100TOPNEWS

January 2, 2025

Space Docking Experiment
NATIONAL

Space Docking Experiment: ISRO ने लांच किया PSLV – C60 SpaDeX,सफल हुआ तो बनेगा ये रिकॉर्ड

Space Docking Experiment: स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन( PSLV – C60 SpaDeX) को लांच करके भारत ने एक बड़ा कमाल कर दिया है. श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार की रात 10 बजे 44.5 मीटर लंबे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) -सी60 रॉकेट ने दो छोटे अंतरिक्षयानों चेजर और टारगेट के साथ सफलता की उड़ान भरी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा,”दोनों अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक अलग हो गए हैं। चेजर ओर टारगेट को कक्षा में स्थापित कर दिया गया. मिशन निदेशक एम. जयकुमार ने कहा कि मिशन सफल हो गया. वही इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहना है कि ,रॉकेट ने 15 मिनट की उड़ान के बाद ही अंतरिक्षयानों को 475 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित कर दिया. उन्होंने ने आगे कहा है कि डॉकिंग की पूरी प्रक्रिया संभवत: अगले एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी. #WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches PSLV-C60 with SpaDeX and innovative payloads from Sriharikota, Andhra Pradesh. First stage performance normal SpaDeX mission is a cost-effective technology demonstrator mission for the demonstration of in-space docking… pic.twitter.com/ctPNQh4IUO — ANI (@ANI) December 30, 2024 डॉकिंग तथा अनडॉकिंग क्षमता को प्रदर्शित करने वाला चौथा देश बना भारत(Space Docking Experiment)   स्पैडेक्स मिशन के पूरा होने के बाद भारत डॉकिंग और अनडॉकिंग की क्षमता वाला चौथा देश बनेगा. पूरे विश्व में अभी केवल तीन देश अमेरिका, चीन तथा रूस अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष में डॉक करने में सक्षम हैं. अंतरिक्षयान से दूसरे अंतरिक्षयान के जुड़ने को डॉकिंग और अंतरिक्ष में जुड़े दो अंतरिक्ष यानों के अलग होने को अनडॉकिंग कहते हैं. ISRO ने इस साल की शुरुआत अंतरिक्ष में एक्सरे किरणों का अध्ययन करने वाले मिशन एक्सपोसेट की लॉचिंग के साथ की थी. इसके कुछ ही दिनों बाद अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य’ में कामयाबी हासिल की. अब वर्ष का अंत भी भारत ने ऐसे मिशन की लॉचिंग के साथ किया जो अंतरिक्ष में देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को अपने बलबूते हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है. इस मिशन के साथ ही विज्ञानी पीओईएम-4 यानी पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल-4 के तहत प्रयोग भी करेंगे. भारत तीन बार इस तरह का प्रयोग पहले भी कर चुका है. इन प्रयोगों के लिए PSLV60 अपने साथ 24 पेलोड को लेकर जाता है इनमें से 14 विभिन्न इसरो प्रयोगशालाओं से होते हैं और 10 प्राइवेट विश्वविद्यालयों और स्टार्ट अप से होते हैं. डेब्रिस कैप्चर रोबोटिक मैनिपुलेटर,अंतरिक्ष वातावरण में कचरे को कैप्चर करने की क्षमता रखता है. पहले इसरो ने पीएसएलवी सी-58 राकेट का प्रयोग करके पोएम-3 और पीएसएलवी-सी55 मिशन में पीओईएम-2 का इस्तेमाल करके एक सफल प्रयोग किया था. अंतरिक्ष कचरे की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी. इसरो के POEM मिशन से अंतरिक्ष कचरे की समस्या से भी निजात मिलेगी. पीओईएम इसरो का प्रायोगिक मिशन है. इस तरह से कक्षीय प्लेटफार्म के रूप में PS 4 चरण का उपयोग करके कक्षा में वैज्ञानिक प्रयोग होता है.

Yogi Government Big Announcement
POLITICS

Yogi Government Big Announcement: यूपी में सख्त हुई योगी सरकार, ई-रिक्शा चालकों के लिए किया बड़ा ऐलान

Yogi Government Big Announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने 75 जिलों में ई रिक्शा चालकों को लेकर 1 जनवरी से बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने राज्य परिषद की बैठक के दौरान यह फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश(Yogi Government Big Announcement) दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कहना है कि, बैठक को 5 जनवरी तक खत्म किया जाएगा. इसके बाद 6 से 10 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर नियम और जागरूकता आयोजित किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के यह दिशा निर्देश महाकुंभ यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की तरफ एक कदम है. सड़क दुर्घटना गंभीर समस्या   सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता जताई है. सीएम का यह कहना है कि हर साल 23 से 25 हजार लोगों की मौतें सड़क दुर्घटना की वजह से हो रही है. सड़क सुरक्षा को सिर्फ लखनऊ तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा बल्कि पूरे प्रदेश में इसे संपन्न बनाया जाएगा. सीएम का कहना है कि, सड़क सुरक्षा की बैठक की जाएगी जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर आयुक्त आरटीओ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा जनपद में हुए कार्यों को लेकर भी 3 महीने पर मूल्यांकन किया जाएगा. पीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश (Yogi Government Big Announcement)   1. योगी आदित्यनाथ का यह कहना है कि उन जगहों को निशाना बनाया जाएगा जहां पर ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है. दुर्घटना का कारण पता किया जाएगा और कार्य योजना बनाई जाएगी. इसके अलावा ई-रिक्शा पर विशेष ध्यान देना होगा. 2. सड़कों पर सिगनेज लगाया जाएगा जिससे आने जाने वालों को सहूलियत मिलेगी. ई-रिक्शा चालुक्य द्वारा किए गए ओवरलोडिंग को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्हें टर्निंग पॉइंट पर ही रोक दिया जाएगा. ओवरलोड होने की वजह से ही कई दुर्घटनाएं होती है. 3. इसके अलावा हेलमेट सीट बेल्ट और सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य मानकों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

