China AI Model Deepseek Attack
WORLD

China AI Model Deepseek Attack: चीन के AI मॉडल से हुआ साइबर अटैक, सहमी हुई है पूरी दुनिया

China AI Model Deepseek Attack: चीन (China) का AI मॉडल पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुका है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इसकी फ्री सर्विस मिल रही है. लॉन्च होने के बाद से ही यह एप्पल एप स्टोर पर चैट जीपीटी को भी पीछे छोड़ रहा है. 36 घंटे पहले की बात करें तो ज्यादातर लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं इसे अब तक का सबसे अच्छा डिपसिख मॉडल इनोवेशन बताया जा रहा है. जिस तरह से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है यह सेंधमारी का काम भी कर रहा है. शुरू कर दिया साइबर अटैक (China AI Model Deepseek Attack)   इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की रिलीज होने के साथ ही इसका सिस्टम जोरो से चल रहा है. इसकी सर्विस रोकने के साथ ही फाइबर अटैक भी शुरू हो गए हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि टेलीफोन नंबर के जरिए स्कैम की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं इसका मकसद सर्विस को रोकना बताया जा रहा है. इन देशों में मिली सफलता   इस तरह की घटना को देखते हुए स्टार्टअप ने अपने पेज पर कुछ जानकारी दी है. कहा गया है कि वर्तमान में केवल चीन के मोबाइल फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. बता दें कि, डीपसीक की लोकप्रियता सबसे ज्यादा इसलिए बढ़ रही है क्योंकि इसकी फ्री सर्विस मिल रही है. इस मॉडल को बहुत ही कम लागत से तैयार किया गया है लांच होने के साथ ही यह दुनिया भर में पॉपुलर हो गया है. क्या होता है DeepSeek AI ?   इस तरह के AI मॉडल डिवाइस के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस AI के नाम की एक रिसर्च लैब डेवलपमेंट है जहां 2023 में इसकी स्थापना की गई थी. यह एक एडवांस ओपन सोर्स सिस्टम है जो चैट जीपीटी को पीछे छोड़ रहा है. इसकी सफलता यूके और चीन में देखी जा रही है.