ़ जाता है.4. गंदा पानी पीने की वजह से शिगेला बैक्टीरिया और डिसेंट्री जैसे संक्रमण की बीमारी होती है.5. गंदे पानी में हेवी मेटल मौजूद होते हैं जो हमारी किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.6. गंदे पानी की वजह से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.

Elon Musk Hint On X Changes
TECH

Elon Musk Hint On X Changes: एक्स प्लेटफार्म पर हो सकते हैं नए बदलाव, एलन मस्क ने दिया हिंट

Elon Musk Hint On X Changes: जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का यूज कर रहे हैं उन्हें अब इस प्लेटफार्म पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क(Elon Musk) ने दी है. एलन मस्क जब से ट्विटर के कर्ताधर्ता बने हैं तब से इसमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक्स पर अब तक कई बदलाव दिखे हैं और कई (Elon Musk Hint On X Changes) फीचर भी जुड़े हैं. एलन मस्क ने इस बात का संकेत दिया है की लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है की एक्स में अब कोई नया बदलाव आने वाला है. क्या हो सकता है बदलाव(Elon Musk Hint On X Changes)   एक्स को लेकर यह जानकारी सामने आई है की एक्स के UI में बदलाव किया जाएगा. 14 दिसंबर को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमें यह जानकारी दी गई है. अभी तक एक्स प्लेटफार्म पर लेफ्ट साइड में होम, एक्सप्लोर और नोटिफिकेशन के साइन नजर आते थे. अब नया UI में इन चीजों की जगह पर सिर्फ साइन बने होंगे. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की गई है इस पर मस्क ने लिखा है, यह काफी समय से नहीं किया गया है. पोस्ट डालने वाले नीमा ओवजी ने लिखा, हां एक्स को ट्वीटर से अलग अब UI की जरूरत है. BREAKING: X IS REDESIGNING THE UI OF THE WHOLE WEB APP! pic.twitter.com/mQFY7vkIQj — Nima Owji (@nima_owji) December 14, 2024 साल 2022 में हुआ था अधिग्रहण   साल 2022 में एलन मस्क ने अप्रैल के महीने में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. ट्विटर की खरीद के लिए उन्होंने 44 बिलियन खर्च भी किए थे. यह सौदा एलन मस्क के सभी सौदों से सबसे महंगा माना गया है. अधिग्रहण के बाद मस्क ने यह भी ऐलान किया था कि माइक्रो नेटवर्किंग साइट पर बड़े बदलाव होते रहेंगे. मस्क ने इस समय फीचर के साथ बेहतर बनाने का भी वादा किया था. यह भी पढ़ें – IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति

IPL Auction 2025
SPORTS

IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति

IPL Auction 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन खत्म हो गया है. हालांकि, नीलामी का यह समय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा है. इस ऑक्शन के दौरान कमलिनी एक ऐसा नाम है जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया है. बता दें कि, ऑक्शन में पांच टीमों ने मिलकर 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. इसमें 9.05 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस नीलामी में 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. साल 2025 के इस ऑक्शन में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बोली में करोड़ों लगाए गए हैं. खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर बेटर सिमरन शेख(Simran Shaikh) सबसे महंगी प्लेयर हैं इन्हें गुजरात की टीम ने 1.9 करोड़ में खरीदा है. कमलिनी का ऑक्शन में चला सिक्का   वूमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अंडर-19 एशिया कप में कमलिनी ने बाजी मारी और जबरदस्त पारी खेली. इस मैच के दौरान कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद पर 44 रन बनाएं. इस तरह से खिलाड़ी के योगदान से 47 गेंद में ही मैच को जीत लिया गया. मैच में चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी प्रेमा रावत रही हैं. बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने इन्हें 1.2 करोड़ में खरीदा था. प्रेमा लेग स्पिन में माहिर खिलाड़ी हैं वह आरसीबी की तरफ से जबरदस्त पारी खेलेंगी. कितने खिलाड़ियों की होनी थी नीलामी(IPL Auction 2025)   आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी इसमें से पांच स्लॉट ओवर साइज के लिए थे. वूमेन प्रीमियर लीग में नीलामी के दौरान 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस तरह से नीलामी की पूरी प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही है जिसमें खिलाड़ियों की भी चांदी हुई है. कमलिनी चर्चा में आईं   मुंबई इंडियंस ने कमलिनी खिलाड़ी को खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिसके बाद से उनकी चर्चा बढ़ गई है. कमलिनी तमिलनाडु की ऑलराउंडर है. यही वजह है कि इन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस भी जोर लगा रही थी। लेकिन अंत में मुंबई ने खिलाड़ी को खरीद कर यह बाजी मार ली.

