UK Election 2024 : ब्रिटेन में हुए आम चुनाव (UK Election 2024) में एक तरफ जहां भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की हार से भारतीयों के दिल में थोड़ी मायूसी तो जरुर हो रही है लेकिन दूसरी तरफ इस बार भारतीयों का दबदबा जरुर बढ़ा है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में ब्रिटेन में जीते ऐसे सांसदों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिनकी मूल जड़े भारत से जुडी हुई हैं. लेबर पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कनिष्क नारायण उनमें से एक हैं जो भारत में पैदा हुए, जिनके माता-पिता दोनों भारतीय हैं. कनिष्क नारायण का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा भी यहीं से ही प्राप्त की थी.
बिहार के लाल की जीत पर है मुजफ्फरपुर में ख़ुशी का माहौल
लगभग डेढ़ दशक के बाद ब्रिटेन की हुकूमत में लेबर पार्टी का आगमन हुआ है. कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बन गये हैं. लेबर पार्टी के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के 33 वर्षीय कनिष्क नारायण ने भी शानदार जीत दर्ज की है. जिसको लेकर उनके पैतृक निवास में माहौल खुशनुमा हो गया है. इस ख़ुशी के अवसर पर मुजफ्फरपुर में स्थित श्री कृष्ण विधि महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार जो कनिष्क के चाचा हैं, उन्होंने कहा है कि हमारे परिसर, हमारे गाँव में ख़ुशी का माहौल है. लोगों ने यहाँ कनिष्क के बचपन को देखा है. कनिष्क के पिता का नाम संतोष और माता का नाम चेतना है. दोनों ही पेशे से वकील हैं. कनिष्क की 12 साल की उम्र में दोनों कार्डिफ चले गये थे. कनिष्क नारायण ने ब्रिटेन की सिविल सेवा से अपने करियर की शुरुआत करी थी. राजनीति में दिलचस्पी होने के चलते उन्होंने सिविल सेवा को छोड़कर लेबर पार्टी में शामिल हो गये. भतीजे की इस शानदार जीत पर उनके चाचा ने कहा है कि हम हमारे लिए भारत के बाहर ब्रिटेन दूसरा घर जैसा है और मैंने भी अपनी शिक्षा के समय 4 साल वहीं बिताए हैं.