100TOPNEWS

December 26, 2024

Swiggy Most Ordered Item
NATIONAL

Swiggy Most Ordered Item: 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी बनी देश में सबसे ज्यादा ऑडर की जाने वाली डिश,जाने दूसरे नंबर में हैं कौन

Swiggy Most Ordered Item: नौवें साल में भी भारतीयों की पहली पसंद बिरयानी(Biryani) बनी. साल 2024 में एक जनवरी से 22 नवंबर के बीच 8.3 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर किए गए. इस तरह से देखा जाए तो हर मिनट 158 और हर सेकंड दो बिरयानी ऑर्डर किए. इसके बाद डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर रहा. स्विगी की ‘फूड ट्रेंड रिपोर्ट’ के मुताबिक,बिरयानी लगातार नौवें साल भी सबसे अधिक ऑर्डर किया जाने वाला खाद्य पदार्थ रहा. इसमें से चिकन बिरयानी 4.9 ऑर्डर के साथ सबसे ऊपर स्थान रखता है. साउथ इंडिया में हैदराबाद के लोगों ने सबसे ज्यादा 97 लाख चिकन बिरयानी ऑर्डर किए. बंगलूरू 77 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और चेन्नई 46 लाख के साथ तीसरे स्थान पर रहा. चिकन बर्गर के बाद बिरयानी देर रात खाई जाने वाली दूसरी सबसे पसंदीदा डिश रही. देर रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर(chicken burger) के 18.4 लाख ऑर्डर हुए. मसाला डोसा के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर बंगलूरू से आए हैं. बंगलुरू के लोगों ने 25 लाख डोसा ऑर्डर किया है. वही देश की राजधानी दिल्ली,चंडीगढ़ और कोलकाता में आलू पराठा,छोले और कचौरी सबसे ज्यादा मंगाए गए हैं. बंगलूरू के ग्राहक ने मंगाया सबसे महंगा पास्ता   बंगलूरू के एक ग्राहक ने इस साल पास्ता पर 49,900 रुपये खर्च किए. उसने लगभग 55 अल्फ्रेडो, 40 मैक एंड चीज और 30 स्पेगेटी प्लेट्स ऑर्डर कीं. डिनर के ऑर्डर लंच से 29% ज्यादा कुल 21.5 करोड़ रहे. लंच पर भारी पड़ा डिनर   स्विगी के प्लेटफार्म में इस साल डिनर के लिए 21.5 करोड़ ऑर्डर आए,जो कि लंच की तुलना में करीब 29 फीसदी अधिक है. स्नैक्स में चिकन रोल पसंदीदा   चिकन रोल 24.8 लाख ऑर्डर के साथ सबसे पसंदीदा स्नैक्स रहा. चिकन मोमोज 16.3 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और पोटैटो फ्राइज 13 लाख ऑर्डर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. डिलीवरी के लिए 1.96 अरब किमी की यात्रा(Swiggy Most Ordered Item)   रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स ने कुल 1.96 अरब किलोमीटर की यात्रा तय की. यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5.33 लाख बार जाने के बराबर है. मुंबई के कपिल कुमार पांडे ने 10,703 ऑर्डर डिलीवर किए, जो सबसे ज्यादा है. कोयंबटूर की कलीश्वरी एम 6,658 ऑर्डर डिलीवर कर महिला पार्टनर्स में सबसे आगे रहीं.

High Security Number Plate Rate
AUTO

High Security Number Plate Rate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रेट महाराष्ट्र में बढ़ा, जानिए क्या है अब नया रेट

High Security Number Plate Rate: दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक एच एस आरपी प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होगी. जबकि चार पहिया वाहन हो या उससे अधिक पहिया वाहन के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की लागत 342.41 रुपये होगी. महाराष्ट्र में 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate Rate) लगाने के लिए वाहन मालिकों को 531 रुपये से 879 रुपये तक की कीमत अदा करनी होगी. महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी है. परिवहन विभाग का भुगतान लिंक बुधवार से सक्रिय हो गया है. इस कीमत में नंबर प्लेट के स्नैप लॉक की लागत और माल एवं सेवा कर (GST) भी शामिल है. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल एवं स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों के लिए HSRP लगाने की लागत 531 रुपये,ऑटो-रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों के लिए 590 रुपये,चार पहिया वाहन जैसे कार तथा चार पहिया ने अधिक पहिया वाले वाहन जैसे बस,ट्रक,टैंकर एवं ट्रेलर जैसे बड़े वाहनों के लिए 879 रुपये कीमत होगी. 18 प्रतिशत की दर से लगेगा जीएसटी   अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत हुए वाहनों में HSRP लगवाने के लिए राज्य परिवहन निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट अपॉइंटमेंट की सुविधा दी हुई है. वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए HSRP का रेट भी दर्शाया गया है. इन पर 18 % की दर से GST भी लगेगी. दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक HSRP प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होती हैं। वहीं,चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की कीमत 342.41 रुपये होती हैं. स्नैप लॉक की कीमत(High Security Number Plate Rate)   सभी तरह के वाहनों के लिए स्नैप लॉक और तीसरे पंजीकरण चिह्न की लागत,GST को छोड़कर,क्रमशः 10.18 रुपये और 50 रुपये होगी. HSRP लगाने के लिए GST का हिस्सा दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर के लिए 81 रुपये,तीन पहिया वाहन के लिए 90 रुपये और चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 134.10 रुपये होता हैं.

Scroll to Top