Hollywood Stars Homes Burned: हॉलीवुड स्टार्स के घर खाक, जान बचाने को छोड़ना पड़ा आशियाना
Hollywood Stars Homes Burned: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है. इस विनाशकारी आग ने न केवल कई लोगों की जान ली, बल्कि लाखों की संपत्तियों को भी खाक कर दिया. Hollywood Wildfire से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन आग की भयावहता ने वहां रहने वाले लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया. हॉलीवुड स्टार्स के घर बने आग की चपेट(Hollywood Stars Homes Burned) जंगल की आग से हॉलीवुड इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही. कई Hollywood Celebrities को अपने घर खाली करने पड़े हैं, जबकि कुछ के आलीशान आशियाने पूरी तरह से राख हो गए हैं. सर एंथनी हॉपकिन्स, टॉम हैंक्स, माइली साइरस, बेन एफ्लेक, स्टीवन स्पीलबर्ग और जैमी ली कर्टिस जैसे दिग्गज सितारे इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Page Six (@pagesix) मशहूर स्टार्स जैसे जस्ट फ्रेंड्स फेम अन्ना फारिस और रियलिटी टीवी की लोकप्रिय जोड़ी स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग के घर भी इस आग में जलकर खाक हो गए. Emmy Award Winner जेम्स वुड्स का घर भी आग की चपेट में आ गया, जिससे हॉलीवुड में शोक का माहौल है. स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने सितारों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है. कई स्टार्स ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की है. मैंडी मूर, कैरी एल्वेस और पेरिस हिल्टन ने बताया कि आग के कारण उनके घर को काफी नुकसान हुआ है. हॉलीवुड एक्टर बिली क्रिस्टल ने अपने जल चुके घर के बारे में कहा, “हमारा घर, जो 1979 से हमारे परिवार का हिस्सा था, अब राख हो चुका है. यहां हमने अपने बच्चों और नाती-नातिनों के साथ अनगिनत खूबसूरत पल बिताए. यह हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है, लेकिन हम परिवार और दोस्तों के प्यार से इस मुश्किल दौर से उबरने की कोशिश करेंगे.” रेस्क्यू ऑपरेशन और आगे की चुनौती आग की भीषणता को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. लेकिन इस त्रासदी ने पर्यावरण और संपत्तियों को इतना नुकसान पहुंचाया है कि उसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा. Los Angeles Wildfire ने यह दिखा दिया कि प्राकृतिक आपदाएं किसी को नहीं छोड़तीं. चाहे वह आम लोग हों या हॉलीवुड स्टार्स, सबको इस विनाशकारी आग का सामना करना पड़ा. यह समय है कि हम पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दें और ऐसी आपदाओं से बचने के उपायों पर काम करें.