UK Election Rishi Sunak 2.0 : ब्रिटेन में आज यानी 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान जारी है. ब्रिटेन के इस चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्ष की लेबर पार्टी के बीच जबरदस्त टक्कर होने के अनुमान हैं. चुनाव से पहले हुए सर्वे में बताया गया है कि लेबर पार्टी को बहुमत मिल सकता है. लेबर पार्टी के नेतृत्व कि जिम्मेदारी स्टार्मर के हाथों में है. ऋषि सुनक लेबर पार्टी को मतदान न करने की अपील कर रहे हैं. ऋषि सुनक का कहना है, लेबर पार्टी टैक्स बढ़ाने का कार्य करेगी. ऋषि सुनक ब्रिटेन के अंदर बढ़ती महंगाई को रोकने का दावा करते हुए अपनी सरकार की एक बड़ी सफलता मान रहे हैं. माना जा रहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के लिए यह चुनाव आसान नहीं रहने वाला है. उन पर पिछले चुनाव में किए गए कई वादों को पूरा न किए जाने का आरोप है.
ओपिनियन पोल में कौन बन रहा है यूके का प्रधानमंत्री
साल 2020 में लेबर पार्टी ज्वाइन करने वाले कीर स्टार्मर को लेकर हुए सर्वे में कहा जा रहा है कि वह ऋषि सुनक को चुनाव में हराकर अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. लेकिन इसके पहले लगातार चार चुनाव में लेबर पार्टी हार का सामना कर चुकी है. आपको बता दें ब्रिटेन में इस चुनाव के लिए मतदान 4 जुलाई को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक जारी रहेगा. इस बार के चुनाव में आप्रवासन एक बड़ा मुद्दा है. लेबर पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी दोनों के लिए एक बड़ी मुश्किल यह कि दूसरे देशों से चोरी से आ रहे अवैध लोगों को कैसे रोकती है.
कैसा होता है यूके में चुनाव
भारत और ब्रिटेन के चुनाव में काफी हद तक समानता है. मतदान करने की न्यूनतम 18 वर्ष की गई है. नागरिक अपने मतदान के जरिए सांसद का चुनाव करते हैं. इस बार का मतदान कुल 650 सीटों के लिए हो रहा है. वहीं सर्वे के मुताबिक लेबर पार्टी को 425 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि ऋषि सुनक की पार्टी को 108 सीट मिलने का अनुमान है.