Space Station : इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके सहयोगी विल्मोर को एक महीने गुजर चुकें है. लेकिन अभी भी उनकों प्रथ्वी पर लाने के लिए नासा प्रयास कर रहा है. बुधवार को अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि स्टारलाइनर उन्हें जल्द ही घर लायेगा. सुनीता और विल्मोर दोनों पिछले महीने 5 जून को अन्तरिक्ष के लिए रवाना हुए थे और एक दिन के बाद अपने मिशन पर पहुंच गए थे. अन्तरिक्ष में उनका यह शोध मिशन एक सप्ताह के लिए था. थ्रस्टर में आई तकनीकी खामिया और हीलियम लीक के कारण एक महीने बीत जाने के बाद उनकी वापसी संभव नहीं हो पा रही है. थ्रस्टर में आई खराबी की वजह अधिक गर्म होने को माना जा रहा है. थ्रस्टर को ठीक करने के लिए नासा और बोइंग के वैज्ञानिक अपनी पूरी क्षमता के साथ जुटे हुए हैं.
कब होगी सुनीता और विम्लोर की घर वापसी
इन दोनों जोड़ी का घर वापस आने को लेकर आत्मविश्वास बहुत मजबूत दिख रहा है. स्पेस स्टेशन से लाइव प्रेस कॉल के दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा कि हमें अन्तरिक्षयान जरुर वापस जमीन पर लायेगा. वहीं विम्लोर भी घर लौटने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि हम रिसर्च और परीक्षण करने वाले लोग हैं, विफलता हमारे लिए मायने नहीं रखती.
स्टारलाइनर के Space कैप्सूल से अमेरिकी नौ सेना
नासा इनकी घरवापसी को लेकर कोई निश्चित तारीख का ऐलान तो नहीं किया लेकिन नासा ने कहा है, जुलाई के अंत तक वापसी हो जाएगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विल्यम्स ने बताया कि इस अवसर का वह खूब आनंद ले रही हैं. विलियम्स ने अन्तरिक्ष स्टेशन में स्टारलाइनर को सबसे सुरक्षित जगह बताया है. 5 जून को एक निजी कम्पनी स्टारलाइनर के स्पेश कैप्सूल से अमेरिकी नौ सेना के पूर्व टेस्ट पायलट सुनीता विलियम्स और विम्लोर रवाना हुए थे. इनको एक सप्ताह में अपने मिशन को समाप्त करके वापस लौटना था लेकिन स्पेस कैप्सूल में आई तकनीकी ख़राब के चलते नहीं लौट पायें हैं.