Emergency Landing : 4 जुलाई को मोरक्को से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एक विमान को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा. इस विमान में लगभग 200 यात्री सवार थें. उड़ान भरते ही विमान के अन्दर सामूहिक झगड़ा शुरू हो गया जिससे विमान को कुछ ही मिनट के बाद लैंड करना पड़ा. यह घटना तब शुरू हुई जब एक 20 वर्षीय युवक ने एक महिला से सीट छोड़ने का दबाव बनाने लगा. महिला अपनी बेटी के साथ विंडो सीट पर बैठी थी. युवक भी विंडो सीट पर बैठना चाहता था. महिला ने सीट बदलने से इनकार कर दिया. जिससे युवक महिला पर दबाव बनाने लगा. कुछ समय तक विमान के पायलट इस घटना से अनजान थे. विमान जब उचाई पर पहुंच गया था तो महिला का पति भी उसके बचाव में आया. जिससे दोनों एक दूसरे के ऊपर हाथापाई पर उतर गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में और भी परिवार के सदस्य शामिल हो गए जिससे विमान के अन्दर का माहौल बिगड़ गया. पीछे सीट पर बैठी महिला के बच्चें इस झगड़ें को देखकर जोर जोर से रोने लगे जिससे वह तनाव में आ गई. और उसे पैनिक अटैक आने लगा. विमान को उड़ें मात्र 36 मिनट का समय गुजरा था कि अन्दर की स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि विमान को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा.
एक युवक की पसंदीदा सीट की मांग से यात्रियों के 24 घंटे हुए ख़राब
आपातकालीन लैंडिंग की वजह से विमान 2 घंटे लेट हो गई. इस बीच एक यात्री की तबियत ख़राब हो गई. डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया. डॉक्टरों के मुताबिक वह यात्री विमान से यात्रा करने में सक्षम नहीं था और उसे विमान से उतरने की सलाह दी गई. लेकिन यात्री विमान से उतरने पर राजी नहीं हुआ. यात्री को उतारने के लिए पुलिस को आना पड़ा. इन सबकी की वजह से विमान बहुत लेट हो गई. यात्रियों को ठहरने के लिए एक होटल बुक किया गया और सुबह दूसरी विमान से उनके गंतव्य तक पहुँचाने पर सहमती बनी. लेकिन दुर्भाग्यवश सुबह की फ्लाइट भी कैंसिल हो गई और यात्रियों को शाम तक प्रतीक्षा करना पड़ा.