Israel Attack Gaza : इजराइल की ओर से गाजा (Israel Hamas War) पर हमलों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. रविवार की सुबह इजराइल ने गाजा पर एक घातक हमला किया है. जिसमें 17 फिलिस्तीनी मारे गए, साथ ही लगभग 50 लोग के घायल होने की पुष्टि की गई है.
इजराइल पहले ही लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने के आदेश दिया था. शनिवार को हुए एक अन्य हमलें में लगभग 90 फिलिस्तीनियों ने अपनी जाने गवां दी थी. मौतों के लिहाज से यह हमला पिछले कुछ हफ़्तों का सबसे बड़ा हमला था. इस हमले के जरिये इजराइल हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को टारगेट किया था. इजराइल को इस हमलें में सफलता मिली की नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.
प्रधानमंत्री नेतान्याहू के मुताबिक हमास के खात्में तक इजराइल की ओर से हमला जारी रहेगा. इजराइल की ओर से हुए अबतक के हमलों में फिलिस्तीन में 38000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकीं हैं.
इजराइल नए सिरे से कर रहा है हमलें
हवाई रास्तों के जरिये पर्चे गिराकर गाजा सिटी को खाली करने के आदेश के बाद से इजराइल गाजा में नए सिरे से हमला करना शुरू कर दिया है. गाजा सिटी एक खतरनाक युद्ध स्थल बन गया है. इन हमलों को लेकर हमास के अधिकारियों का कहना है कि इजराइल योजना बध्य तरीके से नरसंहार कर रहा है. इजराइल विस्थापितों को भी नहीं छोड़ रहा है. उनके ऊपर भी हमलें कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका ने हमलों को लेकर जताया दुःख
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका ने गाजा में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, यह युद्ध विनाशकारी घटनाओं में शामिल हो गया है. संघर्ष में हो रही आम नागरिको की मौत पर दुजरिका ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने आगे कहा कि हमास और इजराइल के बीच का संघर्ष विनाशकारी घटना बन चुकी है. गाजा में बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो रहा है.