100TOPNEWS

January 15, 2025

Naga Sadhu Lifestyle
ASTRO

Naga Sadhu Lifestyle: अचानक से महाकुंभ में कैसे नजर आते हैं नागा साधु, मेले के बाद हो जाते हैं गायक

Naga Sadhu Lifestyle: 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ (mahakumbh 2025) प्रयागराज संगम में शुरू हो चुका है. प्रयागराज में भक्तों से भरा हुआ एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में बड़े-बड़े तंबू, नागा साधु(Naga Sadhu), चिलम सुन गाते हुए बाबा, जाता लहराते हुए संत नजर आ रहे हैं. शायद ही यह नजर कभी देखने को मिलता है. सोचने वाली बात है की महाकुंभ के दौरान ही नागा साधु कैसे नजर आते हैं और अन्य दिनों में कहां गायब हो जाते हैं. कुंभ मेले (Kumbh Mela) में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश से भक्त इकट्ठा होते हैं. इस दौरान नागा साधुओं का अलग का अलग ही मेला होता है. कब से कब तक चलेगा मेला   प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 जनवरी तक जारी रहेगा. 45 दिनों तक यह महाकुंभ रहने वाला है. इस दौरान देश के कोने-कोने से भक्त महाकुंभ में स्नान करने आएंगे. यहां से आते हैं लोग सन्यासी   नागा साधुओं के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि इनका जीवन काफी रहस्य से भरा होता है. नागा साधु कहां रहते हैं और कहां गायब हो जाते हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता. नागा साधु उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश गुजरात के जूनागढ़ की गुफाओं से और हिमालय, हरिद्वार से आते हैं. इन साधुओं में कई वस्त्र धारण करते हैं तो कई निर्वस्त्र गुप्त स्थान पर तपस्या करते हैं. अक्सर नागा साधुओं को अर्ध कुंभ या कुंभ के मौके पर देखा जाता है. मेले के बाद कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु   नागा संन्यासियों के बारे में जानना बहुत मुश्किल होता है यह महाकुंभ मेले के बाद गुफा के अंदर सालों तक रहते हैं. इस वजह से यह अन्य दिनों में कहीं नजर नहीं आते हैं. नागा साधु गुफा बदलते रहते हैं और भोले बाबा की भक्ति में डूबे रहते हैं. यह अपना सारा जीवन जड़ी बूटी और कंदमूल के सहारे बिताते हैं. यह जंगलों में घूमते हैं और कुंभ या अर्ध कुंभ के मौके पर नजर आते हैं. कैसी होती है नागा साधुओं की लाइफस्टाइल (Naga Sadhu Lifestyle)   नागा साधुओं के बारे में ऐसा भी कहा जाता है की वह भिक्षा मांग कर जीवन(Naga Sadhu Lifestyle) यापन करते हैं. एक नागा साधु को केवल सात घरों में ही भिक्षा दी जाती हैं. लोगों से जिस तरह कभी भिक्षा मिलता है उन्हें अपनी पसंद ना पसंद को नजर अंदाज करके प्रेम से भोजन को ग्रहण करना होता है. नागा साधु सोने के लिए पलंग खटिया या फिर किसी दूसरी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. यह भी पढ़ें – Mahakumbh Google Search: गूगल सर्च में हुआ बदलाव, महाकुंभ सर्च करने पर हो रही है फूलो की वर्षा

Indira Bhawan Congress Headquarter
POLITICS

Indira Bhawan Congress Headquarter: इस जगह पर बना कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय, इंदिरा भवन का दिया नाम