Isa Guha Racist Comment on Bumrah
SPORTS

Isa Guha Racist Comment on Bumrah: जाने किस महिला कमेंटेटर ने भारतीय खिलाड़ी पर किया नस्ली टिप्पणी,कौन है वह खिलाड़ी,फिर मांगी माफी

Isa Guha Racist Comment on Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. गाबा के मैदान पर चल रहे मुकाबले के बीच महिला कमेंटेटर ईशा गुहा(Isa Guha) के एक कमेंट पर बवाल मचा हुआ है. ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ईशा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बारे में बात कर रही थीं,इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय मूल की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है. ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार पंजा खोला और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने बुमराह के लिए ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर बवाल मचा है. ईशा गुहा ने बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी(Isa Guha Racist Comment on Bumrah)   बता दें कि प्राइमेट शब्द के कई मतलब होते हैं. इसका एक अर्थ नरवानर होता है. फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ईशा गुहा ने बुमराह को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कहा. हालांकि, पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की तारीफ ही कर रही थीं, लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कौन हैं ईशा गुहा?   ईशा गुहा एक मशहूर अंग्रेजी कमेंटेटर हैं और वर्तमान में फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही हैं. वो 2005 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप और 2009 ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में खेलीं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान भारतीय मूल की हैं. उनके माता-पिता, बरुण गुहा और रोमा देब, 1970 के दशक में कोलकाता से यूके चले गए. ईशा इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की पहली खिलाड़ी थीं. ईशा गुहा ने मांगी माफी   जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगने के बाद महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने सफाई दी है और साथ ही माफी मांगी है. सोमवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ”कल कमेंटरी में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की जा सकती है. मैं किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहती हूं. जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने लिए वास्तव में उच्च मानक स्थापित करती हूं.

Static Current in Body
CURRENT MAGAZINE

Static Current in Body: सर्दियों में चीजों को छूते ही क्यों लगता है करंट? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Static Current in Body: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को किसी इंसान या चीज को छूते ही हल्का करंट जैसा महसूस होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी(Static Electricity) कहते हैं. ठंड के मौसम में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे हमारे शरीर पर स्थिर चार्ज स्टैटिक चार्ज(static electricity) जमा हो जाता है. जब हम किसी धातु, इंसान या अन्य सतह को छूते हैं, तो यह चार्ज डिस्चार्ज होता है, और हमें झटका जैसा महसूस होता है. इसका मतलब यह नहीं कि हमारे शरीर में बिजली है, बल्कि यह एक भौतिक प्रक्रिया है जो सामान्य और अस्थायी होती है. इस वजह से लगता है करंट (Static Current in Body) हम सभी ने बचपन में पढ़ा है कि सभी चीजें परमाणु (Atom) से बनी होती हैं, जो इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन जैसे कणों से मिलकर बनते हैं. प्रोटॉन में पॉजिटिव (+) चार्ज, इलेक्ट्रॉन में नेगेटिव (-) चार्ज, और न्यूट्रॉन में कोई चार्ज नहीं होता. हमारे शरीर में भी ये कण मौजूद होते हैं, और सामान्य स्थिति में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन एक-दूसरे को बैलेंस रखते हैं. जब तक यह संतुलन बना रहता है, एटम स्थिर रहता है. लेकिन जब किसी कारण से इलेक्ट्रॉन्स की संख्या बढ़ जाती है, तो शरीर पर निगेटिव चार्ज जमा हो जाता है, जिससे अस्थिरता पैदा होती है. करंट लगने की प्रक्रिया जब शरीर में अतिरिक्त निगेटिव चार्ज जमा हो जाता है और हम किसी व्यक्ति या वस्तु को छूते हैं, तो ये निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स(Negative Electrons) सामने वाले के पॉजिटिव चार्ज की ओर आकर्षित होते हैं. इस चार्ज ट्रांसफर के दौरान एक छोटा सा डिस्चार्ज होता है, जिसे हम हल्के करंट के रूप में महसूस करते हैं. इसे स्टैटिक एनर्जी कहते हैं. सर्दियों में यह ज्यादा होता है क्योंकि हवा में नमी की कमी से चार्ज लंबे समय तक शरीर पर जमा रहता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है. झटके से बचने के उपाय सर्दियों में स्टैटिक एनर्जी से बचने के लिए शरीर का चार्ज डिस्चार्ज करना जरूरी है. समय-समय पर अपने पैरों को नंगे जमीन से टच कराएं, ताकि शरीर में जमा अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स जमीन में चले जाएं. अगर जूते पहन रखे हों, तो अपनी कोहनी या हाथों को दीवार या धातु की सतह से छूते रहें। यह प्रक्रिया शरीर के चार्ज को बैलेंस करती है और करंट लगने की संभावना को काफी हद तक कम कर देती है.

Scroll to Top