Bangladesh T20 Captain
SPORTS

Bangladesh T20 Captain: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, खिलाड़ी नाजमुल हुसैन ने पद से हटने का लिया फैसला

Bangladesh T20 Captain: नए साल की शुरुआत होते ही खेल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट मैदान के बांग्लादेश खिलाड़ियों से यह खबर जुड़ी हुई है. बता दें कि, बांग्लादेश के कप्तान अपने पद को छोड़ने का फैसला ले चुके हैं. काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही थी की टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto) कप्तानी छोड़ेंगे. अब इस खबर पर मोहर लग गई है और यह अफवाह सच साबित हो चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश की t20 टीम ने भी कप्तान को पद से रिमूव करने का फैसला ले लिया है. आधिकारिक तौर पर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2 जनवरी को यह जानकारी दी गई है. कई कप्तान छोड़ चुके हैं पद(Bangladesh T20 Captain)   नजमुल हुसैन से पहले भी t20 वर्ल्ड कप 2024 के कई कप्तान पद से हटाने का फैसला ले चुके थे. किसी भी फॉर्मेट पर मैच ना खेलने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई थी. BCCI के एक अधिकारी ने भी यह बताया कि t20 में नजमुल कप्तानी नहीं करेंगे। इस मैच में करेंगे कप्तानी   अब पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है की लिटन दास वेस्टइंडीज का मैच जीतने के बाद अभी इस फॉर्मेट पर कप्तानी करेंगे। इसके अलावा नजमुल हुसैन आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह भी अफवाह सामने आ रही थी की वेस्टइंडीज और वनडे स्टैंडिंग कप्तान के रूप में मेहदी हसन टीम की कमान को संभाल रहे हैं। मेहदी हसन ऐसा तब कर रहे थे जब कप्तान चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। अब बांग्लादेश का आगे का मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। क्या कैप्टन अपना मन बदलते हैं या नहीं इस तरह से खेल के मैदान में कुछ नया होने वाला है। यह भी पढ़ें – Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025
SPORTS

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) नए मिशन के साथ नए साल में एंट्री करेगी. जहां साल 2024 भारतीय टीम के लिए दुख और सुख दोनों से मिला जुला रहा. 2024 में टीम इंडिया ने T20 विश्व कप का खिताब जीता, जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित ब्रिगेड को काफी बुरे दिनों से गुजरना पड़ा. अब नए साल में भारतीय टीम से दमदार वापसी की उम्मीद है. 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 18 टी 20 मैच,12 वनडे मैच तथा 10 टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल(Team India Schedule for New Year 2025)   दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की T20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 22 जनवरी से होना है. साल 2025 का सबसे पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जोकि पांचवां टेस्ट मैच होगा वह सिडनी के मैदान में खेलेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया घरेलू मैदान में अक्टूबर महीने में एशिया कप के साथ साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. साल 2025 के लिए भारत का शेड्यूल   1. जनवरी से मार्च 2025 तक   3 जनवरी से 7 जनवरी तक – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का 5वा टेस्ट मैच (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी)22 जनवरी से 2 फरवरी तक – भारत इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टी 20I मैच6 फरवरी से 12 फरवरी तक भारत बनाम इंग्लैंड (तीन मैचों की ODI सीरीज- नागपुर, कट्टाक और अहमदाबाद)20 फरवरी से 9 मार्च तक – चैंपियन ट्रॉफी (दुबई में होगे मैच) 2. साल 2025 के मध्य में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप समेत कई टेस्ट मैच   जून 2025- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (यदि क्वालीफाई हुए तो)- लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेलना होगा20 जून से 31 जुलाई तक (भारत बनाम इंग्लैंड)- यूके में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3. अहम द्विपक्षीय सीरीज और ICC टूर्नामेंट   अगस्त 2025- भारत बनाम बांग्लादेश (तीन मैचों की ODI, तीन मैचों की T20I, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक – भारत बनाम वेस्टइंडीज (दो टेस्ट, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक- एशिया कप T20sनवंबर से दिसंबर तक- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे, 5T20I, घर से बाहर)नवंबर से दिसंबर तक – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी20I के सभी मैच घर से बाहर खेलेगी)

Scroll to Top