Kamala Harris vs Donald Trump : इस साल नवम्बर महीने में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इस चुनाव में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जबरजस्त मुकाबला होने के अनुमान लगायें जा रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के प्रमुख्य उम्मीदवार जो बाइडेन हैं और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप हैं. डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कहा जा रहा है, वह इस चुनाव को जीतने में बाइडेन से मजबूत स्थति में हैं. लेकिन इस बीच कमला हैरिस के नाम ने रिपब्लिकन पार्टी की चिंताओं में इजाफा करना शुरू कर दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता बाइडेन के कमजोर होने के चलते, हैरिस को समर्थन देने की बात कह रहे हैं.
बाइडेन राष्ट्रपति बनने की दौड़ में बने हुए
शीर्ष डेमोक्रेट्स नेता का कहना है कि यदि बाइडेन को बढ़ते दबाव के चलते पीछे हटना पड़ता है तो 2024 के चुनाव में मौजूदा उपप्रधानमंत्री कमला हैरिस मुख्य उम्मीदवार के रूप में ट्रंप के सामने चुनावी मैदान में उतरेंगी. लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि बाइडेन राष्ट्रपति बनने की दौड़ में बने हुए हैं. इस बीच बाइडेन भी स्वीकार कर चुके हैं कि पिछले हफ्ते हुई ट्रंप के सामने डिबेट में कमजोर हो गये थे. इस बार होने वाले चुनाव में अगर कमला हैरिस प्रमुख उम्मीदवार के रूप आती हैं और चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगीं.
हैरिस को लेकर क्या कहतें हैं सर्वेक्षण
हाल ही में हुए सर्वेक्षणों के मुताबिक हैरिस ट्रम्प के सामने बिडेन से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.इसी महीने 2 जुलाई को CNN की पोल में बताया गया कि ट्रम्प बाइडेन से 6 प्रतिशत ज्यादा वोट अर्जित कर सकते हैं. ट्रंप को 49 % और बिडेन को 43 % वोट मिलने के अनुमान है. वहीं हैरिस और ट्रंप के बीच यह वोटों का मार्जिन केवल 2% का बताया जा रहा है. हैरिस को 45% और ट्रंप को 47% वोट मिलने का अनुमान है. बाइडेन की पार्टी के नेता बाइडेन के पीछे हटने की परिस्थिति में उनकी जगह पार्टी के अन्दर कमला हैरिस को सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं.