The Sabarmati Report Tax Free: सिनेमाघरों में चल रही सभी फिल्मों को टक्कर दे रही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का क्रेज सभी लोगो में बढ़ता जा रहा है. लोग जानना चाहते है साल 2002 में ऐसा क्या हुआ था जो सभी के दिमाग में छाप और कई सारे सवाल छोड़ दिया. इस फिल्म को देखने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सिनेमाघर पहुंचे और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया.
दरअसल इस फिल्म को साल 2002 में हुए साबरमती ट्रैन हादसा पर बनाया गया है. जिसमे दर्जनों हिन्दुओं की जान आग में जलने के कारण हुई थी. लेकिन आज तक पता नहीं चल पाया कि उस ट्रैन में आखिर आग कैसे लगी. इन सवालों के जवाब पाने के लिए आपको भी यह फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखनी होगी.
15 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दी है तब से अब तक इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई पूरी कर ली है. इस फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey ) 19 नवंबर को खुद सीएम योगी से मिलने लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर जा पहुचें थे. उन्होंने वहां सीएम योगी से मुलाक़ात की जिसका पोस्ट उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था.
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/RHWiseki1R
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2024
सीएम योगी के साथ पहुचें डिप्टी सीएम
19 नवंबर के मुलाकात के बाद आज 21 नवंबर को खुद सीएम योगी लखनऊ के एक सिनेमाघर में यह फिल्म देखने पहुचें. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य नेता भई मौजूद थे. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने पुरे उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे सभी लोग यह फिल्म देखे और जागरूक हों.
बता दें, यूपी से पहले मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(Mohan Yadav) ने विक्रांत मैसी से मुलाकात की और उन्ही के साथ यह फिल्म देखी, जिसके बाद टैक्स फ्री का कदम उठाया. उन्होंने टैक्स फ्री करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगो को इस बारे में बताया और लोगो से आग्रह किया की बी वह इस फिल्म को जरूर देखें.