100TOPNEWS

December 17, 2024

HEALTH

Noida Food Sample Failure: नोएडा में हर दूसरा खाद्य सैंपल फेल, पनीर बना सबसे बड़ा खतरा

Noida Food Sample Failure: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में हुई जांच में (Noida Food Sample Failure) का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। पिछले 8 महीनों में खाद्य पदार्थों के 395 नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 53% सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। खासकर पनीर और मिठाइयों में सबसे ज्यादा मिलावट पाई गई, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। चौंकाने वाले आंकड़ेविभाग द्वारा 1 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच 1608 निरीक्षण किए गए। इस दौरान कुल 395 सैंपल एकत्रित किए गए, जिनमें से अब तक 289 नमूनों की जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है। 94 सैंपल को मानकों से कमतर (substandard) पाया गया।44 सैंपल को अनसेफ घोषित किया गया।16 सैंपल पनीर के फेल पाए गए, जबकि मसालों के 15 नमूने भी मानकों पर खरे नहीं उतरे।18 सैंपल पनीर के और 5 सैंपल दूध से बनी मिठाइयों के अनसेफ करार दिए गए।पनीर में सबसे ज्यादा मिलावटजांच में सामने आया कि बाजार में बिक रहे पनीर में मिलावट का स्तर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा दूध से बनी मिठाइयां और घी में भी मिलावट बड़े पैमाने पर हो रही है। मिलावट के कारण स्वास्थ्य को खतराहर दूसरा सैंपल मानकों पर फेल हो रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। मिलावटी पनीर और मिठाइयों के सेवन से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं, घी और मसालों में मिलावट से लिवर और किडनी संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं। विभाग की सख्ती और लोगों की जिम्मेदारीनोएडा के अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध खाद्य पदार्थों की लगातार जांच हो रही है। हालांकि, लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। पनीर, मिठाई और घी जैसे उत्पाद खरीदते समय गुणवत्ता की जांच करें और प्रतिष्ठित दुकानों से ही सामान खरीदें। (Noida Food Sample Failure) का यह बढ़ता आंकड़ा सभी के लिए चेतावनी है। पनीर और मिठाइयों की मिलावट को देखते हुए लोगों को सावधान रहना चाहिए और मिलावटी उत्पादों से दूरी बनानी चाहिए। स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जागरूक रहना और गुणवत्ता की जांच करना बेहद जरूरी है।

Indian vs Australia Test Match
SPORTS

Indian vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुए जख्मी

Indian vs Australia Test Match: खेल के मैदान से एक बुरी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ी खोने की कगार पर आ गई है. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का तीसरा मैच मैदान में खेला जा रहा था जिस दौरान बड़ा हादसा हुआ. इस मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना तेज गेंदबाज घायल होने से झटका लगा है. मैच का चौथा दिन चल रहा था और खिलाड़ी ने ओवर फेंका जिसके बाद पिंडली में दर्द की शिकायत सामने आई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए जख्मी   खिलाड़ी जिस समय चोटिल हुए वह मैच के मैदान से बाहर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से बातचीत की. चोट लगने के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. खिलाड़ी के छोटे होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह पर मिचेल मार्श को गेंदबाजी करने के लिए चुना. यह फैसला इस वजह से लिया गया ताकि स्टार्क और कमिंग्स को ज्यादा देर तक बॉलिंग के लिए मैदान में ना रहना पड़े। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले भी अपने क्रिकेट करियर में कई बार जख्मी हो चुके हैं. दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड   अब दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेज़लवुड(Josh Hazlewood) के मैच में नजर नहीं आए थे उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड ने यह पारी खली थी. तीसरे टेस्ट मैच के लिए हालांकि उनकी वापसी हुई थी तब उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन बनाए थे. अब गेंदबाज के स्कैन के बाद यह पता चलेगा की वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट है या नहीं. Josh Hazlewood managed just one over before leaving the field raising concerns of recurrence of side issue. #AUSvINDhttps://t.co/WEtayVlk3W — cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024 ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले ये मैच(Indian vs Australia Test Match)   हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन फॉर्मेट ऑलरेडी खेल चुके हैं. खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 71 मैच में 278 विकेट और 91 वनडे मैच खेले हुए हैं. इंटरनेशनल मैच की बात करें तो 138 विकेट और 52 t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ी ने साल 2014 में डेब्यू किया था.

