Pakistan news : पाकिस्तान (Pakistan) में पर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के लिए मुश्किलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पार्टी अंतर पार्टी चुनाव कराये जाने की वजह से संकट में है. 9 जून 2022 को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने अपने अंतर पार्टी चुनाव का आयोजन किया था लेकिन नवंबर 2023 में इस चुनाव को पाकिस्तान चुनाव आयोग निरस्त करके अमान्य घोषित कर दिया था. 23 जुलाई को दोबारा से पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) इसकी जांच करने की घोषणा किया है. इसी साल मई से दो बार यह मामला स्थागित किया जा चुका है. इस पूरे मामले की जांच करके फैसले करने की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को सौंपी गई है. सिकंदर सुल्तान की पांच सदस्यीय टीम इस मामले का फैसला करेगी.
जून 2022 से शुरू हुआ है यह पूरा विवाद
पाकिस्तानी न्यूज़ एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के आन्तरिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर यह विवाद 9 जून 2022 को प्रारंभ हुआ था. इसी समय पीटीआई के अन्दर अंतर -पार्टी चुनाव का आयोजन हुआ था. लेकिन नवम्बर 2023 में पाकिस्तान चुनाव आयोग के द्वारा इस चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था. इमरान खान की पार्टी का चुनाव चिन्ह भी संकट में है.
चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बहुत ही महत्व रखता है. पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का चुनावी चिन्ह क्रिकेट बैट है. इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रह चुकें हैं, उनके कार्यकाल के दौरान उनकी खूब सराहना हुई थी. अपने शानदार खेल की वजह से पुरी दुनिया में प्रसिद्ध थें.
अब पीटीआई के चुनाव चिन्ह बैट को भी वापस लेने की बात कही जा रही है. पाकिस्तान चुनाव आयुक्त ने पीटीआई को निर्देश दिया है कि यदि पार्टी अपने चुनाव चिन्ह को बरकरार रखना चाहती है तो 20 दिनों के अन्दर ही निश्चित रूप से नए चुनाव का आयोजन किया जाना चाहिए.