BCCI : आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेटर तम्बाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार करते दिखाई नहीं देंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर तुरंत रोक लगाने की अपील की है। वही सूत्रों की माने तो BCCI जल्द ही इस पर बड़ा फैसला ले सकता है।
दरअसल, आईसीएमआर और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की स्टडी में पता चला है कि धुंआ रहित तंबाकू (SLT) ब्रांडों के सभी सरोगेट विज्ञापनों में से 41 प्रतिशत से अधिक अकेले 2023 के क्रिकेट वर्ल्डकप के 17 मैचों के दौरान दिखाए गए। यूथ ऐसे विज्ञापन देखकर तंबाकू और गुटखे की ओर अट्रैक्ट होते हैं। इसे देखने के बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DG Health) ने बीसीसीआई (BCCI) को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब का विज्ञापन करने से रोका जाए। साथ ही स्टेडियमों में तंबाकू का विज्ञापन बिल्कुल ना किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस बारे में पहले से विचार कर रहा है और जल्द इस पर आदेश भी जारी किया जा सकता है।
भारत में क्रिकेट मैचों के दौरान, स्टेडियमों में अक्सर तंबाकू उत्पादों के लिए Surrogate Advertisements लगाए जाते हैं। ये विज्ञापन सीधे तंबाकू उत्पादों को नहीं दिखाते, बल्कि उनका प्रचार बाकी उत्पादों के जरिए से किया जाता है, जिनका तंबाकू उत्पादों से कनेक्शन जुड़ा होता है।
तंबाकू-शराब एड पर रोक लगाने के लिए BCCI से सरकार का आग्रह
दरअसल, डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय खिलाडी और क्रिकेट प्रेमियों को देखते हुए क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए नीतियां,रूपरेखा तथा दिशानिर्देश बनाने का काम सौंपा गया है और IPL जैसे क्रिकेट आयोजनों के दौरान कुछ जाने-माने क्रिकेटरों और मशहूर अभिनेताओं को तंबाकू या शराब से जुड़े विज्ञापन करते हुए देखना निराशाजनक हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तंबाकू या शराब से जुड़े एड को करने से रोक लगाने के लिए एक सकारात्मक कदम उठा सकता है।
इसके अलावा उनसे अनुरोध किया जाता है कि बीसीसीआई के खेल आयोजनों जैसे आईपीएल में बाकी हस्तियों द्वारा इस तरह के छुपे विज्ञापनों की अनुमति न दी जाए। मुझे उम्मीद है कि आप इस बात की सराहना करेंगे कि इन एड में शामिल हस्तियों को न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में लाखों युवा रोल मॉडल के रूप में देखते हैं।
BCCI को हो सकता है इससे करोड़ों का नुकसान
बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।इसकी कमाई कई हजारों-करोड़ों में है।विश्व क्रिकेट की सबसे टी20 लीग,आईपीएल से बीसीसीआई तगड़ी कमाई करती है।वहीं टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण से, उसके लिए किट बनाने वाली डील से और अलग-अलग स्पॉन्सर्स के जरिए BCCI प्रत्येक वर्ष जमकर पैसा कमाती है। इसके अलावा ICC के रेवेन्यू पूल से भी BCCI को ही सबसे ज्यादा रकम मिलती है। यानी सिर्फ पैसा ही पैसा।लेकिन भारतीय बोर्ड की इस कमाई का एक हिस्सा उससे छिन सकता है और उसे करोड़ों का नुकसान हो सकता है यदि भारतीय क्रिकेटरों पर तंबाकू उत्पादों या शराब का प्रचार प्रसार करने पर रोक लगेगी तो।