100TOPNEWS

February 10, 2025

Valentine's Day Gift Ideas
INDIA

Valentine’s Day Gift Ideas: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये 6 शानदार गिफ्ट्स, हमेशा रखेगी याद

Valentine’s Day Gift Ideas: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर आप अपने पार्टनर को तरह-तरह के गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं. अगर आपके बीच में लंबे समय से अनबन हो रही है और रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आइडिया जरूर काम आएगा. अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा गिफ्ट ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम होता है. आपको इस आर्टिकल में वैलेंटाइन (Valentine’s Day Gift Ideas) गिफ्ट के कई सारे आइडिया मिल जाएंगे. इन सभी गिफ्ट्स में रोमांटिक क्लासी पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मिलेंगे. आपके पार्टनर को इस तरह की गिफ्ट स्पेशल फील कराएंगे. गिफ्ट करने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे. आईशैडो स्टिक (Valentine’s Day Gift Ideas)   अगर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो आईशैडो स्टिक दे सकते हैं. महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. आईशैडो एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. लिप टिंट   महिलाओं को लिपस्टिक बहुत पसंद होती है ऐसे में आपको लिप टिंट वाले ऑप्शन को ट्राई करना चाहिए. यह नों स्टिकी फार्मूले से भरा होता है जो लोंग लास्टिंग होता है. यह महिलाओं के डेली लुक को परफेक्ट बना देता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर यह गिफ्ट महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है.      View this post on Instagram            A post shared by MARS Cosmetics (@reachedmars) लाइनर   रिकोड शीश स्केच पेन लाइनर आपकी पार्टनर को बहुत पसंद आएगा. विंग लाइन महिलाओं के लोगों को परफेक्ट बना देती है. यह स्मज प्रूफ का वाटरप्रूफ होता है. इस तरह का आईलाइनर बहुत छोटा और पोर्टेबल भी होता है. ऑल इन वन   मेकअप किट महिलाओं को बहुत पसंद आता है. आपको बजट फ्रेंडली साइज वाला मेकअप किट अपनी पार्टनर को गिफ्ट करना चाहिए. टच अप के लिए मेकअप किट बहुत ही अच्छा होता है. इस मेकअप पैकेट से आपको सॉफ्ट और बोल्ड लुक भी मिलता है. परफ्यूम गिफ्ट   महिलाओं को परफ्यूम बहुत पसंद आता है वैलेंटाइन डे के मौके पर यह गिफ्ट कर सकते हैं. फ्रेगरेंस में मिडनाइट टीज, गर्ल पॉवर, वनीला रश, मिस गॉर्जियस जैसे फ्रेगरेंस लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं. इस तरह के परफ्यूम को ज्यादातर नहीं लाइंस इस्तेमाल करना पसंद करती है. एसेंशियल ऑयल आप अपनी पार्टनर को एसेंशियल ऑयल गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें कोई प्रॉपर्टीज होती है जो हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट मानी जाती है. इस तरह से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है. इसके अलावा आप चाहे तो पार्टनर को पेंडेंट भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें – Mahashivratri 2025: इस साल किस डेट को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि ? जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Mahashivratri 2025
ASTRO

Mahashivratri 2025: इस साल किस डेट को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि ? जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि(Mahashivratri) का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत रख रही है तो आपको इसकी तिथि और मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए. हर साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती है. ऐसे में स्टोरी में आपको सही तिथि के बारे में पता चलेगा. कब है महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025)   हिंदू पंचांग के अनुसार देखा जाए तो महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ रही है. बुधवार के दिन 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 पर शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. महाशिवरात्रि की पूजा 27 फरवरी सुबह 8:54 मिनट पर भी है. महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को ही रखा जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त   महाशिवरात्रि के दिन पूजा पाठ करने वाले हैं तो शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन निशिता कल में पूजा करने का विशेष महत्व होता है. 26 फरवरी के दिन रात में 12:09 पर पूजा की शुरुआत हो जाती है. महाशिवरात्रि के दिन क्या होता है ?   महाशिवरात्रि के दिन जातकों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भोलेनाथ मनोकामना पूर्ति करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन शिवालय से शिव की बारात निकाली जाती है. इसके बाद भोलेनाथ की पूजा की जाती है और उनकी मूर्ति को स्थापित किया जाता है. इन चीजों का करें अर्पण   महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान महापुररोहितों के अनुसार बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. इस दिन आपको शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से भोग लगाना चाहिए. इन सभी चीजों का अर्पण करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा आपको गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा भी शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. यह भी पढ़ें – Naga Sadhu Lifestyle: अचानक से महाकुंभ में कैसे नजर आते हैं नागा साधु, मेले के बाद हो जाते हैं गायब

