100TOPNEWS

Market Updates: IPO लाने की तैयारी में बेलराइज इंडस्ट्रीज

Market Updates
Market Updates: जल्दी ही ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली बेलराइज इंडस्ट्रीज IPO लाने की तैयारी कर रहे है. इसी क्रम में कंपनी ने प्रारंभिक दस्तावेज नियामक सेबी के पास जमा किए है. 2,150 करोड़ जुटाने की कोशिश में कंपनी ने योजना बनाई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक और ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के हिसाब से, IPO इक्विटी शेयरों का एक नया पड़ाव है.

 

आखिर क्यों है पैसे की जरूरत

 

रिपोर्ट के मुताबिक इस नए तरीके प्री IPO का तरीका अपनाकर 430 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में है जिससे उनका इश्यू साइज कम हो जाए. जो ड्राफ्ट कंपनी ने सेबी को दिया है उसके मुताबिक वो 1,618 करोड़ का उपयोग करना चाहती है. और उसके हिसाब से कंपनी पर जून माह तक 2,463 करोड़ रुपए का कर्ज है.

ऑटोमोटिव कंपनी है बेलराइज

 

अगर हम इसके बारे में जाने तो बेलराईज एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है. जो चार पहिया, दो पहिया, तीनपहिया व व्यापार में उपयोग होने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा से जुड़े हुए रेंज प्रदान करती है. और अलग अलग तरीकों के इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को पेश करती है.

अगर इसके बाजार पर नजर डाले तो जून 2024 तक इसने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजारों में अच्छी पकड़ हासिल की है. ऑस्ट्रिया, यूके,जापान तक अपने ऑपरेशंस किए है. साथ ही कंपनी के पास बजाज,हीरो मोटोकॉर्प,रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसे कई ग्राहक उपलब्ध है. ये भी गौर करने वाली बात है कि इसने 30 जून 2024 तक आठ राज्यों में अपनी 15 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज दी है.

क्या है बुक रनिंग

 

30 जून, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए परिचालन से राजस्व 1,780.97 करोड़ रुपये और कर के बाद लाभ 71.58 करोड़ रुपये रहा।वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 24 में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 7,484.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 6,582.50 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2024 में कर के बाद लाभ 310.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 313.66 करोड़ रुपये था।एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top