Swiggy Most Ordered Item: 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी बनी देश में सबसे ज्यादा ऑडर की जाने वाली डिश,जाने दूसरे नंबर में हैं कौन
Swiggy Most Ordered Item: नौवें साल में भी भारतीयों की पहली पसंद बिरयानी(Biryani) बनी. साल 2024 में एक जनवरी से 22 नवंबर के बीच 8.3 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर किए गए. इस तरह से देखा जाए तो हर मिनट 158 और हर सेकंड दो बिरयानी ऑर्डर किए. इसके बाद डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर रहा. स्विगी की ‘फूड ट्रेंड रिपोर्ट’ के मुताबिक,बिरयानी लगातार नौवें साल भी सबसे अधिक ऑर्डर किया जाने वाला खाद्य पदार्थ रहा. इसमें से चिकन बिरयानी 4.9 ऑर्डर के साथ सबसे ऊपर स्थान रखता है. साउथ इंडिया में हैदराबाद के लोगों ने सबसे ज्यादा 97 लाख चिकन बिरयानी ऑर्डर किए. बंगलूरू 77 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और चेन्नई 46 लाख के साथ तीसरे स्थान पर रहा. चिकन बर्गर के बाद बिरयानी देर रात खाई जाने वाली दूसरी सबसे पसंदीदा डिश रही. देर रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर(chicken burger) के 18.4 लाख ऑर्डर हुए. मसाला डोसा के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर बंगलूरू से आए हैं. बंगलुरू के लोगों ने 25 लाख डोसा ऑर्डर किया है. वही देश की राजधानी दिल्ली,चंडीगढ़ और कोलकाता में आलू पराठा,छोले और कचौरी सबसे ज्यादा मंगाए गए हैं. बंगलूरू के ग्राहक ने मंगाया सबसे महंगा पास्ता बंगलूरू के एक ग्राहक ने इस साल पास्ता पर 49,900 रुपये खर्च किए. उसने लगभग 55 अल्फ्रेडो, 40 मैक एंड चीज और 30 स्पेगेटी प्लेट्स ऑर्डर कीं. डिनर के ऑर्डर लंच से 29% ज्यादा कुल 21.5 करोड़ रहे. लंच पर भारी पड़ा डिनर स्विगी के प्लेटफार्म में इस साल डिनर के लिए 21.5 करोड़ ऑर्डर आए,जो कि लंच की तुलना में करीब 29 फीसदी अधिक है. स्नैक्स में चिकन रोल पसंदीदा चिकन रोल 24.8 लाख ऑर्डर के साथ सबसे पसंदीदा स्नैक्स रहा. चिकन मोमोज 16.3 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और पोटैटो फ्राइज 13 लाख ऑर्डर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. डिलीवरी के लिए 1.96 अरब किमी की यात्रा(Swiggy Most Ordered Item) रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स ने कुल 1.96 अरब किलोमीटर की यात्रा तय की. यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5.33 लाख बार जाने के बराबर है. मुंबई के कपिल कुमार पांडे ने 10,703 ऑर्डर डिलीवर किए, जो सबसे ज्यादा है. कोयंबटूर की कलीश्वरी एम 6,658 ऑर्डर डिलीवर कर महिला पार्टनर्स में सबसे आगे रहीं.