Manipur CM N. Biren Singh Resignation
POLITICS

Manipur CM N. Biren Singh Resignation: मणिपुर सीएम ने क्यों दिया इस्तीफा, थमने का नाम नहीं ले रहा हिंसा

Manipur CM N. Biren Singh Resignation: पिछले काफी समय से मणिपुर(Manipur) की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि यहां पर कई हिंसक वारदातें देखने को मिल रही है. ऐसे में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह(N. Biren Singh) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. 20 महीने से मणिपुर की स्थिति सही नहीं है यहां पर हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. इन सभी वारदातों के बाद अब रविवार 9 फरवरी को सीएम ने भी इस्तीफा(Manipur CM N. Biren Singh Resignation) दे दिया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समाज के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. ऐसे में सीएम के इस्तीफा की मांग भी की जा रही थी. मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया था उनका कहना था कि राज्य में शांति कायम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 9 फरवरी को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. क्यों भड़की थी हिंसा (Manipur CM N. Biren Singh Resignation)   मणिपुर में दो समुदाय के बीच में एसटी कैटेगरी को लेकर खुद को श्रेणी में शामिल करने की मांग चल रही थी. मैतेई समुदाय की इस मांग का विरोध कुकी समुदाय लंबे समय से कर रहा था. इस मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था और यह आदिवासी समूहों ने राज्य में अशांति फैला दी. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के चुराचांदपुर दौरे से पहले ही विरोध किया गया था. इसी बीच मणिपुर में हिंसक वारदात शुरू हो गई थी. #WATCH | Moment when women supporting Manipur CM Biren Singh tore up his resignation letter pic.twitter.com/dB8IjWNmya — ANI (@ANI) June 30, 2023 कब कब हुई थी घटना 7 नवंबर 2022 को मणिपुर में 1970 और 1980 में एक आदेश पारित किया गया था. ऐसे में चुराचंदपुर और खौपुर संरक्षित वन गांव से बाहर कर दिया गया था.इसके बाद फरवरी 2023 में जिले में वनवासियों को अतिक्रमणकारियों घोषित करते हुए बेदखल का अभियान चलाया गया था. मार्च 2023 में मणिपुर कैबिनेट उग्रवादी समूह के साथ ऑपरेशन निलंबन समझौते से हटाने का फैसला लिया गया था. 10 मार्च 2023 में मणिपुर सरकार कुकी नेशनल आर्मी जूनियर रिवॉल्यूशनरी फ्रंट के साथ ऑपरेशन को लेकर पीछे हट गई थी.20 अप्रैल 2023 को मणिपुर हाई कोर्ट के एक जज ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का विचार किया था.इसके बाद 28 अप्रैल 2023 को मणिपुर के ज्यादातर जिलों में 144 लागू किया गया था और इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था. इस बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी गैस के गोले भी फेंके गए थे. मई 2023 में जातीय हिंसा भड़क गई थी. ऐसे में दंगा हत्या सामूहिक बलात्कार जैसे घटनाएं हुई थी.3 मई 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच में हिंसा भड़क गई थी और कई लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 4 मई 2023 को मणिपुर सरकार ने हिंसा भड़काने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था. जुलाई 2023 में हमले का एक वीडियो सामने आया था जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. इस वीडियो में कुकी समुदायों की महिलाओं को नग्न अवस्था में करके मैतेई समुदाय ने परेड कराया था.20 जुलाई 2023 में मणिपुर में मुख्यमंत्री ने इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी थी ताकि हिंसा जन्म ना ले. इसके बाद 29 जुलाई 2023 को कुकी महिलाओं को नग्न अवस्था में करके घुमाया गया था. इसके बाद अगस्त 2023 में दोनों समुदायों के बीच शांति समझौता किया गया था. इसके बाद 7 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से संज्ञान लिया गया और एक समिति का गठन किया गया.7 सितंबर 2023 को दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई थी. 5 अक्टूबर 2023 को ह्यूमन राइट्स अलर्ट के दौरान तोड़फोड़ की गई थी. फिर 11 नवंबर 2023 को हथियारबंद लोगों ने रिलीफ कैंप पर हमला किया था जिसके बाद हड़कंप मच गया था. 17 सितंबर 2024 को गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात को देखते हुए दोनों समुदायों के बीच बातचीत को जरूरी समझा था. 31 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री ने जातीय हिंसा को लेकर राज्य के लोगों से माफी मांगी थी.जनवरी 2025 में मणिपुर के सीएम वीरेन सिंह ने नागा नेताओं से संकट को हल करने की मदद की अपील की है. इसके अलावा 17 जनवरी 2025 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुकी परिषद के सदस्यों से यह भी कहा कि संघर्ष ग्रस्त मणिपुर में हिंसा को खत्म करने की जरूरत है.8 फरवरी 2025 को मणिपुर के मुख्यमंत्री ने यह कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद 9 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Scroll to Top