100TOPNEWS

January 14, 2025

Mahakumbh Google Search
ASTRO

Mahakumbh Google Search: गूगल सर्च में हुआ बदलाव, महाकुंभ सर्च करने पर हो रही है फूलो की वर्षा

Mahakumbh Google Search: महाकुंभ(Mahakumbh)की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है यह दुनिया भर में 26 फरवरी तक जारी रहेगा. प्रयागराज में महाकुंभ के लिए लाखों करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. लोग ही नहीं बल्कि गूगल भी महाकुंभ का जबरदस्त जश्न मना रहा है. अगर आप भी गूगल पर महाकुंभ सर्च (Mahakumbh Google Search) करते हैं तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर गुलाब के फूलों की बारिश हो जाएगी. इस तरह के एनिमेशन लोगों को खुश कर रहे हैं गूगल ने इसका खास इंतजाम किया है. गूगल ने की पुष्प वर्षा(Mahakumbh Google Search)   हर खास मौके पर गूगल अपना डूडल रेडी करता है इस बार भी महाकुंभ के मौके पर खास एनीमेशन किया गया है. गूगल पर महाकुंभ सर्च करने पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा होने लगती है. गूगल पर सर्च ओपन करके आप यहां हिंदी या इंग्लिश में महाकुंभ लिख सकते हैं. जब आप टाइप करेंगे तो रिजल्ट के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों गाड़ियों की बारिश होने लगेगी. शेयर का ऑप्शन   अगर आप इस खूबसूरत एनीमेशन को लोगों के साथ शेयर करते हैं तो आपको नीचे तीन ऑप्शन मिलते हैं. पहले ऑप्शन से आप एनीमेशन को बंद कर सकते हैं दूसरा ऑप्शन क्लिक करते ही गुलाब की पंखुड़ियां नजर आएगी. इसके बाद तीसरा ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको एनीमेशन को शेयर करने का मौका मिलता है. स्क्वाड गेम का प्रमोशन   स्क्विड गेम सीजन 2 के प्रमोशन के लिए भी गूगल ने एक एनिमेशन रेडी किया था. यह एक ऐसा मौका था जब यूजर्स गूगल सर्च पर ही इस गेम को खेल सकते थे. गेम के अंदर आपको ग्रीन कलर के स्वेटशर्ट में छह वर्चुअल अनोखे किरदार देखने को मिले होंगे. स्क्रीन पर आपको गेम कंट्रोलर्स भी मिल रहे थे. यह भी पढ़ें- Makar Sankranti Special: मकर संक्रांति में इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू, किस्मत पलटने में नहीं लगेगा समय

Meerut Metro Start
TECH

Meerut Metro Start: जमीन के अंदर AC में लें सफर का मजा, मेरठ सेंट्रल तक जा रही है मेट्रो

Meerut Metro Start: NCRTC में आज एक ट्रायल शुरू किया है जिसमें मेरठ (Meerut) शहर में मेट्रो को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. इस ट्रायल के दौरान मेरठ साउथ से लेकर सेंट्रल तक मेट्रो की गति को देखा गया है. इसका निर्माण गुजरात के सवाली प्लांट में किया गया. अभी तक 10 ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं. अब भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है की सेमी हाई स्पीड नमो भारत मेरठ में स्थानीय मेट्रो का संचालन हो रहा है. मैनुअल तरीके से हुई ऑपरेट (Meerut Metro Start)   ट्रायल के समय में मेट्रो मेरठ की ट्रैक और ट्रैक्शन के साथ टेस्ट(Meerut Metro Start) किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम को भी पूरी तरह से मैन्युअल ऑपरेट किया गया. इस ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन से काम रफ्तार में मेरठ सेंट्रल तक पहुंचाया गया. वापसी के दौरान स्पीड को थोडा बढ़ा दिया गया. ट्रेन ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे से 135 किलोमीटर तक डिजाइन किया गया है. किस तरह के हुए परीक्षण   ट्रायल के समय में इंटरनेशनल प्रक्रिया के तहत टेस्ट किया गया है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सेंडबैग भर गया और वजन का परीक्षण किया गया. एमरजैंसी सिचुएशन को लेकर सुरक्षा जांच भी की गई. इन चीजों का रखा गया ध्यान   मेट्रो ट्रेन को लेकर यात्रियों के कंफर्ट को भी ध्यान में रखा गया ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सके. मेट्रो के अंदर सिगनलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, ओवरहेड सप्लाई सिस्टम जैसी चीजों पर भी ध्यान दिया गया है.  कब से चलाई जाएगी मेट्रोमेट्रो शुरू(Meerut Metro Start) करने को लेकर बता दें कि तीन कोच वाले 12 ट्रेन सेट गुजरात के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बनाए गए हैं. अब ऐसे में NCRTC का यह लक्ष्य है कि जनता के लिए मेट्रो को परिचलित कर दिया जाए. इस मेट्रो के लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भंसाली के अलावा कई और स्टेशन शामिल है.