Bees Attack Congress Workers
POLITICS

Bees Attack Congress Workers: उड़ीसा से सामने आया अजीबो गरीब मामला, मधुमक्खियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया परेशान

Bees Attack Congress Workers: अक्सर भारत में किसी न किसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन होता रहता है. प्रदर्शनकारियों को भी जोश में देखा जाता है। प्रदर्शनकारी मांग करते हैं, धरना देते हैं, इस तरह के प्रदर्शन के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है जहां प्रदर्शनकारियों को आखिर में हार माननी पड़ती है और धरने से उठाना पड़ता है. विरोध प्रदर्शन के दौरान मक्खियों का हमला चारों तरफ अफरा तफरी मचा देता है. प्रदर्शन के दौरान हुआ यह वाक्य   भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी के घर पर प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान ही मधुमक्खियों का हमला शुरू हो गया जिससे बचने के लिए सभी प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी जगह से उठ गए. मधुमक्खियों के हमले से हर तरफ अफरा तफरी मच गई. Bee-ware of protests! Congress workers in #Bhubaneswar attacked by swarm of bees 🐝#Odisha #congresskelaggaye pic.twitter.com/ad793gLIUi — Amit Sahu🇮🇳 (@amitsahujourno) December 16, 2024 मधुमक्खियों ने हटाया कांग्रेस का झंडा(Bees Attack Congress Workers)   प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों के हमले की वजह से कांग्रेस(Congress ) का झंडा भी हटता हुआ नजर आता है. इस झंडे को मधुमक्खियां हटाने की कोशिश करती हैं. सभी लोग जगह से उठ खड़े होते हैं और अपनी अपनी बाइक स्टार्ट करके मौके से निकल जाते हैं. इस दौरान कई कार्यकर्ता मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कांग्रेस के पोस्टर को ओढ़ते हुए नजर आते हैं. क्या था पूरा मामला   आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी को सीबीआई की तरफ से 10 लाख रुपए का नोटिस दिया गया था. इस फैसले के बाद ही हर कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगा और प्रदर्शन पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने इस अधिकारी के घर पर लाठी डंडे भी फेके. मधुमक्खियों के हमले से प्रदर्शन को बीच में ही छोड़ लोग चले गए.

America School Firing
WORLD

America School Firing: क्रिसमस से पहले अमेरिका के स्कूल में हुई जमकर गोलीबारी, गई इतने लोगो की जान

America School Firing: आजकल अपराध के मामले बेहद ही बढ़ते जा रहे हैं आए दिन नए-नए मामले सुनने को मिलते हैं. आज अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें कई लोगों की जान गई तो कई लोग घायल हो गए. फायरिंग के इस हादसे में शिक्षक और एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. यह घटना अमेरिका के विसकोंसिन के मेडिसिन क्रिश्चियन स्कूल में हुआ है . पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिक था जिसकी मौत हो चुकी है. स्कूल के छात्र ने की थी फायरिंग (America School Firing)   पुलिस के मुताबिक यह बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले किसी छात्र ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जिस स्कूल में यह घटना घटी है इसमें 390 स्टूडेंट पढ़ते हैं. अब तक की जांच में यह सामने आया है की घटना को अंजाम देने वाला शख्स 9 मिलीमीटर की पिस्टल से फायर कर रहा था. घायलों को भेजा अस्पताल   पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह 10:57 पर क्रिश्चियन स्कूल में हमले की सूचना मिली थी. सूचना के मिलते ही सभी अफसर जल्दबाजी में वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन घायलों को भी देखा जिन्हे घटना के दौरान गोली लगी थी. पुलिस अधिकारी ने एक मृत नाबालिक को भी देखा जिसने यह फायरिंग की थी. जो लोग घटना में घायल हुए थे उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल भेजा गया. स्कूल का ही छात्र था फायरिंग करने वाला आरोपी   जांच पड़ताल के मुताबिक यह बात सामने आई है की क्रिसमस(Christmas) के मौके पर ही इस तरह का मामला सामने आया है. जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जड़ से जांच की जा रही है जिस आरोपी ने यह फायर किया है वह इसी स्कूल का छात्र था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और मुद्दे को निपटाने की कोशिश कर रही है.

Scroll to Top