100TOPNEWS

January 3, 2025

Protest In Bihar For BPSC Exam
POLITICS

Protest In Bihar For BPSC Exam: बिहार में एक बार फिर प्रदर्शन हुआ जारी, बीपीएससी परीक्षा को दुबारा कराने की मांग

Protest In Bihar For BPSC Exam: BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बड़ी सेना खड़ी हो गई है. इस पक्ष के समर्थक प्रदर्शन (Protest In Bihar For BPSC Exam) करना शुरू कर चुके हैं. बिहार में कई जगह पर ट्रेन को रोका गया है. प्रदर्शनकारियों का यह कहना है कि इस परीक्षा को दुबारा कराया जाए. इसके अलावा पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर धरना प्रदर्शन लेकर बैठे हुए हैं. इसके अलावा छात्रों के समर्थन पप्पू यादव(Rajesh Ranjan) प्रदर्शन का ऐलान कर चुके हैं. जगह-जगह पर चक्का जाम लगाया गया है और ट्रेनों को रोका गया है. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी (Protest In Bihar For BPSC Exam)   पप्पू यादव का इस मामले में कहना है कि बिहार के अलावा पूरे देश के छात्रों को लेकर चिंता हो रही है. यह लड़ाई वह लोग सिर्फ परीक्षा के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. उनका यह भी कहना है की कोचिंग माफिया और अधिकारियों से मिलकर राजनेता उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं. पेपर लीक का मामला लंबे समय से चला आ रहा है जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसके अलावा यह भी कहा गया कि, लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. प्रशांत किशोर का अनशन   जन सुराज के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि हम लोग अपना काम कर रहे हैं और हमें अपना काम करने दीजिए. यह अनशन भी जारी रहेगा अभी तक कोई हमारे पास नहीं आया है और आएगा तो देखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले ढाई साल से वह बिहार में काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नितेश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं वह केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं यही वजह है की कोविड के समय में भी लोगों को बिल्कुल मदद नहीं मिली थी.

Blinkit Ambulance Service
NATIONAL

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट के CEO ने जारी की बड़ी सुविधा, सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस

Blinkit Ambulance Service: अब तक हमारे घर पर ग्रोसरी का सामान केवल 10 मिनट में पहुंच जाता था. लेकिन अब अगर आपके साथ किसी तरह का हादसा होता है तो सिर्फ 10 मिनट में एंबुलेंस भी आपके घर तक पहुंच जाएगी. बता दें कि, ब्लिंकिट(Blinkit) की क्विक कॉमर्स कंपनी ने एम्बुलेंस सर्विस( Blinkit Ambulance Service) को लांच किया है. इस सर्विस की शुरुआत भी ब्लिंकिट की तरफ से सिटी गुरुग्राम से शुरू की गई है. आम जनता के लिए यह सुविधा काफी खास रहने वाली है. एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन   ब्लिंकिट के सीईओ ने इमरजेंसी सर्विस को लांच किया है और इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने जानकारी को शेयर करते हुए लिखा है, 10 मिनट में एंबुलेंस. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस भरोसेमंद सर्विस को जल्द से जल्द सिटी के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा. इस सर्विस के लिए पहला कदम उठा लिया गया है जिसे गुरुग्राम से शुरू किया गया है. थोड़े समय बाद आपको ब्लिंकिट पर इस सर्विस का ऑप्शन भी दिखने लगेगा. Ambulance in 10 minutes. We are taking our first step towards solving the problem of providing quick and reliable ambulance service in our cities. The first five ambulances will be on the road in Gurugram starting today. As we expand the service to more areas, you will start… pic.twitter.com/N8i9KJfq4z — Albinder Dhindsa (@albinder) January 2, 2025 एंबुलेंस में मिलेगी सुविधा (Blinkit Ambulance Service)   आपको इस एंबुलेंस में कई तरह की सुविधा भी मिलेगी. इसमें लाइफ सेविंग इक्विपमेंट भी मौजूद है ऑक्सीजन सिलेंडर, आईडी स्ट्रेचर मॉनिटर बाकी जरूरी है इमरजेंसी दवाइयां भी मिल जाएगी. इसके अलावा आपको एंबुलेंस में पैरामेडिकल असिस्टेंट भी मिल जाएगा. सर्विस का होगा विस्तार   ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा सनी यह भी बताया है कि इस माध्यम से किसी तरह का मुनाफा कमाना नहीं है बल्कि इस फायदे से कस्टमर को सर्विस देना है. इस सर्विस को सावधानी से आगे बढ़ाया जाएगा। लोगों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. सुविधा से जरूरतमंद लोगों की काफी मदद हो पाएगी जिन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाता है.

Virat Kohli Find The Ball
SPORTS

Virat Kohli Find The Ball: क्रिकेट के मैदान में गायब हुई बॉल, अंपायर की जेब में गई गेंद विराट कोहली की पड़ी नजर

Virat Kohli Find The Ball: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है यह खेल सिडनी में खेला जा रहा है. गावस्कर ट्रॉफी 2024 और 2025 के लिए आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. मैच के लिए शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कमाल करते नजर आते हैं. मैच के दौरान अचानक से गेंद गायब हो जाती है जिसे विराट कोहली ढूंढ निकालते हैं. मैदान में अचानक खोई गेंद   वीडियो में विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर पर खड़े होते हैं इसके अलावा शुभमन गेंद का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन बॉल अचानक से गायब हो जाती है. इसके बाद गेंद को विराट कोहली एक झटके में ढूंढ लेते हैं. अंपायर की जेब में है गेंद(Virat Kohli Find The Ball)   मैच खेलने के दौरान ही बॉलर गेंद फेंकता है और गेंद तेज रफ्तार से कहीं गायब हो जाती है. अंपायर गेंद को ढूंढने लगता है इस दौरान वह अपनी जेब में केंद्र को रखकर भूल जाते हैं. तब विराट कोहली अंपायर से पूछते हैं की गेंद कहां है ? तब अंपायर अपनी जेब से गेंद निकल कर गेंदबाज को देते हैं. Safe to say, #ViratKohli has been quite ‘watchful’ this morning! 😉#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/O3gJeWSSCe — Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025 इस पूरे सेन को देखते हुए कमेंट्री करने वाले जतिन स्क्रू कहते हैं कि, विराट कोहली एकदम सचेत देखने को मिल रहे हैं उनकी नज़रें गेंद पर ऐसी है कि उन्होंने अंपायर के जेब तक को देख लिया. नहीं बन पाया बड़ा स्कोर   सिडनी में चलने वाले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही क्रिकेटर विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. विराट कोहली ने पूरे 69 गेंद खेले. इन सभी गेंद में उन्होंने 17 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्टंप की गेंद पर भी विकेट को गंवाया था.

Scroll to Top