France Travel Budget Trip: घूमने के शौकीनों की पसंद बना फ्रांस, कम खर्च में करें सपनों की ट्रिप प्लान
France Travel Budget Trip: यूरोप(Europe) अपनी खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में सबसे जयादा मशहूर है. इसमें फ्रांस (France) का नाम सबसे ऊपर आता है. फ्रांस अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, अद्भुत वास्तुकला और कला के लिए जाना जाता है. पेरिस, जिसे (City of Love) भी कहा जाता है, हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां के मशहूर स्थलों जैसे एफिल टॉवर, लौवर म्यूजियम और नॉत्र डेम कैथेड्रल का अनुभव हर किसी के लिए खास होता है. तो आइये आज हम आपको फ्रांस घूमने कई लिए आपके बजट के अनुसार सबसे सस्ता और बजट फ्री (France Travel Budget Trip) ट्रिप प्लान बताने वाले है. 2024 में फ्रांस बना सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2024 में फ्रांस दुनिया का सबसे ज्यादा दौरा किया जाने वाला देश रहा. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लगभग 100 मिलियन लोगों ने फ्रांस का दौरा किया. इसके साथ ही यूरोप में कुल 747 मिलियन पर्यटक पहुंचे, जिससे यह सबसे अधिक देखा जाने वाला महाद्वीप बन गया. कितना आएगा खर्च (France Travel Budget Trip) अगर आप भी फ्रांस घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बजट का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरुरी होगा. एक कपल के लिए 5 दिन की ट्रिप का खर्च लगभग 5-6 लाख रुपये हो सकता है. इसमें आपकी एयर टिकट, होटल बुकिंग और अन्य खर्च शामिल हैं. प्रति दिन का अनुमानित खर्च लगभग 1 लाख रुपये है. हालांकि, यह बजट आपकी जरूरतों और प्लानिंग पर निर्भर करेगा. ट्रैवल एजेंट की मदद से आप अपनी ट्रिप को किफायती बना सकते हैं. कोविड के बाद पर्यटन में उछाल आपको बता दे की UNWTO के अनुसार, 2024 में लगभग 1.4 बिलियन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की. यह संख्या 2019 के स्तर के लगभग बराबर है, जब कोविड-19 महामारी का असर नहीं था. महामारी के बाद पर्यटन उद्योग ने तेजी से रिकवरी की है, और फ्रांस जैसे देशों ने इसमें बड़ा योगदान दिया है. फ्रांस क्यों है खास इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की फ्रांस सिर्फ पेरिस तक सीमित नहीं है. यहां के छोटे गांव, फ्रेंच रिवेरा की खूबसूरती, वाइन यार्ड्स और लजीज फ्रेंच कुजीन हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इसके अलावा, एडवेंचर लवर्स के लिए आल्प्स में स्कीइंग और साइक्लिंग जैसे विकल्प भी मौजूद हैं. यही वजह है कि फ्रांस हर ट्रैवलर के ड्रीम डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है.