100TOPNEWS

December 20, 2024

Kisan Vikas Patra
BUSINESS

Kisan Vikas Patra: सरकार ने किसानों के पैसे डबल करने के लिए निकाली कौन सी स्कीम,क्या कहते है उसको जाने सब कुछ

Kisan Vikas Patra: सरकार ने साल 1988 में किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) नाम से एक सरकारी स्कीम लायी थी. यह स्कीम पहले सिर्फ किसानों के लिए थी। किसान बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में निवेश कर अपने पैसे को डबल कर सकते हैं. बाद में इस स्कीम को सबके लिए ओपन कर दिया गया. अब कोई भी इस स्कीम में अपना पैसा लगा सकता है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है. इस स्कीम में एक तय समय में निवेशक का पैसा डबल हो जाता है. आप जितने चाहें, उतने किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) खुलवा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं. कौन उठा सकता है Kisan Vikas Patra का फायदा?   इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी वयस्क व्यक्ति किसान विकास पत्र में निवेश कर सकता है. साथ ही तीन वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी इसमें पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा,नाबालिग व्यक्ति या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अगर 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग है, तो वह भी अपने नाम से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकता है. कैसे करें अप्लाई?   1.KVP में निवेश करने के लिए इसके फॉर्म को अच्छे से भरकर डाकघर या बैंक में जमा करना होता हैं. 2.इसमें KYC की प्रक्रिया अनिवार्य है।इसमें आपको आईडी और पता प्रमाण कॉपी के रूप में आधार कार्ड,वोटर आईडी,पैन,ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक जमा करना होता हैं. 3. इसके बाद पेपर सत्यापित हो जाने के बाद, आपको पैसा जमा करना होगा। पैसा जमा आप नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कर सकते हैं. 4. नकदी के मामले में, आपको तुरंत KVP का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।इसको आप सुरक्षित रखे क्योंकि जब मैच्योरिटी का समय हो जाएगा तब इसे जमा करना होगा. कितने दिन में होगा पैसा डबल?   KVP में वर्तमान समय में 7.5 % ब्याज दर मिल रही है. यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है. बता दें कि इसमें जमा किया गया पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दुगना हो जाता है.

Public Toilet Creat UTI Infection
HEALTH

Public Toilet Creat UTI Infection: ऑफिस का कॉमन टॉयलेट बन सकता है खतरनाक, खासकर महिलाएं सोच समझ कर करें इस्तेमाल

Public Toilet Creat UTI Infection: जब हम कहीं सफर करते हैं या फिर ऑफिस जाते हैं तो हमें पब्लिक टॉयलेट में जाना पड़ता है. ऑफिस के या फिर पब्लिक टॉयलेट की साफ सफाई का कितना ध्यान रखा जाता है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. अब मन में यह सवाल आता है कि क्या पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन(UTI) पैदा कर सकता है ? अगर ऐसा होता है तो आप इसका बचाव कैसे करेंगे ऐसे कई सवाल मन में पैदा हो जाते हैं. क्या होता है UTI ?   यूटीआई एक बड़ा इंफेक्शन होता है जो एक तरह का यूरिन बैक्टीरिया होता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह ज्यादातर देखने को मिलता है. अगर इसके लक्षण की बात की जाए तो बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन होना, पेट में दर्द होना और बुखार की समस्या भी होती है. कॉमन टॉयलेट में हो सकता है UTI (Public Toilet Creat UTI Infection)   इंडियन स्टाइल टॉयलेट ऐसे होते हैं जिनसे इस बीमारी का खतरा कम होता है. वही वेस्टर्न स्टाइल सेट की बात करें तो इसमें खतरा ज्यादा होता है. वेस्टर्न स्टाइल शीट खतरनाक इसलिए होते हैं क्योंकि हम इसके संपर्क में आते हैं इस तरह से बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट (Public Toilet Creat UTI Infection) में प्रवेश कर जाते हैं जिसकी वजह से यूटीआई होने का खतरा है. सिर्फ टॉयलेट सीट की वजह से ही ऐसा नहीं होता बल्कि कई दूसरे कारण भी होते हैं. कैसे करें बचाव   यूटीआई जैसी बीमारी से बचाव के लिए आपको उपाय के बारे में जान लेना चाहिए.   1. साफ करें टॉयलेट – टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने से पहले आपको टिशू पेपर से सेट को अच्छी तरह से कर कर देना चाहिए.2. हाथ धोएं – टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद आपको साबुन या हैंड वॉश की मदद से हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए.3. पेशाब करने के बाद आपको अच्छी तरह से एरिया साफ करना चाहिए.4. पानी पिएं – आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि किसी तरह का इन्फेक्शन असर न कर पाए.5. ढीले कपड़े – ढीले कपड़े पहनने से पसीना आता है और बैक्टीरिया बिल्कुल भी नहीं पनपते हैं. डॉक्टर की सलाह कर लें ?   जब आपको UTI की प्रॉब्लम या फिर इसके कोई लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टर आपको इस इन्फेक्शन को रोकने के लिए दवाइयां देते हैं ताकि आप पूरी तरह से ठीक हो सके.

