DSP Deepti Sharma: मोहम्मद सिराज के बाद ये महिला क्रिकेटर बनीं DSP, सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम
DSP Deepti Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तेलंगाना में डीएसपी बने थे. अब महिला टीम से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को डीएसपी की वर्दी मिली है. दीप्ति शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. दीप्ति शर्मा सिर्फ डीएसपी ही नहीं बनीं बल्कि उन्हें सरकार की तरफ से बड़ा इनाम भी मिला है. दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए की ईनामी रकम दी गई है. कहां रहती हैं दीप्ति शर्मा (DSP Deepti Sharma) दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली है और वह बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखती थीं. दीप्ति अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाती थीं. इस तरह से उनकी कहानी बढ़ती गई और वह भारतीय टीम तक पहुंच गई. 12 साल की उम्र में ही उत्तर प्रदेश की टीम में डिप्टी का सिलेक्शन हो गया था. View this post on Instagram A post shared by Deepti Sharma (DS) (@officialdeeptisharma) 2014 में दीप्ति ने अपने देश भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट पर क्रिकेट खेल रही हैं. दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार रहा है. इंडिया के लिए खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने तीनों फॉर्मेट पर जबरदस्त खेल खेला है. इस दौरान उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 319 रन बनाए और 20 विकेट लिए हैं. इसके बाद उन्होंने 101 वनडे मैच में 2154 रन बनाए हैं और 130 विकेट लिए. T20 इंटरनेशनल की बात करें तो 124 माचो में उन्होंने 1086 रन बनाए हैं. दीप्ति शर्मा ने इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार बनाया है. वह अब क्रिकेट महिला टीम से डीएसपी के पद तक पहुंच गई हैं. इस तरह से उनका शानदार करियर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन रहा है.