100TOPNEWS

Kenya Serial Killer : सनकी सीरियल किलर ने पत्नी समेत 42 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

Kenya Serial Killer

Kenya Serial Killer : केन्या में 42 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2022 से 11 जुलाई 2024 तक अपनी पत्नी समेत कुल 42 महिलाओं की हत्या कर चुका है. इसके टारगेट में सिर्फ महिलाएं ही होती हैं. 33 वर्षीय संदिग्ध आरोपी की पहचान कोलिन्स जुमैसी खलुशा नाम से की गई है. आरोपी ने काबूल किया है कि वह हत्याएं करके शरीर के टुकड़ों को आसपास के ढेर में फेक देता था. आरोपी की गिरफ़्तारी सुबह 3 बजे हुई थी. वह नैरोबी में यूरो फुटबॉल फाइनल मैच देखने गया था.

क़त्ल करना बन गई आदत

आपराधिक जांच निदेशालय के प्रमुख मोहम्मद अमीन ने बताया है कि डंपिंग साइट पर तलाशी के दौरान 9 शव बरामद किये गयें है. सभी शव के कई टुकडें थे, जो सड़ चुके थें. कुछ शव को तो बोटी बोटी काटकर उसे बोरे में भरकर फेक दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसके बाद वह अकेला रह गया और अलग अलग महिलाओं को बहला फुसला कर घर लाता और उनकी हत्या कर देता. हत्या करने में उसे मजा आने लगा था और क़त्ल करना उसकी आदत बन गई थी. आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस को एक चाकू, 12 नॉयलॉन की बोर‍ियां, 2 रबर के दस्‍ताने, एक हार्ड ड्राइव और आठ स्‍मार्टफोन प्राप्त हुए हैं.

क्यों करता था क़त्ल क्या थी वजह

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जब जोसफिन मुलोंगो ओविनो नाम की महिला की हत्या की तो उसका मोबाइल पुलिस को प्राप्त हो गया. मोबाइल के डेटा का विश्लेषण करने पर पता चला कि उसकी हत्या के पहले उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी ने इतनी हयाएं पैसे के लिए किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top