Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज बुधवार को भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का अभियान समाप्त हो गया। भारत को जर्मनी के हाथों 1-3 से हार मिली है।इसके साथ ही भारतीय तिकड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई है।भारतीय टीम के पास एक अच्छा मौका था कि वो सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर सकें लेकिन वो जर्मनी से मिली हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 से भी बाहर हो गईं हैं।
वहीं, विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से रौंदा।
उन्होंने एक गोल्ड या सिल्वर मेडल फिक्स कर लिया है। इसके साथ ही साथ विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
वहीं,आज यानी की बुधवार 7 अगस्त को 12वें दिन भारत की झोली में कुल 4 मेडल आने की संभावना है।गोल्ड मेडल के लिए सभी की आश विनेश फोगाट से है।कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में,मैराथन रेस विश्व मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल आ सकता है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी।3000 मीटर की स्टीपलचेज में अविनाश साबले हैं।
टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने किया निराश
टेबल टेनिस में भारतीय मिक्स्ड टीम को हार का सामना कर पड़ा।शानदार संघर्ष के बाद भी भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी जर्मनी के खिलाफ पहला मैच जीतने में असफल रहीं।चौथे गेम में युआन वान और शान शियाओना ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 11-6 से जीत हासिल की।वही क्वार्टर फाइनल का पहला मैच जर्मनी ने 3-1 के स्कोर से जीत लिया है।उनके बाद उतरीं मनिका बत्रा को भी हार का सामना करना पड़ा।
मनिका और सृजा को मिली हार
पैडलर मनिका बत्रा जर्मनी की एनेट कॉफमैन के खिलाफ अपना सिंगल्स मैच भी हार गईं हैं।मैच नंबर 2 के पहले गेम में शानदार 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद बत्रा इसका फायदा उठाने में विफल रहीं और बाकी तीनों गेम में हार गईं हैं।क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का स्कोर 0-2 हो गया है। इसके बाद तीसरे मैच में अर्चना गिरीश कामथ ने भारत को गेम में वापसी कराई।उन्होंने जियाओना शान को 3-1 से हरा दिया।चौथे मैच में सृजा अकुला कोई कमाल नहीं कर पाईं और एनेट कूफमैन के खिलाफ 0-3 से हार गईं।इस तरह भारत मुकाबले में 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाया और बाहर हो गया।