Year Ender 2024
ENTERTAINMENT

Year Ender 2024: ओटीटी पर ये 5 वेब सीरीज ने किया कमाल, जानिए इनके नाम

Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है इस साल कई सारी फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर खूब देखी गई है. जितना एंटरटेनमेंट सिनेमा घर में जाकर इस साल(Year Ender 2024) दर्शकों ने इन सभी वेब सीरीज और फिल्मों को अपनी छुट्टियों में खूब इंजॉय किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म आजकल लोगों की पहली पसंद बन चुका है जहां पर लोग वेब सीरीज और फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इस साल भी नेटफ्लिक्स की कई फिल्म है जिसे खूब देखा गया है. ओटीटी वेब सीरीज (Year Ender 2024)   किलर सूप(Killer Soup)   मनोज बाजपेई और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की कॉमेडी क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज किलर सूप ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 11 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी. इस साल ओटीटी पर यह वेब सीरीज खूब चली है. अमर सिंह चमकीला(Amar Singh Chamkila)   पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म अमर सिंह चमकीला ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचा चुकी है. साल 2024 की यह फिल्म नोट नेटफ्लिक्स पर जमकर लोगों का मनोरंजन कर रही है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज की गई थी. हीरामंडी(Heeramandi)   संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोगों को बहुत पसंद आई. फिल्म को लोगों ने बेहद प्यार दिया. इस सीरीज के नेटफ्लिक्स पर 9 एपिसोड स्ट्रीम किए गए हैं. सीरीज में मनीषा कोइराला सोनाक्षी सिन्हा अदिति राव हैदरी रिचा चड्ढा मुख्य भूमिका में है. द इंद्राणी(The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth)   ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज 29 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब इंजॉय किया है यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें 25 वर्षीय शीना बोरा की कहानी को दिखाया गया है. ब्लैक डब्ज (black doves)   स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ब्लैक डब्ज को नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था. यह एक ब्रिटिश जासूस की दिलचस्प कहानी को दिखाता है. इस वेब सीरीज को लोगों ने इस साल खूब इंजॉय किया है.

FIR Against Rahul Gandhi
POLITICS

FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, FIR के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपा मामला

FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के ऊपर FIR दर्ज किया गया है. यह मामला हर किसी को हैरान कर रहा है. विपक्षी नेता पर कई आरोप लगे हैं जिसमें सामूहिक अपराध और धमकाने का काम किया है. बता दें कि, संसद भवन में हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ या मामला सामने आया है. इस दौरान भाजपा(BJP) के कई सांसद भी घायल हुए थे. The FIR against Sh. @RahulGandhi ji is nothing but a diversionary tactic in response to his staunch protest against the Home Minister. A case against him for defending Babasaheb’s legacy is a badge of honour. And in any case, Rahul ji is already facing 26 FIRs due to the BJP’s… — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 19, 2024 राहुल गांधी से होगी पूछताछ (FIR Against Rahul Gandhi)   एफआईआर दर्ज(FIR Against Rahul Gandhi) होने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने यह पूरा मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर को भी राहुल गांधी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की पूरी जानकारी दे दी गई है. क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है और लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने की बात करेगी. इस तरह से जांच को आगे बढ़ाया जाएगा क्राइम ब्रांच की टीम राहुल गांधी से पूछताछ भी कर सकती है. इन धाराओं में हुई कार्रवाई   राहुल गांधी पर कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. धारा 115 यानी कि अपनी इच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 117 धारा 125 धारा 131 धारा 351 और धारा 3(5) की संगीन धाराओं के बाद अब क्राइम ब्रांच राहुल गांधी से पूछताछ करेगी. कांग्रेसियों ने भी की शिकायत   संसद में धक्का मुख के मामले को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत नहीं यह बताया गया है कि भाजपा सांसदों से जानबूझकर धक्का मुक्की किया गया. इस वजह से कार्यकर्ताओं को घुटनों में भी चोट आई है उनके साथ बदसलूकी की गई है. इस तरह से राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है आगे क्या होगा यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

Scroll to Top