100TOPNEWS

January 4, 2025

Air India Flight Advisory
NATIONAL

Air India Flight Advisory: कोहरे की वजह से लेट हुई कई फ्लाइट्स, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Air India Flight Advisory: आज शनिवार के दिन उत्तर भारत में कोर देखने को मिल रहा है. बता दें कि, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर घना कोहरा होने की वजह से 400 से भी ज्यादा फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी हुई है. आज शनिवार के दिन भी दिल्ली एनसीआर में कोहरा बना हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. कोहरे की वजह से फ्लाइट्स के शेड्यूल पर काफी असर पड़ा है. अब इसे लेकर एयर इंडिया ने एक एडवाइजरी (Air India Flight Advisory) जारी की है. एडवाइजरी में यह कहा गया है कि लैंडिंग और टेकओवर के बावजूद भी कई फ्लाइट्स प्रभावित हो रही है. यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह अपनी फ्लाइट इनफॉरमेशन के लिए एयरलाइन से डिटेल ले सकते हैं. इंडिगो फ्लाइट ने जारी की एडवाइजरी (Air India Flight Advisory)   इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) ने शनिवार की सुबह ही यात्रियों सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है. एयरलाइंस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है जिसकी वजह से फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव आ रहे हैं. इसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है. #TravelAdvisory Poor visibility due to dense fog is impacting flight operations in Delhi and parts of Northern India. Please check your flight status at: https://t.co/6ajUZVeeIM before heading to the airport. — Air India (@airindia) January 3, 2025 सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने फ्लाइट का स्टेटस देख सकते हैं. वहीं, इंडिगो ने एक दूसरा पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है. दिल्ली में कोहरा बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकओवर को रोका गया है. एयर इंडिया की एडवाइजरी   टाटा ग्रुप एयरलाइन इंडिया ने भी यात्रियों के लिए अपनी एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, जो भी यात्री यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर जा रहे हैं इससे पहले उन्हें https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर फ्लाइट की पूरी डिटेल के बारे में स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.

Village Poverty Report
INDIA

Village Poverty Report: गांव से गायब हो गई गरीबी, पॉवर्टी रिपोर्ट में सामने आया आंकड़ा

Village Poverty Report: ग्रामीण इलाकों में गरीबी की मार अक्सर सामने आती है. लेकिन अब यह आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की सरकारी सहायता का  र्यक्रम की वजह से ग्रामीण इलाकों में साल 2023 से 24 में गरीबों की दर 4.86% तक कम होगई है। एक रिसर्च के मुताबिक सामने आई रिपोर्ट में साल 2024 मार्च के महीने में यह 4.09% थी। वहीं, साल 2011 से 12 में यह 13.7% थी। होलिया साल 2023 और 24 में यह आंकड़ा 1,632 तक पहुंच गया है। किस वजह से कम हुई गरीबी (Village Poverty Report)   रिसर्च के मुताबिक सर्वे की रिपोर्ट (Village Poverty Report) सामने आई है जिसमें गरीबी का अनुपात देखा जा रहा है। गरीबों के अनुपात में तेजी से गिरावट आई है। सरकारी सहायता की वजह से यह नतीजा सामने आया है। इसके अलावा खाद्य कीमतों(food price)में बदलाव और व्यय का प्रभाव भी देखने को मिला है। इतना ही नहीं सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय की तरफ से भी घरेलू उपभोग व्यय सर्वे किया गया था। साल 2024 में ग्रामीण और शहरी समानता देखी जाए तो काफी कम रही है। गरीबी का अस्तित्व ना के बराबर   साल 2023 और 24 में ग्रामीण इलाकों में गरीबी में गिरावट देखी गई है। यह आकड़ा बताता है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के मामले में लोग उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। यह भी संभावना दिखाई जा रही है कि ग्रामीण और शहरी आबादी एक नया आंकड़ा बनाने वाले हैं। आने वाले साल के लिए रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गरीबी दर ना के बराबर होगी। उत्तर प्रदेश और बिहार   उत्तर प्रदेश और बिहार का बुनियादी ढांचा देखा जाए तो यहां की गांव में काफी बदलाव देखने को मिला है। ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में आय अंतर बहुत कम हो गया है। मुद्रास्फीति उच्च आय वाले राज्यों की तुलना अगर खपत की मांग से की जाए तो यह काफी कम हो गई है। सभी राज्यों में बचत अधिक हो गया है।

Jasprit Bumrah Injury
SPORTS

Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान से हुए बाहर

Jasprit Bumrah Injury: इस समय खेल के मैदान से टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर से टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगा है. पांचवी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है. यह निराशा हार या जीत की नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को लेकर हुई है. पांचवी टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर जाने लगे ऐसा होता देख फैंस हैरान रह गए. टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर जाता देखा गया. गुमराह ने खोली दमदार पारी (Jasprit Bumrah Injury)   भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फर्स्ट सीरीज में शानदार फार्म में नजर आए। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी ही नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी भी शानदार रही है. फिलहाल इस मैच में टीम इंडिया को बुमराह की काफी जरूरत थी उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा. उन्होंने सीरीज में 32 विकेट लगाए हैं जो सबसे ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक किसी भी गेंदबाज ने ऐसी परफॉर्मेंस नहीं दी है. इसके अलावा बुमराह टीम इंडिया के कप्तान भी बने हुए हैं इस वजह से टीम इंडिया को यह है बड़ा झटका लगने के बराबर है. Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc — cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025 विराट कोहली बने कप्तान   पांचवी टेस्ट मैच के इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल नहीं हुए हैं. टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच की जिम्मेदारी दी गई थी. इस तरह से गुमराह के चले जाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने यह जिम्मेदारी संभाली हुई है. एक बार फिर जब तक बड़ा मैच के मैदान में वापसी नहीं करते हैं तब तक विराट कोहली कप्तानी करेंगे. इसके अलावा मैच को आगे बढ़ते हुए बुमराह की जगह पर गेंदबाजी के लिए नीतीश रेड्डी को देखा जा सकता है. फिलहाल बुमराह को किस तरह की इंजरी (Jasprit Bumrah Injury)हुई है इसके बारे में कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Scroll to Top