Indira Bhawan Congress Headquarter: कांग्रेस(Congress) पार्टी ने अपना नया कार्यालय तैयार कर दिया है और उद्घाटन का समय भी नजदीक आ चुका है. कोटला रोड में कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय बनाया गया है जिसका उद्घाटन भी किया जाएगा. इसमें कार्यालय का नाम इंदिरा भवन (Indira Bhawan) घोषित किया गया है. अभी जो कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है वह 24 अकबर रोड पर है. कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक अपने इस कार्यालय से काम किया था. बता दें कि, अकबर रोड का इतिहास रहा है 47 साल पहले इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौरान यहां कार्यालय का स्थानांतरण किया गया था. इंदिरा भवन को लेकर बोले कांग्रेस नेता (Indira Bhawan Congress Headquarter)   कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालयI(ndira Bhawan Congress Headquarter) को लेकर कांग्रेस नेता ने अपना बयान दिया है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा(Partap Singh Bajwa) ने कहा है कि, “यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है देश को जीवंत विपक्ष की जरूरत है. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी टैक्टर के लिए यह एक अच्छा अवसर है.” इसके अलावा पार्टी की नेता अंबिका सोनी ने कहा है कि, “कांग्रेस पार्टी के लिए यह बहुत अच्छी खबर है नया चरण काफी अच्छा होगा.” कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी कहा, “24 अकबर रोड ऐतिहासिक था और हमेशा ऐतिहासिक ही रहेगा. इस जगह से हमें कर प्रधानमंत्री मिले हैं 24 साल सत्ता में रहे हैं.” #WATCH | Delhi: On the new Congress headquarters, Congress MP Ranjeet Ranjan says, “24, Akbar Road was historic and will remain historic. It gave us 4 Prime Ministers, we were in power for 24 years and in the opposition for 22 years…We had good days and bad days, both in that… pic.twitter.com/Ce5Ab2cfaI — ANI (@ANI) January 15, 2025 जुड़े हैं कई इतिहास   24 अकबर रोड से कई इतिहास जुड़े हुए हैं जिसमें सबसे अहम इंदिरा गांधी का किरदार रहा है. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का किस जगह से पुनरुत्थान हुआ था. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी वहीं संजय गांधी की असामयिक मौत भी हुई थी. इस जगह से राजीव गांधी का प्रधानमंत्री के रूप में उभर कर सामने आना और साल 1991 में उनकी हत्या होना. साल 1991 2004, 2009 में सरकार का गठबंधन होना और पार्टी का सत्ता में आना.

Ishika Taneja Left Bollywood Industry
ENTERTAINMENT

Ishika Taneja Left Bollywood Industry: ग्लैमर की दुनिया छोड़ साध्वी बनीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अध्यात्म की राह पर बढ़ीं आगे

Ishika Taneja Left Bollywood Industry: बॉलीवुड(Bollywood) के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें आपने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध छोड़ आध्यात्मिक राह चुनते देखा होगा. धीरे-धीरे एक नहीं बल्कि कई ऐसे सितारे हो चुके हैं जो ग्लैमर की दुनिया से अलग राह चुन रहे हैं. आज हम एक्ट्रेस इशिका तनेजा (Ishika Taneja) के बारे में जानेंगे जो हमेशा ही अपनी खूबसूरती के चर्चा में रहती हैं. इन्होंने ब्यूटी पेजेंट से लेकर कई अवार्ड भी अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने नेम फेम छोड़कर अध्यात्म की दुनिया में कदम रख लिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी है. शोबिज़ की दुनिया में उनका एक अलग नाम है लेकिन उन्होंने इन सभी चीजों को छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुना है. इशिका ने बॉलीवुड की दुनिया को छोड़कर साध्वी बनने का फैसला लिया है. बता दें कि, मध्य प्रदेश के जबलपुर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन पर चल रही है और उन्होंने गुरु दक्षिणा भी ली है. उन्होंने यह भी कहा है कि युवाओं को भी धर्म की राह पर चलना चाहिए. जीत चुकी हैं ये खिताब   इशिका तनेजा साल 2017 में वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा मलेशिया के मलाका में भी उन्होंनेबिजनेस वुमन ऑफ द ईयर (Business Woman of the Year) का खिताब जीता. भारत जैसे देश में सफल महिलाओं की लिस्ट में इशिका ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है. इतनी सक्सेसफुल होने के बावजूद भी उन्होंने आध्यात्मिक की तरफ बढ़ने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने अपनी सुंदरता और ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर खुद को भगवान को समर्पित कर दिया है.      View this post on Instagram            A post shared by Ishika Taneja (@ishika_taneja) इन फिल्मों में आई थीं नजर(Ishika Taneja Left Bollywood Industry)   इशिका बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. एक्ट्रेस में मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में काम किया था. एक्ट्रेस को वेब सीरीज हद में भी देखा गया था. इसके अलावा वह कई ऐड फिल्म में नजर आ चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्मों को छोड़कर अध्यात्म का राह चुन लिया है.