Makar Sankranti Special
ASTRO

Makar Sankranti Special: मकर संक्रांति में इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू, किस्मत पलटने में नहीं लगेगा समय

Makar Sankranti Special: चंद्र ग्रह की बात करें तो यह हर सवा दिन पर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र ग्रह राशि और नक्षत्र दोनों का परिवर्तन कर देता है. जब व्यक्ति के जीवन में यह स्थिति मजबूत होती है तो वह बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों तक जा सकता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके(Makar Sankranti Special) पर कुछ राशियों की किस्मत पलटने वाली है उनके लिए चंद्र ग्रह काफी खास रहने वाला है. इस दिन शुरू होगा चंद्र गोचर(Makar Sankranti Special)   14 जनवरी को मंगलवार के दिन सुबह 4:19 से ही चंद्र गोचर(Chandra Gochar 2025) कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस तरह से 12 राशियों में शुभ और अशुभ चीजों का पता चलेगा. मेष राशि(Aries)   मेष राशि के जातकों की बात करें तो चंद्र ग्रह की कृपा से उनके सभी कार्य पूरे होंगे. घर परिवार में खुशहाली बनी रहेगी और जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. इसके अलावा किस्मत भी आपके साथ रहेगी और सोचे हुए सारे काम पूरे होंगे. कर्क राशि(Cancer)   कर्क राशि की बात करें तो चंद्र गोचर आपके लिए लाभकारी रहने वाला है. अगर आप कहीं इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा. आज के दिन आपके घर रिश्तेदार आ सकते हैं कामकाज बढ़ सकते हैं. आपकी आय में वृद्धि होगी तनाव से मुक्ति मिलेगी। आज के दिन आपकी सोच हुए सभी काम पूरे होंगे. आसपास के लोगों से आपकी बेहतर बनेगी. आपको अपनी दुश्मनों से थोड़ा सा सतर्क रहना चाहिए. कन्या राशि(Virgo)   कन्या राशि वालों के लिए चंद्र गोचर उत्तम रहेगा। आज के दिन आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है जमीन खरीद बिक्री का मामला सही चलेगा. अगर आप पढ़ाई के क्षेत्र में है तो सफलता हासिल होगी. ऑफिस में सेक्स वीडियो का साथ मिलेगा और धन में वृद्धि होगी. आपको मनचाहा जीवन साथी मिलेगा नौकरी में तरक्की होगी. इसके अलावा आज के दिन आप गाड़ी खरीद सकते हैं निवेश कर सकते हैं यह काम आपके लिए शुभ होगा.

BCCI New Rules
SPORTS

BCCI New Rules: BCCI ने खिलाड़ियों के लिए लिया सख्त फैसला, परिवार के साथ नहीं रह सकते प्लेयर्स

BCCI New Rules: भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से खराब पर दर्शन दे रही है. टीम को न्यूजीलैंड का सामना करते हुए हार मिली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं था. इस तरह से टेस्ट चैंपियनशिप में जाने का सपना अधूरा सा रह गया. अब BCCI ने नया नियम लागू कर दिया है. इस नियम के अनुसार भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते. BCCI ने भारतीय टीम की खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला जारी(BCCI New Rules) किया है. खिलाड़ियों के लिए बना सख्त नियम(BCCI New Rules)   काफी समय से भारत का खराब प्रदर्शन चल रहा है जिसे लेकर अब BCCI  सख्त हो चुकी है. बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि अगर कोई भी विदेशी दौरान 45 दिन से ज्यादा का होता है तो खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ 14 दिन ही रह सकता है. इससे ज्यादा दिन साथ रहने की अनुमति नहीं है. बोर्ड में जो गाइडलाइन तैयार की है उसके मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नियों उनके साथ निर्धारित समय से ज्यादा नहीं रह सकती. बस के साथ करना होगा सफर   कई बार ऐसा देखा गया है की खिलाड़ी टिम की बस के अलावा दूसरे ट्रांसपोर्ट से सफर करते हुए नजर आते हैं. इस मामले में भी फैसला लिया जाएगा की सभी प्लेयर्स को अपनी बस में ही सफर करना होगा. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. परिवार की वजह से छोड़ चुके हैं ट्रॉफी 🔥अब पूरे दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां🔥टीम के प्रदर्शन के सुधार के लिए बीसीसीआइ बना रहा नई गाइडलाइन🔥45 दिन के विदेश दौरे में अधिकतम दो सप्ताह साथ रह सकेगा किसी क्रिकेटर का परिवार🔥मुख्य कोच के साथ रहने वाले मैनेजर को लेकर भी तय किए गए नियम🔥सभी खिलाड़ी… pic.twitter.com/CYVxwIuomy — Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 14, 2025 बोर्ड की मीटिंग में BCCI में रोहित शर्मा और विराट कोहली(Virat Kohli) की तरफ इशारा किया. हालांकि मीटिंग में यह साफ तौर पर नहीं कहा गया लेकिन विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच नहीं खेला था. रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने भी कुछ ऐसा ही किया था. दोनों ही खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी को भी छोड़ दिया था.  इस ट्रॉफी के लिए केएल राहुल ऋषभ पंत और शुभमन गिल टूर्नामेंट में खेल रहे थे.

Scroll to Top