100TOPNEWS

Hyundai Creta EV Launch: आ गई हुंडई क्रेटा को लेकर बड़ी खबर, जल्द ही चलेगी भारत की सड़कों पर

Hyundai Creta EV Launch
Hyundai Creta EV Launch: भारत में Hyundai creta EV को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. अब खबर आ रही है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा रहा है जिसकी डेट कंफर्म की गई है. हाल ही में हुंडई इंडिया(Hyundai India) के परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने एक बैठक में इसके बारे में बताया और जानकारी दी कि इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा. यहां हम आपको बताएंगे इसके खास फीचर्स के बारे में.

 

क्या कुछ होगा इंटीरियर?

 

क्रेटा ईवी में डुअल स्क्रीन डिस्प्ले और डुअल टोन इंटीरियर की सुविधा देखने को मिलेगी. साथ इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइव ऑपरेट करने की सुविधा और 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील का भी उपयोग कर सकते है.

दिल जीतेगा डिजाइन

 

इंटीरियर के साथ साथ इसके पोस्टीरियर पर भी कंपनी ने उतना ही ध्यान दिया है. इसके टेल लाइट का डिजाइन ice क्रेटा जैसा ही होगा. इसमें हेड लाइट भी DRL सेटअप वाली है. दूसरा ध्यान देने वाली बात है ट्विंक्ड फ्रंट और ब्लैंकस ऑफ ग्रिल. इसके कमाल के एयरोडायनेमिक तरह से डिजाइन किए हुए एलॉय व्हील्स जिनका आकार 17 इंच तक हो सकता है.

न कि सिर्फ डिजाइन फीचर्स भी कमाल

 

डिजाइन तो लाजवाब है ही साथ साथ इसके फीचर्स भी भूत बेहतरीन है. जिन्हें उसे कर के आपको एक अलग अनुभव महसूस होगा जो बाकी गाड़ियों से कुछ अलग होगा.

इसमें अल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी देखने के लिए मिलेंगी. साथ ही यह ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी कुछ उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) तकनीक से भी लैस हो सकती है.

बैटरी और रेंज भी होगी शानदार

 

अभी फिलहाल बैटरी और रेंज को लेकर अभी तो किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है मगर ये अंदाजा लगाया जा सकता है मॉडल को देखते हुए हैं सारे अच्छे पॉइंट्स से लेस ये कार बैटरी और रेंज भी शानदार ही देगी. फिलहाल ये कहा जा सकता है कि 400 किमी फुल चार्ज होने पर चलेगी.

कीमत पर नजर

 

अब नजर डालते है की इसकी कीमत कितनी होगी. नई ह्युंडई क्रेटा ई वी की एक्स शोरूम प्राइस 20 लाख रुपए के आस पास हो सकती है .

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top