100TOPNEWS

China Gold Reserves : चाइना में मिला सोने का विशाल भंडार, कीमत इतनी की सुनकर हो जायेगें हैरान

China Gold Reserves
China Gold Reserves :मौजूदा समय में चाइना दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.वल्ड्र गोल्ड काउंसिल के अनुसार साल 2023 में सोने के उत्पादन में चाइना का योगदान 10 फीसदी है.चाइना इस समय संसार का सबसे बड़ा सोना का उत्पादक देश है.अब चीन को सोने और भी बड़ा खजाना मिल गया है. चाइना के हुनान राज्य में 82.8 बिलियन डॉलर सोने का इतना बड़ा भंडार मिला है जिसकी भारतीय रुपये में कीमत करीब 7 लाख करोड़ रुपये के आस पास आकी गई है.हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी ने पिंगजियांग काउंटी में 40 से ज्यादा से सोने के अयस्क की शिराएं की पहचान की है जिसमें 300.2 टन सोना होने का अनुमान लगाया गया है.

 

चाइना को मिला एक हजार टन गोल्ड का विशाल भंडार

 

एक न्यूज एजेंसी ने चीन बताया कि चीन को हुनान प्रोविंस के मध्य में 82.9 बिलियन डॉलर जो 600 बिलियन चीनी करेंसी युआन के बराबर है उतने वैल्यू के बराबर गोल्ड का विशाल भंडार मिला है. हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी ने पिंगजियांग काउंटी में 2,000 मीटर से अधिक की गहराई में 40 से ज्यादा से गोल्ड अयस्क शिराएं को पता लगाया है जिसमें 300.2 टन गोल्ड रिसोर्सेज और 138 ग्राम प्रति मीट्रिक टन का उच्चतम ग्रेड पाया गया है.चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार समूह ने अनुमान लगाया कि 3,000 मीटर से अधिक की गहराई पर 1,000 टन से अधिक गोल्ड का भंडार मिलने की संभावना है.

चीन है सोने का सबसे बड़ा उत्पादक

 

आपको बता दें, चीन पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उत्पादन देश है.वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक साल 2023 में ग्लोबल गोल्ड प्रोडक्शन में चीन का योगदान 10 फीसदी रहा है. इसके बावजूद चीन के सेंट्रल बैंक ने वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बाद से सबसे ज्यादा सोना खरीदा है. साल 2023 में पीपुल्स बैंक ऑफ चाईना ने गोल्ड की खरीदारी को लगभग 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सभई सेंट्रल बैंकों ने 1087 टन सोने की खरीददारी की गई जिसमें से सबसे ज्यादा खरीदारी चाइना ने की.साल 2024 के पहले तीन सप्ताह में चाइना ने 280 टन सोना की खरीददारी की गई है और इस वर्ष अनुमान है कि चाइना 850 टन सोने की खऱीदारी कर सकता है.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दो सालों में चीन ने 2800 टन सोने की खरीदारी की है.

चीन के स्वर्ण भंडार को जानें

 

2024 की दूसरी तिमाही तक चीन का स्वर्ण भंडार 2,264.32 टन था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. नवंबर 2022 से यह 314 टन की वृद्धि है, जब पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने स्वर्ण भंडार की रिपोर्टिंग फिर से शुरू की.

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top