100TOPNEWS

January 21, 2025

Mahakumbh Snan 2025
INDIA

Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ में इस तरह होता है लोगों का कल्याण, संत के रूप में आते हैं देव

Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का मेला एक बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जहां पर रोजाना लाखों की संख्या में लोग स्नान (Mahakumbh Snan 2025) कर रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि महाकुंभ सनातनी धर्म के लोगों के लिए किस तरह कल्याणकारी हो सकता है. व्यक्ति किसी भी धर्म या संप्रदाय से क्यों ना हो महाकुंभमें स्नान के बाद सबका भला हो जाता है. कुंभ का अर्थ होता है कि एक घड़ा। बेहद मंगलकारी होता है जो जनमानस का कल्याण करता है. क्या है कुंभ का मतलब   महाकुंभ के कलश की कहानी तो आपने सुनी ही होगी जब अमृत की चार बूंद प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में गिरी थी. ऐसे में महाकाश में बृहस्पति ग्रह राशि मंगलकारी साबित होता है. ऐसे ही कुंभ कहा जाता है. कुंभ के भाव को जन्म कल्याणकारी भाव से भी देखा जाता है. इन जगहों पर होता है कुंभ का आयोजन(Mahakumbh Snan 2025)   पुराणों में महाकुंभ का जिक्र किया गया है. महाकुंभ पर्व की स्थापना 12 की संख्या में किया गया है. इसमें से आठ देवलोक और चार मृत्यु लोक को विभाजित करता है. धरती पर रहने वाले मनुष्यों के पापों को कम करने के लिए महाकुंभ का विशेष महत्व होता है. हर 12 साल में प्रयागराज हरिद्वार उज्जैन और नासिक में कुंभ का आयोजन होता है. इस दौरान स्नान ध्यान पूजा पाठ किया जाता है. भगवान के रूप में आते हैं संत   महाकुंभ के मेले में ऐसे देव और संत आते हैं जिन्हें बार-बार नहीं देखा जाता है. कुंभ खत्म होते ही है नागा साधु अचानक से विलुप्त भी हो जाते हैं. यह ऐसे स्थान पर चले जाते हैं इसके बारे में आज तक किसी को कुछ नहीं पता होता. ऐसा माना जाता है कि यह स्वर्ग के देवगन होते हैं जो मनुष्य को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं. उनके आशीर्वाद से मनुष्य का जीवन संवर जाता है.

Zomato Share Crash
BUSINESS

Zomato Share Crash: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, स्टॉक में आई इतनी बड़ी गिरावट

Zomato Share Crash: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो(Zomato) अपनी सर्विस से लोगों को जहां एक तरफ खुश कर रही है वहीं अब बुरी खबर सामने आ रही है. डिलीवरी कंपनी के स्टॉक में गिरावट की खबर सामने आई है. जोमैटो कंपनी का शेयर 218.95 पर लुढ़क चुका है. इससे पहले यह 239.75 रुपए पर क्लोज हुआ था। 20 जनवरी की बात करें तो इस दिन जोमैटो कंपनी में नतीजे घोषित किए थे जिसमें 57.2 फीसदी तक गिरावट आई थी. निराश कर रहा है स्टॉक (Zomato Share Crash)   जोमैटो कंपनी के शेयर गिरने(Zomato Share Crash) के बाद निवेशकों को मल्टी बैगर रिटर्न मिलने वाले स्टॉक में 21 जनवरी यानी की आज 8 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. आज शेयर 8.13 फीसदी के साथ गिरकर 220.25 पर खुला है. इस तरह से इस साल 2025 जनवरी के महीने का स्टॉक देखें तो यह 21 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं बीते 2 सालों की बात करें तो शेयरधारकों को 330 फ़ीसदी रिटर्न दिया गया. इतना रह गया है रिवेन्यू   जोमैटो ने अपने लिखे हुए पत्र में यह भी कहा था कि इस समय डिमांड काफी स्लो हो गया है जिसकी वजह से फूड डिलीवरी डिमांड में कमी आ रही है. ब्लिंकिट की बात करें तो 2024 से 2025 की तीसरी तिमाही में यह प्रॉफिट 57.2 प्रतिशत तक गिरा है और 59 करोड रुपए रह गया है. इस तरह से अब कंपनी का रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपए हो गया है जबकि यह 2023 से 2024 के बीच अक्टूबर महीने में 3,288 करोड़ रुपए था. तिमाही में कुल खर्च साल 2024 में 3,383 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,533 करोड़ रुपए हो गया था. जोमैटो कंपनी के लिए ऐसा होना अभी निराशाजनक साबित हो रहा है. कंपनी को इस साल गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.

Migraine Male vs Female
HEALTH

Migraine Male vs Female: क्या महिलाओं में अधिक होता है माइग्रेन का दर्द, जानें क्या है सच

Migraine Male vs Female: ऐसा कहा जाता है की माइग्रेन (Migraine) की प्रॉब्लम महिलाओं में ही सबसे ज्यादा अधिक होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक तरह की बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है. माइग्रेन की प्रॉब्लम सर के एक हिस्से में दर्द की वजह से होती है. माइग्रेन का दर्द बहुत खतरनाक होता है जिसकी वजह से मरीज अपनी आंखें भी नहीं खोल पाते हैं. माइग्रेन का दर्द दिल पर भी असर करता है इसकी वजह से दिल जोर से धड़कने लगता है. माइग्रेन का दर्द पूरे 2 से 72 घंटे तक होता है. माइग्रेन दर्द के लक्षण (Migraine Male vs Female)   माइग्रेन का दर्द होता है तब आपको कुछ लक्षण नजर आते हैं. यह दर्द अचानक ही होने लगता है लोग इसे नॉर्मल सर दर्द समझ कर दवाइयां भी खाने लगते हैं. माइग्रेन का दर्द होता है तब उल्टी, बदहजमी, डार्क सर्कल्स, कमजोरी, चिड़चिड़ापन महसूस होता है. कैसे करें बचाव   माइग्रेन का दर्द होने पर आपको इसके बचाव के तरीके के बारे में पहले से पता होना चाहिए. माइग्रेन से आसान टिप्स है जिसकी मदद से माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है. माइग्रेन का दर्द हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. माइग्रेन की दवाइयां का सेवन आपको समय से करना चाहिए. ऐसे मैं आपको अच्छी नींद और दर्द से राहत मिलता है. इन चीजों से रहे दूर   माइग्रेन का दर्द हो रहा है तो आपको कुछ चीजों से परहेज भी करना चाहिए जिसमें चटपटा और मसालेदार शामिल है. इसके अलावा रोजाना आपको एक्सरसाइज करना चाहिए यह आपको तनाव और चिंता से दूर रखता है. इस तरह से माइग्रेन के दर्द को काम किया जा सकता है.

Scroll to Top