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होगी टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी, क्या है रोहित शर्मा की प्लानिंग ?

Champions Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान जाने वाले हैं. लेकिन अभी इसे लेकर अभी किसी तरह की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. आईसीसी टूर्नामेंट खेलने से पहले फोटोशूट किया गया है. फोटोशूट मेजबान देश की तरफ से ही कराया जाता है. पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा   बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) को लेकर पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है इस वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा. भारतीय टीम की तरफ से यह मैच यूएई के दुबई में खेला जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आए हैं जिसमें यह बात सामने आई है की रोहित शर्मा पाकिस्तान(India vs Pakistan) जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की तरफ से भी इस मामले में अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. पाकिस्तान में होगी ओपनिंग सेरिमनी (Champions Trophy 2025)   टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी पाकिस्तान में होने वाली है जिसके लिए रोहित शर्मा वहां जा सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही जो देश मेजबानी करता है उसे देश में फोटो शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाती है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है की रोहित शर्मा इसलिए भी पाकिस्तान जा सकते हैं. टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी 6 या 17 फरवरी को शुरू की जाएगी. टीम इंडिया ने नहीं किया ऐलान   चैंपियंस ट्रॉफी का पहला टूर्नामेंट 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है. खेल में हिस्सा लेने के लिए कुल 8 टीम बनाई गई है अभी भारतीय टीम का कोई प्लान सामने नहीं आया है. 19 जनवरी को मीटिंग के बाद ही टीम अपनी स्क्वायड का ऐलान करेगी.

UPI Scam NPCI Clarification
TECH

UPI Scam NPCI Clarification: क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? जानिए चौंकाने वाला खुलासा

UPI Scam NPCI Clarification: हाल ही में “Jumped Deposit Scam” नामक एक नए स्कैम ने लोगों के बीच चिंता और भ्रम फैला दिया था. इस स्कैम में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया था, जिसमें वे पहले किसी व्यक्ति के खाते में पैसे भेजते हैं, फिर उसी खाते से विड्रॉल की रिक्वेस्ट डाल देते हैं. जब व्यक्ति अपनी UPI ऐप खोलता और पिन डालता है, तो ठग की बनाई गई विड्रॉल रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है और पैसे गायब हो जाते हैं. इस धोखाधड़ी को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. हालांकि, इस मामले पर अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपनी सफाई पेश की है. NPCI ने स्पष्ट किया कि अब तक UPI प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि UPI एक डिवाइस-आधारित पेमेंट सिस्टम है, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डिवाइस से जोड़ता है. NPCI ने इस सिस्टम को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है और कहा कि मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हैं, जो भ्रम का कारण बन गई हैं. यूजर इन बातों का दें ध्यान (UPI Scam NPCI Clarification)   NPCI ने यह भी कहा कि केवल UPI ऐप या बैंक ऐप खोलने से कोई भी ट्रांजेक्शन अप्रूव नहीं हो सकती. यूजर को अपनी सुरक्षा के लिए अपना UPI पिन डालना होता है, तभी कोई ट्रांजेक्शन पूरी हो सकती है. इसका मतलब यह है कि सिर्फ पिन डालने से ही किसी भी पेमेंट या विड्रॉल रिक्वेस्ट को अप्रूव नहीं किया जा सकता. UPI प्रक्रिया पूरी तरह से यूजर के नियंत्रण में है और केवल वही अपनी ट्रांजेक्शन शुरू कर सकता है. NPCI ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई एक्सटर्नल पार्टी किसी यूजर के अकाउंट से विड्रॉल की रिक्वेस्ट नहीं डाल सकती है. यह पूरी प्रक्रिया यूजर की अनुमति से होती है, और यूजर की सहमति के बिना कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हो सकती. NPCI की इस सफाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि UPI सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है, और मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाई गई घटनाओं से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. यूजर्स को अब और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि NPCI ने इस प्लेटफॉर्म को तकनीकी दृष्टि से मजबूत और सुरक्षित बताया है. UPI का उपयोग करने वाले लोग अब यह जान सकते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित है और कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकती, अगर वे सावधान रहते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखते हैं.

Scroll to Top